Top 10 Photo Editing Apps in Hindi | Best फोटो एडिटिंग ऐप 2023

5/5 - (1 vote)

Top 10 Photo Editing Apps in Hindi: दोस्तों, आजकल फ़ोटो लेने के लिए कैमरा की जरूरत किसी को भी नही पड़ती है क्योंकि अब फोटो लेने के लिए हमारा स्मार्टफोन ही काफी होता है। लेकिन बहुत से लोग अपने फोटो को और बेहतरीन बनाना चाहते है और इसके लिए वह सबसे बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप्प्स (Best Photo Editor Apps For Android) ढूंढते है। इसलिए आज हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आये है। 

आजकल आपको ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे फोटो एडिंटिंग ऐप्पस (Photo Banane Wala App) उपलब्ध मिल जाएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी फ़ोटो को एडिट करके उसे बेहद ही खूबसूरत बना सकते है। 

आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही Top 10 Photo Editing Apps in 2023 के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को बहुत ही अच्छे से एडिट कर सकते है। अगर आप भी जानना चाहते की 2023 में सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप कौन सा है? तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ियेगा। 

और पढ़ें:

Logo Kaise Banaye | खुद से लोगो बनाना सीखे

Photo Editing Apps क्या होता है?

वैसे तो आजकल हर फोन में कैमरा होता है जिसकी मदद से हमलोग अपने जीवन के खूबसूरत लम्हों को कैप्चर करते है और हर फोन में फोटोज को एडिट करने का बेसिक फीचर दिया ही रहता है लेकिन अगर आप अपने फोटोज में एडवांस्ड एडिंटिंग करना चाहते है तो इसके लिए आप फोटो एडिंटिंग ऐप्पस का इस्तेमाल कर सकते है। 

ऑनलाइन आपको ऐसे कई ऐप्पस उपलब्ध मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने फोटो को एडिट कर सकते है। इसके अलावा अगर आप फोटोग्राफी करते है तो भी इन Photo Editing Apps का इस्तेमाल करके अपने फोटोज को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते है।   

Top 10 Photo Editing Apps in Hindi

ऑनलाइन आपको ऐसे कई सारे Best Photo Editing Apps मिल जाएंगे, जिसे यूज करके आप अपने फोटो को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते है तो अगर आप भी फोटोग्राफी करने के शौकीन है या अपने फोटो को एडिट करके बेहतरीन बनाना चाहते है तो आगे बताये जाने वाले Top 10 Photo Editing Apps For Android का इस्तेमाल कर सकते है।

PicsArt Photo Editing App

PicsArt App को आप बड़ी ही आसानी से अपने फोन के प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। इस एप का इस्तेमाल फोटो एडिंटिंग के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। इस एप पर आपको कई सारे फीचर्स मिल जाते है जो एक साधारण सी फ़ोटो को भी प्रोफेशनली बना देता है। 

यहां पर आपको फ़ोटो एडिंटिंग के लिए कई सारे ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध मिल जाते है जिसकी मदद से भी आप फ़ोटो को अच्छी तरह से एडिट करना सीख सकते है। Picsart Photo Editor App को प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली हुई है और अब तक इस ऐप को 1 बिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है।

Photo Editing Apps

Picsart App पर मौजूद फीचर्स

  • इस एप पर आप फ़ोटो की साइज को बड़ा या छोटा कर सकते है। इसके साथ ही आपको यहाँ पर Color Adjustment, Crop, Rotate, Flip, Image Cutout जैसे टूल्स भी उपलब्ध मिल जाते है।
  • PicsArt App पर आपको Mask, Lens Fare, Brush Effect, Drawing जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है।
  • यहाँ पर आप फोटो में Text, Border, फ्रेम और स्टिकर जैसे चीजें भी जोड़ सकते है।
  • इसके अलावा आप इस ऐप की मदद से अपने फोटोज पर कई सारे फ़िल्टर इफेक्ट्स भी डाल सकते है।

Pixlr – Photo Editor

कई सारे प्रोफेशनल्स भी Pixlr App को यूज करते है। इसकी मदद से आप अपने फोटो को एडिट करके अपना मन पसंद लुक दे सकते है। पिक्सलर एप को आप बड़ी ही आसानी से प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है और आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते है। 

प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.2 है और अब तक इसे 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। इस एप की मदद से आप अपने फोटो को DSLR जैसा लुक दे सकते है।  

Photo Editing Apps

Pixlr में उपलब्ध फीचर्स

  • इस ऐप पर मौजूद फीचर्स की मदद से आप फोटोज से दाग धब्बे और रेड आई को भी रिमूव कर सकते है।
  • यहां पर आपको स्केच, वॉटर कलर, पोस्टर जैसे कई ऑप्शन मिल जाते है जिसके द्वारा आप फ़ोटो को स्टाइलिश इफेक्ट्स दे सकते है।
  • इस एप पर आपको डबल एक्सपोज़र और Color Splash, Blur की भी सुविधा मिल जाती है।

और पढ़ें:

YouTube के लिए Top 10 Video Editing Apps 2023

PixelLab – Picture Editor

PixelLab को टॉप 10 फ़ोटो एडिंटिंग ऐप्पस में से एक माना जाता है, जिसका इस्तेमाल करके आप फ़ोटो में बेहतरीन इफेक्ट्स डाल सकते है। इस एप पर आपको हाई लेवल का Customization मिल जाता है और इसके फीचर्स भी कमाल के है।

Photo Editing Apps

PixelLab के फीचर्स

  • इस एप के द्वारा आप फ़ोटो पर टेक्स्ट, 3 D Text, ड्रा, Shapes, स्टिकर्स, Graphic, Shadow Effect डाल सकते है। 
  • इसके अलावा फ़ोटो का बैकग्राउंड भी बदल सकते है और फ़ोटो को Import अथवा Export भी कर सकते है।
  •  यहाँ पर आप फ़ोटो को Jpg, Png फॉरमेट में सेव भी कर सकते है।

Snapseed Photo Editing App

Snapseed App का इस्तेमाल भी फ़ोटो एडिंटिंग के लिए काफी किया जाता है। ये गूगल कंपनी द्वारा निर्मित बेस्ट फ़ोटो एडिंटिंग ऐप है। इस एप की खास बात इसमें मौजूद तरह तरह के फीचर्स है जिसका इस्तेमाल करके आप फोटोज को एक यूनिक लुक दे सकते है।

Photo Editing Apps

Snapseed App में मौजूद फीचर्स

  • यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जहाँ आपको 29 टूल्स और फिल्टर्स उपलब्ध मिल जाते है जिनमें ब्रश, HDR Scape, Perspective, Structure , Healing आदि है।
  • यहाँ पर आप फ़ोटो के रंग को एडजस्ट करने के साथ ही साथ उसकी ब्राइटनेस, Saturation, Warmth और Curves आदि को भी अपने आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।
  • यहाँ पर आपको Healing, Lens Blur, Control Point, Face Inhans, Face Pose  जैसे एडवांस्ड फ़ीचर्स भी मिल जाता है जिसकी मदद से आप फोटोज को बेस्ट लुक दे सकते है। 

AirBrush Easy Photo Editor Pro App

इस एप में आपको एक से बढ़कर एक फ़ीचर्स मिल जाते है जिसकी मदद से आप सेल्फी और पोट्रेट फ़ोटो को एडिट कर सकते है। अपने शुरुआती दौर में लोग इस एप का बहुत इस्तेमाल करते है। इस एप का यूजर इंटरफेस और नेविगेशन बहुत ही आसान है। 

Photo Editing Apps

Airbrush फोटो एडिटर ऐप के फीचर्स

  • यहाँ पर आपको बलेमिश, परफेक्ट स्किन टोन, ब्राइटन आइज और पिंपल रिमूवर जैसे कई फ़ोटो एडिंटिंग फीचर मिल जाते है।
  • इसके अलावा यहाँ फ़ोटो को रिशेप, रियल टाइम, डेप्थ जैसे एडिंटिंग टूल्स भी मौजूद है।
  • इस एप पर आपको कई सारे बेहतरीन फिल्टर्स मिल जाते है जो किसी भी फ़ोटो की कायाकल्प करने के लिए काफी है।

Photoshop Express Photo Editor App

यह सबसे बेस्ट फ़ोटो एडिंटिंग ऐप है, जिसकी मदद से आप फ़ोटो को आसानी से एडिट कर सकते है।  इसे आप बिलकुल फ्री में प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। बहुत सारे प्रोफेशनल भी फोटोशॉप एक्सप्रेस फोटो एडिटर ऐप का इस्तेमाल करते है। 

Photo Editing Apps

Photoshop Express Editor ऐप के फीचर्स

  • इस एप की मदद से आप फोटोज पर अच्छे अच्छे फन वाले टेक्स्ट स्टाइल अप्लाई कर सकते है।
  • आप किसी भी कस्टम टेक्स्ट या ग्राफिकल वॉटरमार्क को ऐड कर सकते है।
  • यहां पर आपको 15 से भी अधिक Borders और Frames उपलब्ध मिल जाते है।
  • इसके अलावा आपको यहाँ पर Exposure, Contrast, Shadows, Tint, Saturation, Sharpen जैसे फीचर्स भी उपलब्ध मिल जाते है। 

Photo Editor – Polish App

इस एप की मदद से आप किसी भी फ़ोटो में इफेक्टिव इफेक्ट्स डाल सकते है। यह एक शानदार फ़ोटो एडिंटिंग ऐप है जो इस्तेमाल करने में काफी आसान होता है। इसके इंटरफ़ेस को आप बहुत ही आसानी से समझ सकते है।

Photo Editing Apps

Photo Editor Pro के फीचर्स

  • इस एप पर आपको एडजस्ट, इफ़ेक्ट, फिट, टेक्स्ट, स्टिकर्स आदि के फीचर्स मिल जाते है।
  • इसके अलावा आप फ़ोटो पर Blur, डबल एक्सपोज़र, Draw, Cutout, Mirror जैसे एडिंटिंग टूल्स का भी उपयोग कर सकते है।
  • इसकी मदद से आप बेहद ही कम समय में किसी भी फ़ोटो को एडिट कर सकते है। यहां पर आपका फ़ोटो ऑटोमेटिक एडिट हो जाता है।

Open Camera App

ओपन कैमरा एक बहुत ही बेहतरीन फ़ोटो एडिंटिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटोज को एक क्रिएटिव लुक दे सकते है। इसे यूज करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है। इस एप पर आपको एक से बढ़कर एक फ़ीचर्स मिल जाते है जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है।

Photo Editing Apps

Open Camera App के फीचर्स

  • यहाँ पर आपको सेटिंग के ऑप्शन में कई सारे फ़ीचर्स मिल जाते है जिनमें Timer, More Camera Control आदि है।
  • इसके अलावा यहां आपको फोटो मोड में पांच ऑप्शन मिल जाता है, जिसमें STD, ड्रा, HDR, Expo और पैनोरमा आदि है।
  • इस एप पर आपको Exposure Lock, रेसोलुशन आदि के फीचर्स भी मिल जाते है।

Polarr Photo Editor App

फोटो एडिंटिंग के लिए यह एक बेस्ट विकल्प है, जहाँ पर आपको बहुत सारे फिल्टर्स मिल जाते है जो आपके साधारण से खीचे हुए फ़ोटो को इफेक्टिव लुक प्रदान करता है। यहां पर आपको कई सारे एडिंटिंग टूल्स भी मिल जाते है जो आपके फ़ोटो को एक शानदार लुक देता है।

Photo Editing Apps

Polarr photo Editor के फीचर्स

  • इसका इंटरफ़ेस कमाल का है। यहाँ पर आपको कई प्रकार के एडिंटिंग टूल्स भी मिल जाते है जिसकी मदद से आप रंग, कंट्रास्ट आदि को चेंज कर सकते है।
  • इसके अलावा इस एप पर आपको बहुत सारे फ़िल्टर और ब्लैंडिंग टूल्स भी मिल जाते है।
  • यहां पर आपको कई सारे एडवांस्ड टूल्स मिल जाते है जिसका इस्तेमाल करके आप फ़ोटो को बिल्कुल बारीकी से एडिट कर पाते है।

Adobe Lightroom Photo Editing App

इस एप की मदद से आप किसी भी फ़ोटो को एडिट करके और भी बेहतरीन बना सकते है। इस एप पर आपको कई सारे एडिंटिंग टूल्स और फ़िल्टर मिल जाते है जो कि फोटोज को एक अलग ही लुक प्रदान करता है।

Photo Editing Apps

एडोब लाइट रूम के फीचर्स

  • इस एप पर आप अपना खुद का प्रीसेट फ़िल्टर बना सकते है।
  • कलर मिक्सर का इस्तेमाल करके फ़ोटो में अटरेक्टिव कलर ऐड कर सकते है।
  • इसके साथ ही आपको रोटेट, क्रॉप, Contrast, Exposure, हाइलाइट्स, शैडो, फ़ोटो प्रीसेट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध मिल जाते है।

Conclusion

इस प्रकार आज के आर्टिकल के द्वारा हमने आपको Top 10 Photo Editing Apps in Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद करते है कि आप तक Best Photo Editing Apps की सारी डिटेल्स पहुँच गई होगी।

FAQ – Top 10 Best Photo Editing Apps 2023

प्रश्न 1. दुनिया का सबसे अच्छा एडिंटिंग ऐप कौन सा है?

उत्तर: सबसे अच्छा एडिंटिंग ऐप्स Snapseed, PicsArt, Adobe Lightroom आदि है।

प्रश्न 2. मैं फ्री में फोटो कहां एडिट कर सकता हूं?

उत्तर: आप Picsart App, Pixlr App आदि की मदद से फ्री में फ़ोटो एडिट कर सकते है।

और पढ़ें:

अपने नाम का Ringtone कैसे बनाये और Download कैसे करे

Leave a Comment