YouTube के लिए Top 10 Video Editing Apps 2023 | बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्प

5/5 - (2 votes)

YouTube के लिए Top 10 Video Editing Apps 2023: दोस्तों, आजकल लोग कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अपने इनकम सोर्स को भी बढ़ा रहे है जिनमें से एक यूट्यूब भी है। यूट्यूब का इस्तेमाल लोग मनोरंजन के साथसाथ पैसे कमाने के लिए भी करते है। 

Youtube से पैसे कमाने के लिए वीडियोस की एडिंटिंग पर भी विशेष ध्यान देना पड़ता है और आज के समय में इंटरनेट पर Mobile से Video Editing के लिए कई सारे Video Editing Apps मौजूद है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Smartphone के जरिये प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिटिंग कर सकते है। 

आज इस आर्टिकल में हम आपको YouTube के लिए Top 10 Video Editing Apps के बारे में बताने वाले है ताकि आप भी अच्छी एडिटिंग करके अपने वीडियोस को और भी अधिक बेहतरीन बना सकें। तो चलिए अब हम आपको YouTube के लिए Best Video Editing Apps के बारे में बताते है।

और पढ़ें:

Facebook Account Delete कैसे करें Permanently | फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे? 2023

YouTube के लिए Top 10 Video Editing Apps 2023

यूँ तो आपको ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे ऐप्पस मिल जाएंगे जिनमें बहुत सारे ऐप्पस की सर्विस फ्री भी होती है। आगे हम आपको ऐसे ही Top 10 Best Video Editing Apps के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियोस को एडिट करके अच्छा बना सकते है:  

1. KineMaster (काईन मास्टर)

जो लोग यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करते है उनके लिए KineMaster App पहली पसंद है क्योंकि इस एप का इस्तेमाल करना बहुत ही अधिक आसान होता है। Youtubers सबसे अधिक Kinemaster App को ही Use करते है। इस वीडियो एडिटिंग ऐप को आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते है। 

best video editing apps

इसके फ्री वर्जन में आपको कई सारे फ़ीचर्स मिल जाते है जिसका इस्तेमाल आप अपने वीडियोस पर कर सकते है। जो लोग यूट्यूब पर पहली बार अपना करियर बना रहे होते है, वे काइनमास्टर ऐप का इस्तेमाल जरूर करते है। जब आप Kinemaster के Free Version का यूज करते है तो आपको अपने वीडियो पर Watermark मिल जाता है लेकिन इसके Paid Version में आपको वीडियोस वॉटरमार्क फ्री मिलते है। 

सिर्फ इतना ही नही इसके एडवांस्ड वर्जन में आपको बहुत सारे वीडियोस एडिंटिंग टूल्स भी मिलते है। Kinemaster App पर आपको Copyright Free Images, साउंड, वीडियो इफ़ेक्ट, ओवरले, स्टिकर्स आदि भी मिल जाते है। जिसका इस्तेमाल करके आप वीडियोस को एडिट कर सकते है। यूट्यूब के लिए Kinemaster सबसे बेस्ट वीडियो एडिंटिंग ऐप्स में से एक है।

2. Power Director (पावर डायरेक्टर)

अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए किसी अच्छे video Editing App की तलाश में है तो Power Director भी मोबाइल से वीडियो एडिटिंग के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। यहां पर आपको बहुत सारे एडवांस्ड फ़ीचर्स भी मिल जाते है जिसका इस्तेमाल आपके वीडियोस को और भी बेहतरीन बनाने में कारगर होता है। 

best video editing apps

पॉवर डायरेक्टर आपको म्यूजिक, मोशन टाइटल्स, बैकग्राउंड, इफेक्ट्स, इमोजीस, ट्रांजीशनफिल्टर्स जैसे कई तरह के फ़ीचर्स देता है जो कि आपके वीडियोस को पूरी तरह से प्रोफेशनल लुक प्रदान करता है। 

Power Director पर आपको 30 से भी अधिक अलगअलग तरह के इफेक्ट्स मिल जाते है। इसके साथ ही इस एप पर आपको Chroma Key, 4 K क्वालिटी इम्पोर्टेशन, स्लो / फ़ास्ट फ़ीचर्स भी मिल जाता है।

3. VivaCut – Pro Video Editor App

इस एप का इस्तेमाल भी आप बेस्ट वीडियो एडिंटिंग के लिए कर सकते है। Viva Video में आपको फ्री और पेड दोनों ही ऑप्शन मिल जाता है। VivaCut Video Editing App में आपको Transition, स्टिकर्स, सांग्स ऐड करना, पीछे का Background Blur, वीडियो को कट और क्रॉप करना, 4k क्वालिटी के वीडियोस बनाने जैसे कई फ़ीचर्स मिल जाते है। 

best video editing apps

VivaCut App के माध्यम से आप वीडियो एडिंटिंग करके डायरेक्ट किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है। अगर आप भी अपने यूट्यूब वीडियो को और भी ज्यादा अच्छा बनाना चाहते है तो Vivia वीडियो आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है जिसका वीडियो एडिंटिंग फ़ीचर्स आपके वीडियोस को और भी अधिक आकर्षक और प्रोफेशनल बना देता है।

4. Inshot Video Editor App

Inshot video Editor App एक बहुत ही अच्छा वीडियो एडिंटिंग ऐप है जहाँ आप वीडियो के साथ ही साथ फोटोज को भी एडिट कर सकते है। इस एप पर आपको बहुत सारे फ़िल्टर और टेक्स्ट इफ़ेक्ट देखने को मिल जाते है। 

best video editing apps

इनशॉट वीडियो एडिटर ऐप पर आप अपने वीडियोस पर इमोजी भी डाल सकते है। इस एप पर आपको Pre Made Effect भी देखने को मिल जाता है जो आपके वीडियो को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है। 

5. Filmora – Video Editor & Maker

अगर आपको यूट्यूब वीडियो एडिंटिंग ऐप की तलाश है तो Filmora Go भी एक बहुत ही अच्छा विकल्प है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने YouTube Videos पर अच्छे इफेक्ट्स डाल सकते है। इस एप पर आपको फ़िल्टर, ट्रांजीशन के अलावा भी बहुत सारे फ़िल्टर मिल जाते है। 

best video editing apps

Filmora App की मदद से वीडियोस को क्रॉप, ट्रिम और रोटेट भी किया जा सकता है। इसके अलावा आप वीडियोस में Text भी डाल सकते है और वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा भी कर सकते है। 

यूट्यूब पर एक अच्छा वीडियो बनाने के लिए आपको जिन जिन बेसिक फ़ीचर्स की आवश्यकता पड़ती है वो सारे ऑप्शन आपको यहाँ पर मिल जाता है जो कि आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।     

6. Action Director

YouTube Videos Edit करने के लिए Action Director भी एक बहुत ही अच्छा विकल्प है जिसका इस्तेमाल करके आप वीडियो की क्वालिटी को बहुत ही अच्छा बना सकते है। इस एप पर आपको Inbuilt Music Library उपलब्ध मिल जाता है जहां से आप music डाउनलोड करके अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है। 

best video editing apps

इसके अलावा भी एक्शन डायरेक्टर ऐप आपको और भी बहुत सारे फ़ीचर्स प्रदान करता है जिनमें एनीमेशन, ट्रांजीशन, फिल्टर्स, एनिमेटेड स्टिकर्स, लेयर्स, फिल्टर्स आदि इसके साथ ही आप अपने वीडियो की क्वालिटी 4K करके भी डाउनलोड सकते है। 

यहाँ पर आपको Live Video Recording और एडिंटिंग का भी फ़ीचर्स मिल जाता है, जहाँ पर आप अपने वीडियो की स्पीड को कम ज्यादा भी कर सकते है।

7. Splice Video Editing App

Splice Video Editing App एक बहुत ही अच्छा वीडियो एडिंटिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल आप अपने यूट्यूब वीडियोस के लिए कर सकते है। इस एप पर आपको बहुत सारे वीडियो एडिंटिंग फ़ीचर्स मिल जाते है ताकि आप अपने वीडियोस पर फ़िल्टर, स्टिकर्स, ट्रांजीशन, टेक्स्ट्स, इफेक्ट्स आदि डाल सके। 

best video editing apps

इस एप पर भी आपको बाकी अन्य वीडियो एडिंटिंग ऐप की ही तरह बेसिक फीचर्स क्रॉप, ट्रिम, रोटेट, स्पीड कंट्रोल आदि के ऑप्शन मिल जाते है। Splice की मदद से आप अपने YouTube Videos को प्रोफेशनली बना सकते है। 

8. Adobe Premiere Rush

यह एक बहुत ही अच्छा एंड्राइड वीडियो एडिंटिंग ऐप है जहाँ आपको बहुत ही बढ़िया यूजर इंटरफ़ेस मिल जाता है। Adobe Premiere Rush App पर आपको सिर्फ फ़ोटो और क्लिप्स सेलेक्ट करना होता है इसके बाद ऑटोमेटिक ही वीडियो क्रिएट कर सकते है। 

इस एप पर आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जिसमें बहुत सारे वीडियो फॉरमेट भी सपोर्ट करते है। यूटूबर्स के लिए ये एक बहुत ही अच्छा वीडियो एडिंटिंग ऐप्प है जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से अपने वीडियो को एडिट कर सकते है और अपने चैनेल पर व्यूज बढ़ा सकते है। 

9. Adboe Premier Pro

ये एक बहुत ही एडवांस्ड एडिंटिंग सॉफ्टवेयर है। ज्यादातर इस एप का इस्तेमाल प्रोफेशनल लोग किया करते है। यह ऐप बहुत सारे वीडियो फॉरमेट को सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप एक बेहतरीन वीडियो बना सकते है। Adboe Premier Pro App की मदद से आप अपने वीडियो की क्वालिटी को बहुत ही अच्छा कर सकते है। 

इस एप पर आपको एडिंटिंग के लिए बहुत सारे फ़ीचर्स भी मिल जाते है जिसका इस्तेमाल करके आप एक अच्छा वीडियो बना सकते है। वीडियो एडिंटिंग के लिए ये ऐप बहुत ही पॉपुलर है जिसका इस्तेमाल वीडियोस को प्रोफेशनल लुक देने के लिए किया जाता है।

10. Final Cut Pro

फाइनल कट प्रो भी एक बहुत ही बेहतरीन वीडियो एडिंटिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है। Final Cut Pro App का इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब वीडियो को एकदम प्रोफेशनल लुक दे सकते है। इस वीडियो एडिंटिंग ऐप पर आपको बहुत सारे एडिंटिंग टूल्स भी मिल जाते है जिनमे ट्रांजीशन, विजुअल इफेक्ट्स, एनिमेशन आदि है। 

इसके साथ ही ये ऐप्प बहुत सारे वीडियो फॉरमेट को भी सपोर्ट देता है। अगर आप किसी अच्छे वीडियो एडिंटिंग ऐप की खोज में है तो Final Cut Pro इसके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को बहुत ही टॉप क्लास का बना सकते है।   

Conclusion

इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको YouTube के लिए Top 10 Video Editing Apps के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है ताकि आप भी यूट्यूब के लिए टॉप 10 बेस्ट वीडियो एडिंटिंग ऐप्पस के बारे में जान सके और अपने वीडियो को और बेहतरीन बना सके।

और पढ़ें:

Instagram Reels Video Download Kaise Kare (2 तरीके) | इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कैसे करे

FAQ – Best Video Editing Apps for Youtube 

प्रश्न 1. यूट्यूब के लिए मुझे कौन सा एडिटिंग ऐप इस्तेमाल करना चाहिए?

उत्तर: Youtube Video Editing के लिए सबसे बेस्ट एडिटिंग ऐप KineMaster है जिसे लोग सबसे अधिक इस्तेमाल करते है। इसके अलावा आप यूट्यूब के लिए Power Director App का भी इस्तेमाल कर सकते है।  

प्रश्न 2. वीडियो एडिंटिंग ऐप्पस के फ्री वर्जन में क्या सारी सुविधाएं मिलती है?

उत्तर 3. जी हाँ, अपने शुरुआती दौर में आप वीडियो को एडिट करने के लिए इनके Free Version को यूज कर सकते है, जिसमें आपको कई सारे बेसिक फ़ीचर्स उपलब्ध मिल जाते है।  

प्रश्न 3. क्या इन वीडियो एडिंटिंग ऐप्पस की मदद से वीडियोस को सोशल मीडिया पर डायरेक्ट शेयर किया जा सकता है?

उत्तर: जी हाँ, कई सारे ऐसे ऐप्पस है जहाँ से आप वीडियो को सीधे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है जिनमें Viva Video आदि है।

और पढ़ें:

YouTube Shorts Video Kaise Download Kare 2023 (2 फ्री तरीके) | यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड कैसे करे

Leave a Comment