WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe: दोस्तों आज के इस डिजिटल युग WhatsApp का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जाता है। Whatsapp सिर्फ एक दूसरे से बातचीत करने का साधन ही नही है बल्कि इसका इस्तेमाल कई जरूरी कामों के लिए भी किया जाता है। कई बार ऐसा भी होता है कि गलती से कोई जरूरी Whatsapp Message Delete हो जाता है और लाख कोशिशों के बाद भी हम उस मैसेज को रिकवर नही कर पाते है। अगर आप भी ऐसे ही परेशानी का सामना कर रहे है और यह जानना चाहते है कि WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज कैसे देखें?
तो आज का यह आर्टिकल का लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज हम आपको Whatsapp पर डिलीट किये हुए मैसेज देखने के ऐसे कई तरीकों के बारे में बताने वाले है। जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe के बारे में जान पाएंगे।
Table of Contents
WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe
कई बार ये आपके साथ भी हुआ होगा कि कोई आपको मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है जिससे व्हाट्सएप्प मैसेज के जगह पर आपको “This Message Was Deleted” शो होता है। इसके बाद आप चाहकर भी उस WhatsApp Message को पढ़ नही पाते है। उस समय हमें लगने लगता है कि व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे पढ़े? लेकिन क्या आपको पता है कि आप बड़ी ही आसानी से इन डिलीट किये हुए मैसेज को पढ़ सकते है।
आगे हम आपको ऐसे कई तरीकों के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप Whatsapp पर डिलीट मैसेज वापस कैसे लाये के बारे में जान पाएंगे और WhatsApp Delete Message पढ़ भी पाएंगे।
और पढ़ें:
YouTube Handle क्या है? इसके फायदे एवं Youtube Handle कैसे बनाये पूरी जानकारी
Facebook Se Video Kaise Download Kare (Mobile, PC) | फेसबुक रील्स वीडियो डाउनलोड कैसे करे
WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe App
अगर आप भी WhatsApp Delete Sms Kaise Dekhe के बारे में जानना चाहते है तो आगे हम आपको व्हाट्सएप डिलीट मैसेज कैसे देखे ऐप के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे देखते है के बारे में जान पाएंगे –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के प्लेस्टोर पर चले जाना है और Notisave लिखकर सर्च कर लेना है।
- अब इस एप को फ़ोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।
- जब भी आप Notisave App को फ़ोन में इंस्टॉल करते है तो ये आपसे कुछ जरूरी परमिशन मांगेगा जिसे आपको Allow कर देना है।
- परमिशन देने के बाद आपके व्हाट्सएप पर आने वाले सारे मैसेज की डिटेल्स यहाँ सेव हो जाता है।
- इसके बाद अब अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है तो भी आप नोटिसेव ऐप के जरिये व्हाट्सएप से डिलीट किये मैसेज को पढ़ सकते है।
- इस प्रकार आप Notisave App की मदद से व्हाट्सएप डिलीट मैसेज रिकवरी App से कर सकते है।
WhatsApp Par Delete Message Kaise Dekhe
कई बार गलती से कोई महत्वपूर्ण व्हाट्सएप मैसेज हमारे फ़ोन से डिलीट हो जाता है जिसके कारण हमें कई दिक्कतें आती है। अगर आप भी ये जानना चाहते है कि Whatsapp पर डिलीट मैसेज कैसे देखे? तो आगे हम आपको ऐसे कई तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आप WhatsApp deleted messages देख सकते है।
WhatsApp Delete Message Recovery App
ऑनलाइन आपको ऐसे कई सारे ऐप्स उपलब्ध मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप WhatsApp Delete Message App की मदद से देख सकते है, आगे हम आपको इसकी प्रोसेस के बारे में बताने वाले है –
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में प्लेस्टोर को खोल लेना है।
- अब सर्च बार में Notification History App को लिखकर सर्च कर लें।
- अब आपको इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
- इसके बाद इस एप को ओपन कर लें, इसे ओपन करने के बाद आपको Enable System Setting को Ok कर लेना है।
- अब अगर कोई भी व्हाट्सएप मैसेज आपसे गलती से डिलीट हो जाता है तो WhatsApp delete message Read App से देख और पढ़ सकते है।
WhatsApp Delete Message Recovery Without App
अगर आप व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे वापस लाये के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दें कि आप बिना किसी एप्लीकेशन के भी डिलीट किये हुए व्हाट्सएप मैसेज रिकवर कर सकते है, जिसके बारे में आगे हम आपको बताएंगे –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपना WhatsApp Uninstall कर लेना है।
- इसके बाद फिर से इसे Install कर लें।
- जब आप दोबारा से WhatsApp Install करेंगे तो आपके सामने Chat Back Up Restore का ऑप्शन आएगा, आपको इस पर क्लिक कर लेना है।
- यहाँ से आपको पिछले 7 दिन तक का Backup मिल जाता है जिससे आपका WhatsApp Chat Recover हो जाता है।
WhatsApp Backup Kaise Le (व्हाट्सएप्प बैकअप कैसे ले)
चैट बैकअप रिस्टोर करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp Chat Backup लेना पड़ता है जिसके बारे में आगे हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप WhatsApp Chat Backup ले सकते है –
- सबसे पहले अपने फ़ोन में व्हाट्सऐप्प ओपन कर लें, इसके बाद सबसे ऊपर मौजूद थ्री डॉट्स पर क्लिक करके WhatsApp Setting ओपन कर लें।
- सेटिंग में आपको कई ऑप्शन मिल जाते है जिनमें से आपको Chat के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद Chat Backup के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
- इसके बाद अपना गूगल एकाउंट सेलेक्ट कर लें और अगर आप वीडियोस भी include करना चाहते है तो Include Videos के ऑप्शन पर जाकर इसे On कर लें।
- आपको यहाँ पर Backup To Google Drive का विकल्प दिखाई देगा , जिस पर क्लिक करके आप बैक अप के लिए समय निर्धारित कर सकते है जैसे Daily, Weekly, Monthly आदि।
- अब यहाँ पर मौजूद Back Up के बटन पर क्लिक कर लें।
- इस पर क्लिक करते ही चैट बैकअप होना शुरू हो जाता है जिसमें थोड़ा समय लग सकता है।
- इस प्रकार आप WhatsApp Se Chat Backup कर सकते है।
और पढ़ें:
LAPTOP या Computer को Fast कैसे बनायें (10 तरीके) | Computer को फास्ट कैसे करे
Pinterest से Photo और Video डाउनलोड कैसे करें 2023 – Pinterest Video Downloader
Whatsapp पर डिलीट किये मैसेज को वापस कैसे लाये
बहुत बार ऐसा भी होता है कि आप व्हाट्सएप से डिलीट हुए चैट की रिकवरी तो कर लेते है लेकिन डिलीट की हुई फ़ोटो, Gif और वीडियोस जैसी अन्य मीडिया फाइल्स की रिकवरी नही कर पाते है ऐसे में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है।
लेकिन आपको घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नही है क्योंकि आगे हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप व्हाट्सएप डिलीट चैट हिस्ट्री रिकवरी के साथ ही साथ WhatsApp Se Media Files Recovery कर सकते है।
- सर्वप्रथम आपको अपने स्मार्टफोन के प्लेस्टोर पर चले जाना है और सर्च बार में WAMR Recover Deleted Message लिखकर सर्च कर लेना है।
- अब आपके सामने इस एप की डिटेल्स आ जाएगी, यहाँ से इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।
- इसके बाद ये ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको Allow कर देना है।
- इसके बाद जब भी कोई आपके WhatsApp Par Message भेजकर डिलीट करेगा, आपको इस एप के द्वारा उस मैसेज का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
- जिसके बाद आप इस एप को ओपन करके WhatsApp Se Delete किया हुआ मैसेज देख सकते है।
- आपको बता दें कि Whatsapp की ही तरह इस एप में आपको सभी डिलीट किये हुए चैट्स दिखने लग जाएंगे ।
- इस प्रकार आप व्हाट्सएप डिलीट मैसेज रिकवरी कर सकते है।
अपने फोन से व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज कैसे देखें
अगर आपके व्हाट्सऐप्प पर भी कोई व्हाट्सएप्प मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है और आपके WhatsApp पर This Message Was Deleted Show हो रहा है तो आगे हम आपको एक आसान सा ट्रिक बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आप सिर्फ अपने फोन से ही व्हाट्सएप डिलीट मैसेज देखने का तरीका जान पाएंगे –
- सबसे पहले अपने WhatsApp पर जाकर WhatsApp के Notification को On कर लें।
- डिलीट किये मैसेज को चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting के ऑप्शन पर चले जाएं।
- यहाँ पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको यहाँ पर मौजूद Notifications या Notification & Status Bar के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होता है।
- अब अगले पेज पर आपको More Settings का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।
- इसके बाद नेक्स्ट पेज पर आपको Notification History का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करके इसे On कर लेना होता है।
- अब अगर कोई आपको व्हाट्सऐप्प मैसेज भेजकर Delete For Everyone कर देता है तो भी आप उस मैसेज को देख सकते है।
- Delete Message चेक करने के लिए अपने मोबाइल की Setting में जाकर Notification History के ऑप्शन को ओपन कर लें।
- यहाँ पर आपको सारे Deleted Message दिखने लग जाएंगे।
और पढ़ें:
Snapchat क्या है और Snapchat कैसे यूज करे | स्नैपचैट कैसे चलाते है पूरी जानकारी
YouTube Shorts Video Kaise Download Kare 2022 (2 फ्री तरीके) | यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड कैसे करे
Conclusion
इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe के बारे में पूरी जानकारियाँ देने की कोशिश की है ताकि आप भी व्हाट्सएप डिलीट मैसेज कैसे देखे के बारे में अच्छे से समझ सके। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे।
WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe से संबंधित FAQ
प्रश्न 1. क्या बिना किसी एप्लीकेशन के व्हाट्सऐप्प से डिलीट किया हुआ मैसेज वापस लाया जा सकता है?
उत्तर: जी हाँ ! बिल्कुल आप अपने WhatsApp Deleted Message को वापस पा सकते है यदि आपने WhatsApp Chat का बैकअप लिया होगा।
प्रश्न 2. क्या WhatsApp के डिलीट मैसेज देखने के लिए इस्तेमाल किये जाने एप्लीकेशन के लिए कोई शुल्क भी लगता है?
उत्तर: जी नहीं ! ऑनलाइन आपको ऐसे बहुत सारे फ्री Apps मिल जाते है, जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से व्हाट्सऐप्प डिलीट मैसेज देख सकते है।