Snapchat क्या है और Snapchat कैसे यूज करे | स्नैपचैट कैसे चलाते है पूरी जानकारी

Rate this post

Snapchat क्या है और Snapchat कैसे यूज करे: आज हम इस लेख के माध्यम से आपको Snapchat के बारे में बताएंगे, ज्यादातर लोग स्नैपचैट के बारे में जानते होंगे, क्योंकि इस ऐप का ज्यादातर इस्तेमाल फोटो वीडियो बनाने के लिए किया जाता है। यदि आपको फोटो खींचने का शौक होगा, तो अवश्य ही इस Snapchat app के बारे में सुने होंगे।

तो हम आपको बता दें कि Snapchat App एक Social Media App की तरह कार्य करता है, इस ऐप का इस्तेमाल ना केवल आम व्यक्ति इस्तेमाल करते हैं, बल्कि बॉलीवुड के बड़ेबड़े सेलिब्रिटी भी Snapchat App को इस्तेमाल करते हैं और इसके अतिरिक्त इस ऐप का प्रचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी जोरों शोरों से किया जाता है।

वर्तमान समय में Snapchat ऐप को ना केवल फोटो, वीडियो शूट करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, बल्कि फोटो, वीडियो एडिट करने के लिए भी इस Snapchat app का इस्तेमाल किया जा रहा है। यदि आप नहीं जानते की स्नैपचैट कैसे चलाते है, तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Snapchat kya hai और Snapchat kaise use kare के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

Snapchat क्या है? (What is Snapchat in Hindi) 

Snapchat एक Social Media Platform है, जो Facebook WhatsApp Instagram आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह कार्य करता है। आप इस Snapchat  App के माध्यम से अच्छी क्वालिटी के फोटो वीडियो बना सकते हैं और उन्हें अच्छे से एडिट कर सकते हैं, जब आप इस ऐप के माध्यम से फोटो शूट करेंगे, तो आपको कई प्रकार के Filters मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल करके अपने फोटो की क्वालिटी को बेस्ट बना सकते हैं।

Snapchat App के माध्यम से ना केवल फोटो, वीडियो शूट सकते है, बल्कि अपने शूट किए हुए फोटो, वीडियो को शेयर भी कर सकते हैं और इस ऐप में आपके द्वारा share किया हुआ फोटो, वीडियो एक लिमिट समय के लिए रहता है उसके बाद ऑटोमेटिक आपका फोटो या वीडियो डिलीट हो जाता है और साथसाथ आप इस ऐप का इस्तेमाल करके शॉट वीडियो भी देख सकते है।

Snapchat App को वर्ष 2015 में Google Play Store पर लांच किया गया था, इसे इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या 1 बिलियन से भी ज्यादा है। यदि आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Google Play Store के माध्यम इस ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और स्नैपचैट का इस्तेमाल कर सकते है।

और पढ़ें:

Bank Of Baroda का Account Balance कैसे Check करे (10 तरीके) | बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर

Yono SBI App क्या है? | Yono SBI Account कैसे बनाए, योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन

Snapchat में Account Create कैसे करें

किसी भी ऐप को इस्तेमाल करने के लिए यह जरूरी है कि सबसे पहले आप उस ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट करें, तो Snapchat App को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि Snapchat में account create कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको Google Play Store के माध्यम से Snapchat app को download कर लेना है।

Snapchat kaise use kare

  • Snapchat App को download कर लेने के पश्चात आप इस App को Open करें।
  • Snapchat App को Open करने पर आपको इसके Home Page पर Login और Sign Up का 2 ऑप्शन मिलेगा।

Snapchat kaise use kare

  • यदि इस ऐप में आपका पहले से ही अकाउंट है, तो Login पर क्लिक करके Mobile Number और Password डालकर Login कर ले।

Snapchat kaise use kare

  • यदि Snapchat App में आपका अकाउंट नही है, तो Sign Up के option पर क्लिक करें।

Snapchat kaise use kare

  • इसके पश्चात आपको Continue के option पर click करना है।

Snapchat kaise use kare

  • अब आपको अपना First Name और Last Name दर्ज करके Sign Up & accept पर क्लिक कर देना है।

Snapchat kaise use kare

  • इसके बाद आपको अपना Date of Birth सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर देना है।

Snapchat kaise use kare

  • इसके बाद आपको user id मिलेगा और साथ में नीचे Continue का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपना पासवर्ड बना लेना है और फिर से Continue पर क्लिक कर देना है।

Snapchat kaise use kare

  • इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, तो आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Continue कर दें।

Snapchat kaise use kare

  • आपका मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे वेरीफाई कर ले। 
  • अब आप आसानी से स्नैपचैट को use कर सकते हैं।

और पढ़ें:

Josh App से पैसे कैसे कमाए (5 तरीके) | Josh App Se Paise Kaise Kamaye 2022

YouTube Shorts Video Kaise Download Kare 2022 (2 फ्री तरीके) | यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड कैसे करे

Snapchat कैसे यूज करे | स्नैपचैट कैसे चलाते है 

Snapchat App को इस्तेमाल करने का अर्थ यह है कि आप Snapchat App को चला सके, उसके features को समझ सके और Snapchat App के features का आनंद उठा सकें, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि Snapchat App का इस्तेमाल कैसे करें।

#1. Snapchat App पर Profile Set कैसे करें

Snapchat App को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप Snapchat पर Profile Set करें, इसके लिए सबसे पहले Snapchat ऐप को ओपन करना है, इसके बाद आपको ऊपर की तरफ बायीं साइड में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आपको अपना प्रोफाइल सेट कर लेना है, आप वहां पर अपना नाम भी चेंज कर सकते हैं।

#2. Add friend करें

आप Add friend पर क्लिक करके फ्रेंड को जोड़ सकते हैं, फ्रेंड ऐड करने के लिए आप अपने contact में से Snapchat यूज करने वाले व्यक्ति को Add कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप Snapchat scan code तथा username सर्च करके किसी व्यक्ति को फ्रेंड ऐड कर सकते हैं।

#3. Snapchat Story कैसे बनाएं

Snapchat पर Story लगाने के लिए सबसे पहले आपको कैमरा वाले ऑप्शन में चले जाना है, वहां पर आपको दाएं साइड में सबसे नीचे stories का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आप अपने फोटो वीडियो को सेलेक्ट करके स्टोरी लगा सकते हैं और यदि आप अपने स्टोरी पर privacy लगाना चाहते हैं, तो setting पर जाकर everyone, my friends और costume को अपने अनुसार सेट कर लेना है।

#4. Snapchat पर Chat करें

Snapchat पर Chat कर सकते हैं, इसके लिए फिर एक बार सबसे पहले आपको कैमरा वाले ऑप्शन में चले जाना है, इसके बाद आप को सबसे नीचे बाई तरफ चैट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद आप जिस दोस्त से बात करना चाहते हैं, उससे चैट कर सकते हैं।

#5. Snapchat पर video बनाए

Snapchat के Homepage पर आपको camera का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको video बनाने के लिए camera icon पर 10 सेकंड तक प्रेस करके रखना पड़ेगा इसके बाद आप आप 10 सेकेंड का वीडियो बना लेंगे, वीडियो बना लेने के पश्चात आप इसे edit करके शेयर कर सकते हैं।

#6. Snapchat Filter इस्तेमाल करें

जब आप Snapchat के माध्यम से फोटो या वीडियो शूट कर रहे हैं, तो दाएं साइड में इंस्टॉल करने पर आपको कई सारे फिल्टर मिल जाएंगे आप उन सभी Filter को अपने फोटो और वीडियो शूट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे आपके फोटो और वीडियो की क्वालिटी बेस्ट हो सकती है।

Snapchat App के Photo को Gallery में कैसे भेंजे 

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जो Snapchat में फोटो क्लिक कर लेते हैं, पर उनको यह समझ में नहीं आता है Snapchat में क्लिक किया हुआ फोटो Gallery में कैसे भेंजे, तो हम आपको कुछ स्टेप बताने जा रहे है, जिससे आप काफी आसानी से अपने फोटो को Gallery में save कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Snapchat App को open कर लेना है।
  • Snapchat App को open करने पर आपको Gallery का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप जिस फोटो को अपने मोबाइल की गैलरी में भेजना चाहते हैं उन्हें मार्क कर ले।
  • इसके बाद आपको ऊपर के साइड में 3 dot का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद उसमें आपको export का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • फिर अंत में आप camera roll के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके फोटो मोबाइल के गैलरी में चले आएंगे।

और पढ़ें:

Mobile Se Online Train Ticket Kaise Book Kare | ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कैसे करे

Moj App Par Followers Kaise Badhaye (10+ फ्री तरीके) | मौज ऐप पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये 2022

Conclusion

Snapchat App को इस्तेमाल करने का मतलब यही है कि उसमें दिए हुए features जैसे camera, story, chatting आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसके अतिरिक्त आप इस Snapchat का अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आपको यह पूरी तरह से समझ में गया होगा कि Snapchat कैसे use करे और साथ में आपको यह भी समझ में गया है की स्नैपचैट क्या है? यदि सीधी बात कहा जाए, तो Snapchat App को आप social media platform कि तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Snapchat App से संबंधित FAQ

Q 1. क्या स्नैपचैट ऐप यूज करने के पैसे देने होते हैं?

उत्तर: यदि आप नॉर्मल Snapchat App को इस्तेमाल करते हैं, तो आपको किसी प्रकार का पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, पर आप Snapchat plus का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते हैं जिसमें आपको कुछ विशेष प्रकार के फीचर मिल जाते हैं।

Q 2. स्नैपचैट किसके लिए अच्छा है?

उत्तर: जो व्यक्ति फोटो खींचने, दोस्तों से चैट करने और शॉर्ट वीडियो देखने का शौक रखता है, इसके अतिरिक्त जिसको सोशल मीडिया से जुड़ा रहना हमेशा अच्छा लगता है, तो उसके लिए यह स्नैपचैट ऐप अच्छा रहेगा।

Q 3. Snapchat की शुरुआत कब हुई?

उत्तर: 8 जुलाई 2011 में Snapchat की शुरुआत हुई थी और इस स्नैपचैट की शुरुआत करने वाले व्यक्ति इवान स्पीगल, बॉबी मुर्फी और रेगी ब्राउन है। इस स्नैपचैट का निर्माण अमेरिका में किया गया था।

Q 4. स्नैपचैट कॉल पर कोई बिजी है, तो कैसे पता करें?

उत्तर: यदि आप वर्तमान समय में Snapchat का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्नैपचैट को कॉल करने पर कॉल बिजी हो, तो आपको कॉल सूची होने का मैसेज प्राप्त हो सकता है तो इससे आप यह जान सकते हैं कि इसमें चैट पर कोई कॉल बिजी है या नहीं है।

Leave a Comment