Online Passport कैसे बनवाये? | नया पासपोर्ट बनवाने में कितना समय लगता है पूरी जानकारी

Rate this post

दोस्तों, पासपोर्ट एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है जिसकी जरूरत आपको हर जगह पड़ती है। फिर चाहे आपको किसी दूसरे देश में जाना हो या फिर पहचान पत्र के रूप में इसका इस्तेमाल करना हो। आज भी बहुत सारे लोग ऐसे है जिन्हें पासपोर्ट बनवाने से संबंधित ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हैं जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ता है।

इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Online Passport कैसे बनवायें एवं नया पासपोर्ट बनवाने में कितना समय लगता है पूरी जानकारी हिंदी में देने वाले है ताकि आप भी आसानी से अपना पासपोर्ट बनवा सके। आज के इस लेख में हम आपको Passport क्या होता है, Passport बनवाने में लगने वाले Documents, कितना समय लगता है, New Passport Online Apply 2023, इसके लिए फीस आदि के बारे में बताने वाले है इसलिए कृपया इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Passport क्या होता है?

पासपोर्ट भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक कानूनी दस्तावेज है। Passport का इस्तेमाल पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी किया जाता है। Passport धारण करने वाले व्यक्ति को Permit मिल जाती है कि वो दूसरे देशों में आना जाना कर सकते है। आप दूसरे देशों में यात्रा करते समय पासपोर्ट का इस्तेमाल करते है जिससे कि आपकी नागरिकता का पता चलता है। पासपोर्ट में व्यक्ति का नाम, जन्म तारीख, पता, फ़ोटो और हस्ताक्षर भी मौजूद रहता है।

Passport बनवाने के लिए क्याक्या Document लगते है?

पासपोर्ट अधिनियम 1967 के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के पासपोर्ट या विदेश यात्रा से संबंधित डाक्यूमेंट्स के आधार पर ही पासपोर्ट जारी किया जाता है। अगर आप भी पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक है तो आगे हम आपको Passport बनवाने के लिए Documents के बारे में बताने वाले है जो कि अनिवार्य है।

  • पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • वॉटर बिल
  • लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल
  • आयकर मूल्यांकन आदेश
  • गैस कनेक्शन प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पंजीकृत किराया समझौता
  • मोबाइल नंबर
  • पति के पासपोर्ट की प्रतिलिपि / माता पिता के पासपोर्ट की प्रतिलिपी
  • सक्रिय बैंक खाता पासबुक जिसमें आवेदक का फोटो भी मौजूद हो
  • प्रतिष्ठित नियोक्ता से पत्र
  • नगर जन्म प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि दस्तावेज का प्रूफ

बच्चों का Passport बनवाने के लिए जरूरी Document

कई बार Parents के साथ-साथ बच्चों को भी विदेश यात्रा करने की जरूरत पड़ती है जिसके लिए बच्चों के पास भी पासपोर्ट का होना अनिवार्य है। तभी वे अपने विदेश यात्रा के सफर को जारी रख पाएंगे। बच्चों का पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट देने पड़ते है:

  • पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म
  • माता पिता का पासपोर्ट
  • माता पिता के नाम पर प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड अथवा ई आधार
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्कूल आईडी कार्ड

Passport बनवाने के लिए कितनी फीस लगती है?

अगर आप भी पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो आपको बता दें कि पासपोर्ट के लिए फीस 1500 रुपयों से लेकर 2000 तक की हो सकती है, यह पूरी तरह से पासपोर्ट के प्रकार पर निर्भर करता है जिसके बारे में नीचे हम आपको बताने वाले है:

  • अगर आप 36 पेजों के नवीन या पुनः जारी किए गए पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको आवेदन की फीस के रूप में 1500 रुपये और अतिरिक्त तात्कालिक फीस 2000 रुपये देना पड़ता है। इस पासपोर्ट की वैधता 10 साल की होती है।
  • अगर आप 60 पेजों के नवीन या पुनः जारी किये गए पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको आवेदन की फीस 2000 रुपये और अतिरिक्त तात्कालिक शुल्क 2000 रुपये देनी पड़ती है। इसकी वैधता भी 10 साल की होती है।
  • अगर पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले कि उम्र 18 साल से कम है और उसे 36 पेजों वाले नया या पुनः जारी पासपोर्ट के लिए आवेदन करना है तो इसके लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और अतिरिक्त तात्कालिक शुल्क 2000 रुपये देने पड़ते है।
  • अगर आपका 36 पेजों वाला पासपोर्ट खो गया / चोरी हो गया है या खराब हो गया है तो ऐसी स्थिति में Duplicate Passport के लिए आवेदन करने हेतु आपको 3000 रुपये का आवेदन शुल्क और अतिरिक्त तात्कालिक शुल्क 2000 रुपये देना पड़ता है।
  • अगर आप अपने पासपोर्ट में नाम, पता, जन्म तारीख, जन्म की जगह या जीवन साथी का नाम चढ़वाना चाहते है तो आपको Fresh Passport Booklet के लिए 1000 रुपये की फीस का भुगतान करना पड़ता है।

Online Passport कैसे बनवाये?

यदि आप ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो इसका पूरा प्रोसेस हमने निचे स्टेप बाई स्टेप बता दिया है जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपना पासपोर्ट बनवा सकते है।

  • इसके लिए आप Passport Seva की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं या फिर आप दिये गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते है- Click Here
  • इसके होम पेज पर आपको New User Registration का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
passport
  • इस पर क्लिक करते ही आपको Passport Online Application Form खुल जायेगा।
  • अब आप जिस शहर में रहते है उसका Passport Office सेलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियों को भर लेना होता है जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि।
  • सभी जानकारियों को अच्छे से भर लेने के बाद Register के बटन पर क्लिक कर दें।
passport

रजिस्ट्रेशन पूरी कर लेने के बाद अपनी ईमेल आईडी के Inbox में जाएं, जहाँ पर आपको Passport Registration का ईमेल मिलेगा उसे ओपन कर लें।

  • अब यहाँ पर आपको Account Activate करने का लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। यहाँ पर आपको वही ईमेल आईडी लिखनी है जो कि आपने फॉर्म में डाली थी। अब आपका अकॉउंट Activate हो जाएगा।
  • इसके बाद Passport Online Login करने के लिए पुनः इस वेबसाइट passportindia.gov.in के होम पेज पर चले जाएं।
  • यहाँ पर आपको Existing User Login का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर लें।
passport
  • अब आप एक नये पेज पर आ जाएंगे यहां आपको लॉगइन आईडी डालकर Continue पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login कर लेना है।
passport
  • लॉगिन करने के बाद आपको यहाँ पर Apply For Fresh Passport / Re-Issue Of Passport के विकल्प पर क्लिक कर लेना होता है।
  • इसके बाद आपको यहाँ पर फॉर्म को डाउनलोड करके भरने का या फिर ऑनलाइन फॉर्म भरने का विकल्प मिलता है जिसमें से आप ऑनलाइन फॉर्म भरने के विकल्प का चयन कर लें।
  • अर्थात Second Option (Alternative-2) के विकल्प में Click Here To Fill The Application Form Online के ऑप्शन का चयन कर लें।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको पासपोर्ट टाइप New Passport या Re-Issue, सामान्य या तत्काल, 36 या 60 पेज का चयन कर लेना होता है तथा Next के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • अब अगले पेज पर अपनी पर्सनल डिटेल्स भर दें यहाँ पर सारी डिटेल्स ठीक वैसे ही भरे जैसी आपके डाक्यूमेंट्स पर दी हुई है।
  • इसके पश्चात आपको Application Details, Family Details, Present Address, Emergency Contact Details, References एवं अन्य डिटेल्स अच्छे से भर लेना है। सभी डिटेल्स भरते हुए Next के बटन पर क्लिक करते जाना है।
  • अब अंत में फोटो एवं Signature अपलोड करके Submit Form के बटन पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद वापस से वेबसाइट पर चले जाएं और View Saved / Submitted Application के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • यहां से आप अपने द्वारा जमा किये गए एप्लीकेशन को देख पाएंगे। अब आपको यहाँ पर बने रेडियो के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद Pay and Scheduled Appointment के ऑप्शन पर क्लिक कर लें। अब Online Payment को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके शहर में मौजूद सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों की सूची आपके सामने आ जायेगी। जिसमें सबसे नजदीकी अपॉइंटमेंट की तारीख और वक्त बताया गया होगा।
  • अब Passport Office (PSK Location) के सामने बने ड्राप डाउन मेन्यू में से अपनी आवश्यकता के अनुसार एक विकल्प चुन लें। इसके बाद इमेज में बने कैरेक्टर को टाइप करके Next पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद Pay and Book Appointment के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • इस पर क्लिक करते ही आप डायरेक्ट पेमेंट के पेज पर चले जाएंगे। जैसे ही आपका पेमेंट पूरा होगा आप Passport Seva के वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • अब अगले पेज पर Appointment Confirmation लिखा होगा जिस पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) से मिले Appointment का पूरा डिटेल्स मौजूद रहेगा।
  • इसके बाद Print Application Receipt के विकल्प पर क्लिक कर लें। इस पेज पर आप अपने एप्लीकेशन की जानकारियाँ देख पाएंगे। एक बार पुनः Print Application Receipt पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Receipt का Preview देख पाएंगे। अब आपको एक बार फिर Print Application Receipt पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आप अपने अपॉइंटमेंट कन्फर्मेशन का प्रिंट आउट ले सकते है, इस रिसिप्ट की प्रिंट आउट की जरूरत आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर एंट्री के लिए पड़ती है।
  • इसके बाद निर्धारित समय पर बताये गये सारे दस्तावेजों के साथ, पासपोर्ट सेवा केंद्र पर चले जाएं।
  • पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको पासपोर्ट प्राप्त हो जाएगा।

नया पासपोर्ट बनवाने में कितना समय लगता है?

अगर आपने Passport बनवाने के लिए अप्लाई किया है और आप यह जानना चाहते है कि पासपोर्ट कितने दिन में बन जाता है तो आपको बता दें कि पासपोर्ट बनवाने में 1 महीने का समय लग जाता है। इसके अलावा पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद ही आपका पासपोर्ट जारी किया जाएगा।

पासपोर्ट के नये नियम 2023

पासपोर्ट बनवाने से पहले यह जरूरी है कि आप जान लें कि पासपोर्ट के नये नियम क्या-क्या है? आगे हम आपको New Passport Rules 2023 के बारे में बताएंगे:

  • पासपोर्ट के रंग में बदलाव 

विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट के रंगों में बदलाव करने का फैसला किया है। जिसके अनुसार राजनायिकों / सरकारी अधिकारियों के लिए मरून रंग, आम नागरिकों के लिए नेवी ब्लू और उत्प्रवास जांच के लिए नारंगी (ईसीआर) रंग रखा गया है।

  • माता पिता का नाम स्किप किया जाएगा 

विदेश मंत्रालय ने यह सुनिश्चित किया है कि अब पासपोर्ट के आखिर के पेज पर माता एवं पिता का नाम नही छपेगा क्योंकि एकल पिता के बच्चों एवं अलग रहने वाले माता पिता के बच्चों के नाम के मामले में, इसे पासपोर्ट पर मुद्रित करने की जरूरत नही है।

  • पासपोर्ट के लास्ट पेज पर आवासीय जानकारी शामिल नही रहेगी

विदेश मंत्रालय पासपोर्ट के आखिर के पेज की छपाई को खत्म करने की सोच रहे है। अर्थात अब पासपोर्ट धारक की आवासीय जानकारी केवल डेटा बेस में मौजूद रहेगी न कि पासपोर्ट पर मुद्रित रहेगी।

पुलिस वेरिफिकेशन के कितने दिन बाद पासपोर्ट आता है

कई लोग यह जानना चाहते है कि Police Verification के कितने दिन बाद Passport आता है, तो आपको बता दें कि पुलिस वेरिफिकेशन होने के करीबन 15 से 20 दिनों के अंदर ही आपका पासपोर्ट डाक से आपके घर पहुंचा दिया जाता है।

पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

आपको बताना चाहेंगे कि आप 1 दिन के बच्चे तक का पासपोर्ट बनवा सकते है। माता पिता के पासपोर्ट के द्वारा आप आसानी से बच्चों का पासपोर्ट बनवा सकते है। अर्थात पासपोर्ट बनवाने के लिए कोई उम्र सीमा तय नही है।

पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या चाहिए

अगर आप भी पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको बता दें कि पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स अनिवार्य है जिसके बारे में ऊपर आपको बताया गया है। इन दस्तावेजों के बिना आप पासपोर्ट नही बनवा सकते है। अतः पासपोर्ट के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि ऊपर बताये गये सारे डाक्यूमेंट्स आपके पास उपलब्ध हो।

Conclusion

इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको नया पासपोर्ट बनवाने में कितना समय लगता है पूरी जानकारी हिंदी में देने का प्रयत्न किया है ताकि आपको पासपोर्ट से जुड़ी सारी जानकारियाँ प्राप्त हो सके। उम्मीद है कि आपको आज का यह लेख अवश्य पसंद आया होगा और Online Passport कैसे बनवाये के बारे में आप अच्छे से समझ गए होंगे।

FAQ – Online Passport Kaise Banwaye

Q 1. भारत में पासपोर्ट कितने प्रकार के होते है?

उत्तर: भारत में पासपोर्ट 4 प्रकार के होते है जिनमें साधारण-पी-पासपोर्ट, आधिकारिक या राजनयिक पासपोर्ट, सफेद पासपोर्ट और ऑरेंज पासपोर्ट है।

Q 2. पासपोर्ट कितने साल तक वैलिड रहता है?

उत्तर: पासपोर्ट की वैलिडिटी वयस्क नागरिकों के लिए 10 साल और नाबालिग के लिए 5 साल तक की रहती है।

Read More:

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले, आधार कार्ड में सुधार जन्मतिथि 2022

बूस्टर डोज क्या है (What Is Booster Dose In Hindi) | Benefits Of Booster Dose

Leave a Comment