Online Pan Card Kaise Banaye 2022: आज का समय ऐसा डिजिटल समय हो गया है, जिसमें कोई व्यक्ति ज्यादातर काम काफी आसानी से बिना भागदौड़ के कर सकता हैं और काम की क्या स्थिति है उसके बारे में भी अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकता हैं, तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपका एक काम आसान करने जा रहे हैं, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे की मोबाइल से फ्री में ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं।
Pan Card एक बहुत ही important documents है, अक्सर Pan card का इस्तेमाल पैसे से जुड़े कार्य जैसे bank account ओपन करवाने में, जॉब से salary लेने में और भी बहुत सारे कार्यों में पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है, तो मुख्य रूप से प्रत्येक व्यक्ति के पास Pan Card का होना जरूरी है।
यदि वह bank account ओपन करवाने जाते है, तो उनको भी Pan Card की आवश्यकता पड़ती है, तो उनके के लिए miner pan card बनाया जाता है, तो आज हम इस लेख में आपको यही बताएंगे कि फ्री में ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं (Pan Card Online Apply) , आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं, घर बैठे 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं। जिससे आप दुकान का चक्कर न लगाकर काफी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते है।
Table of Contents
पैन कार्ड क्या है? (Pan Card Kya Hai in Hindi)
Pan card का full form, Permanent Account Number होता है, जो पैसे के लेन देन के लिए काफ़ी जरूरी रहता है। pan card में 10 Digit का Alphanumeric Code होता है। यह Alphanumeric Code अंक और अक्षर के द्वारा क्रिएट किया जाता है और इसे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है।
और पढ़ें:
आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले, आधार कार्ड में सुधार जन्मतिथि 2022
Pan Card Kaise Banaye Mobile Se | फ्री में ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये
Pan Card Online बनाने का process बहुत ही साधारण है, इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप फॉलो करना है, इसके बाद आप अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का online pan card के लिए आवेदन कर सकते हैं। घर बैठे ऑनलाइन फ्री में आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाये का process नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है।
#1. Important document
पैन कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ document की आवश्यकता पड़ेगी, आप document के बिना अपने Pan Card के लिए Apply नहीं कर सकते हैं, तो आप सबसे पहले नीचे बताए हुए document को इकट्ठा कर ले और इसके बाद Pan Card Online Apply करें।
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर
#2. Income tax official website पर जाए
सर्वप्रथम आपको Income tax की official website पर जाना है या फिर आप चाहें, तो डायरेक्ट इस लिंक www.incometax.gov.in के माध्यम से Income tax की official website पर visit कर सकते हैं।
#3. Get new e pan पर जाए
Income tax की official website पर visit करने के बाद Quick Links में बहुत सारे option मिलेंगे, जिसमे से आपको Instant E-PAN का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है। इससे एक नया पेज open होगा, जिसमें आपको Get new e pan का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
#4. Aadhar card verify करें
Get new e-pan के option पर क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको उस व्यक्ति
का पैन कार्ड नंबर डालना है, जिस व्यक्ति का आप पैन कार्ड बनाना चाहता है, फिर Aadhar Card से जुड़े mobile number पर एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को दर्ज करके Aadhar card verify कर ले।
#5. e Pan Card successfully
Aadhar card verify कर लेने के बाद आपका सारा detail आपके सामने आ जाएगा। इसके बाद आप accept पर क्लिक करके continue कर दे उसके बाद आपको एक e Pan Card successfully मैसेज प्राप्त होगा।
#6. ePan Card Download Kaise Kare
Income tax official website से Pan Card download करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से दी गई है।
- सबसे पहले आपको income tax के official website पर जाकर Instant E-PAN पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Check status/download Pan का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको आधार कार्ड का नंबर डालना है, फिर OTP प्राप्त होगा, उस प्राप्त OTP से आधार कार्ड वेरीफाई करें।
- इसके बाद आपके सामने 2 option आएंगे View E PAN और Download E PAN का आपको Download E PAN पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आसानी से आपका Pan Card downlod हो जाएगा।
और पढ़ें:
Yono SBI App क्या है? | Yono SBI Account कैसे बनाए, योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन
NSDL Portal से पैन कार्ड कैसे बनाये (Pan Card Online Apply)
NSDL Portal के माध्यम से Pan Card Online बनाने की प्रक्रिया नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।
#1. NSDL के official website पर जाएं
सबसे पहले आपको NSDL के official website पर जाना है या फिर आप चाहें, तो डायरेक्ट इस लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html के माध्यम से Pan Card अप्लाई करने का form ओपन कर सकते हैं।
#2. Personal Detail डालें
फ्रॉम ओपन करने के पश्चात आपको Title, Last Name, First Name, Middle Name, Date of Birth / Incorporation / Formation, Email ID, Mobile Number, Citizen of India दर्ज करके नीचे दिए हुए option पर टिक कर दे और अंत में captcha code डालकर submit पर क्लिक कर दे।
#3. Pan card Apply
Personal detail की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आपके email id पर एक token number प्राप्त होगा, उसे अच्छे से सेव करके रख लें, फिर आपको Continue with PAN Application Form पर करना है, इसमें आपको step by step form fill करते जाना है।
- 1st Step:- Submit scanned images through e-Sign पर क्लिक करन है फिर next कर देना है।
- 2nd Step:- पहले स्टेप में आपको आधार कार्ड नंबर, नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम जैसे अन्य जरूरी डिटेल भरना रहेगा और next पर क्लिक कर देना है।
- 3rd step:- इस स्टेप में आपको Source of Income के बारे दर्ज करना है, आप अपनी स्थिति के अनुसार अपने Source of Income के बारे में बता दें।
- 4th Step:- इसके बाद AO Code का option ओपन होगा, उसमे आपको अपने एड्रेस के बारे में जानकारी दे देना है।
- 5th Step:- इसके बाद आप proof के लिए आधार कार्ड का चयन कर ले।
#4. Upload प्रक्रिया पूर्ण करें
इसके बाद आपको 3.5X2.5 CMS, Max File size 50kb, jpeg फॉर्मेट में passport size photo और एक साफ सादे पेज पर signature जो 2X4.5 cms, Max File size 50kb, jpge में होना चाहिए, उसे अपलोड कर दें और अंत में आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है।
#5. Fee payment करें
इसके बाद आपको आधार कार्ड के शुरू के 4 अंक डाल देना है। फिर आपके सामने ट्रांजैक्शन पेज ओपन होगा, जिसमे आपको पैसे transfer करना है, आप अपनी इच्छा अनुसार ATM card या UPI के माध्यम पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। और आपको प्रत्येक पैन कार्ड के लिए ₹106.90 देने पड़ेंगे।
Conclusion
पैन कार्ड एक बहुत ही इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट है, जब भी आप इसे बनाने के लिए विचार कर रहे हैं, तो अच्छे से पैन कार्ड बनाने के प्रोसेस को समझ ले, इसके बाद पैन कार्ड के लिए अप्लाई करें, ऐसा नहीं कि आप पैन कार्ड नहीं बना सकते बस आपको ध्यान पूर्वक अच्छे से समझना है।
जिससे आप अपने डाक्यूमेंट्स (Documents) में किसी प्रकार की गलती ना करें और एक सही पैन कार्ड प्राप्त करें और अपने ग्राहक का भी एक सही पैन कार्ड बनाए, इससे आपके ऊपर लोगो का विश्वास बना रहेगा।
यदि आपको आज का यह पोस्ट Pan Card Kaise Banaye Mobile Se, फ्री में ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये 2022, पसंद आया हो तो इसे अपने अन्य मित्रों के साथ अवश्य साझा करे। धन्यवाद !
FAQ – Online Pan Card Kaise Banaye 2022
प्रश्न 1. पैन कार्ड कितने रुपए में बनेगा?
उत्तर: यदि आप e PAN card बनाते हैं तो आपको एक भी रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे क्योंकि e PAN card फ्री में बनता है और यदि आप PVC PAN card मंगवाना चाहते हैं, तो आपको ₹106.90 पेमेंट करने पड़ेंगे। यह पैसे आप यूपीआई या फिर डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
प्रश्न 2. क्या पैन कार्ड कोई भी व्यक्ति बना सकता है?
उत्तर: जी हां ! यह जरूरी नहीं कि आप पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी दुकान पर जाएँ। आप चाहे तो खुद ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड बना सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया ऊपर आपको बताई गई है।
प्रश्न 3. पैन कार्ड कितने दिन में बनेगा?
उत्तर: यदि आप ऑफलाइन माध्यम से पैन कार्ड बनाते हैं तो आपको कम से कम 20 से 25 दिन इंतजार करना पड़ेगा, इसके बाद पैन कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा और यदि आप e PAN card बनाना चाहते हैं तो कुछ ही समय में ऑनलाइन माध्यम से बना सकते हैं और वह आपको तुरंत ही प्राप्त हो जाएगा।
प्रश्न 4. Pan Card बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
उत्तर: पैन कार्ड 18 वर्ष से कम उम्र वाले व्यक्ति का भी बनता है और 18 या 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति का व्यवस्था पर, 18 वर्ष से कम उम्र वाले व्यक्ति का जो पैन कार्ड बनता है उसमें फोटो और सिग्नेचर नहीं रहता है, जब व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष हो जाती है तो पुनः उस पैन कार्ड को अपडेट करवाना पड़ता है।
प्रश्न 5. पैन कार्ड कौन से ऐप से बनता है?
उत्तर: पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी ऐप का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, इसके लिए आपको income tax ki official website या NSDL Portal का इस्तेमाल कर सकते हैं इन दोनों माध्यम से पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया ऊपर विस्तार पूर्वक समझाया गया है।
और पढ़ें:
नया पासपोर्ट बनवाने में कितना समय लगता है? पूरी जानकारी Hindi Me