Moj App Par Followers Kaise Badhaye (10+ फ्री तरीके) | मौज ऐप पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये 2022 

Rate this post

Moj App Par Followers Kaise Badhaye 2022: हेलो दोस्तों, यदि आज के समय में किसी भी व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट पर भारी मात्रा में followers की संख्या है, तो उसकी पहचान अलग है और यदि आप भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट Moj App पर followers की संख्या बढ़ाकर अपना अलग पहचान बनाना चाहते हैं, तो आज का यह लेख आपके लिए है।

क्योंकि इस लेख में हम यह बताने जा रहे हैं की मौज ऐप पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये फ्री में (Moj App par followers kaise badhaye) यदि Moj App पर आप अपना अकाउंट क्रिएट किए है, तो यह लेख आपके काम सकता है। Moj App पर followers बढ़ाने से केवल आपको पहेचान मिलेगी, बल्कि आप Moj App पर followers बढ़ाकर moj app से पैसे भी कमा सकते हैं।

बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो Moj App पर अपने followers बढ़ाकर आज के समय में अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और इसके अतिरिक्त यदि आप Moj App पर वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं, तो आप अपने followers बढ़ाकर वीडियो को भी वायरल कर सकते है। 

जिससे आपके वीडियो पर ज्यादा like और comment मिल सके और आपके वीडियो share भी किया जा सकता है। तो चलिए अब हम जानते है की  Moj  Moj App पर Followers कैसे बढ़ाये 

Moj App Kya Hai in Hindi

Moj App एक social media प्लेटफार्म है, जिस पर आप शॉर्ट वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं और यह Moj App एक indian ऐप है, जिसे 2020 में Google Play Store पर launch किया गया था। वर्तमान समय में इस ऐप के users 100 million से ज्यादा है। आप इस ऐप के माध्यम से 15 sec से लेकर 60 second का video create कर सकते हैं।

mojapp

Moj App Par Followers Kaise Badhaye (10+ फ्री तरीके)

किसी भी अकाउंट को ग्रो करने के लिए, उस अकाउंट पर निरंतर काम करना बहुत ही जरूरी है और साथ में समय देना भी काफी जरूरी है। आप जितनी अच्छी तरह से अपने अकाउंट को मैनेज करेंगे और उस पर नएनए पोस्ट करते रहेंगे, तो आपका Moj App account या कोई अन्य account भी काफी तेजी और अच्छे से ग्रो हो सकता है।

जिससे आपके followers की संख्या भी बढ़ सकती है। निरंतर काम करने के साथसाथ आपको नए टॉपिक पर भी काम करना बहुत जरूरी है, तो आइए अब हम आपको moj App पर followers बढ़ाने के कई सारे तरीके बताते हैं।

#1. Daily post करें

यदि आप अपने Moj App के अकाउंट पर followers बढ़ाना चाहते है, तो आप daily पोस्ट करते रहें। आप हर रोज एक नया वीडियो बनाए और post कर दे, प्रतिदिन कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहने से आपके followers बढ़ने के चांस रहेंगे।

और किसी भी प्लेटफार्म पर निरंतर काम करते रहने से उस प्लेटफार्म पर आगे बढ़ने का मौका मिलता है। और यदि आप कोई नएनए वीडियो बनाते हैं, तो आपके नए वीडियो पुराने वीडियो से चेंज होते जाएंगे, जिससे आपके वीडियो की क्वालिटी और भी बेहतर होती जाएगी और इस वजह से आपके followers बढ़ने के चांस बन सकते हैं।

#2. Quality Content 

आप ऐसे ही किसी भी टॉपिक पर वीडियो ना बनाएं, आप एक niche सेलेक्ट कर ले और उसके अनुसार वीडियो बनाते रहे, इससे यह होगा की आप जिस टॉपिक के बारे में जानकारी दे रहे हैं, उस जानकारी के लिए लोग आपको फॉलो कर सकते हैं, तो इससे भी followers की संख्या बढ़ सकती हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपने वीडियो में जो भी जानकारी दे रहे है, उसे पूरी तरह से सही देने की कोशिश करें, जब आप लोगों को सही कंटेंट प्रोवाइड करेंगे, तो अवश्य ही आपको फॉलो कर सकते हैं, तो आप अपने कंटेंट पर विशेष रूप से ध्यान दें।

#3. Hashtags use करें

आप अपने वीडियो को पोस्ट करते समय Hashtags का जरूर इस्तेमाल करें, जब आप अपने video में Hashtags का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके वीडियो वायरल के चांस बन सकता है और इससे आपके followers की संख्या बढ़ सकती है और वैसे भी आपने बहुत सारे ऐसे वीडियो को देखा होगा जिसमें Hashtags का इस्तेमाल किया रहता है। 

तो आप अपने वीडियो में Hashtags का आवश्यक इस्तेमाल करें और जब आप Hashtags का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सही Hashtags का इस्तेमाल करें अर्थात आप अपनी वीडियो के niche और video के अनुसार Hashtags का प्रयोग करें।

#4. Viral Topic पर वीडियो बनाए

आपके niche से related जो भी वीडियो वायरल हो रहा है, उस पर आप अवश्य वीडियो बनाएं trending topic पर वीडियो बनाने से आपको यह फायदा होगा कि लोग trending topic की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको follow कर सकते हैं, तो ऐसे भी आपके followers बढ़ सकते हैं।

#5. Video Share करें

आप अपने Moj App के अकाउंट पर जो भी वीडियो क्रिएट कर रहे हैं, उसको Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram जैसे और भी अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें, इससे आपको यह फायदा हो सकता हैं की यदि आपका शेयर किया हुआ वीडियो किसी ऐसे व्यक्ति के पास पहुंच जाता है, जिसका Moj App पर अकाउंट है, तो वह आपको फॉलो कर सकता है।

#6. Profile best रखे

आप अपने Moj App के account के प्रोफाइल को best रखे अर्थात आप अपने bio को attractive तरह से लिखें। यदि आप कुछ लोगो की सोशल मीडिया के प्रोफाइल ओपन करते है, तो उसमें ज्यादा से ज्यादा चीजे लिखीं रहती है और उन सभी चीजों को stylish तरीके से लिखा रहता है, तो आप भी अपनी प्रोफाइल को attractive बनाएं, लोग प्रोफाइल देखकर भी आपको फॉलो कर सकते हैं। 

#7. Duat video बनाए

यदि कोई वीडियो वायरल हों रहा है, तो आप उस वीडियो के साथ duat वीडियो बनाए, इससे अतिरिक्त आप किसी सेलिब्रिटी के साथ duat वीडियो बनाएं, इससे आपके वीडियो वायरल हो सकते हैं और आपके followers बढ़ सकते हैं।

#8. Video Title सही रखें

आप अपने वीडियो post करते समय, जो वीडियो में टाइटल देते हैं, उस पर भी आपको ध्यान देना काफी जरूरी है, क्योंकि टाइटल भी काफी लोगों को इंपैक्ट करता है और इस वजह से आपके followers बढ़ सकते हैं।

#9. Quality Video 

आप अपने Moj App के अकाउंट में जो भी वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, उसकी क्वालिटी बेहतर बनाएं, यदि आप Quality Video पोस्ट करते हैं, तो लोग आपकी वीडियो को देख सकते हैं और हमेशा आपकी बेस्ट क्वालिटी वाली वीडियो को देखने के लिए आपको फॉलो कर सकते हैं।

Instagram Reels Video Viral Kaise Kare | इंस्टाग्राम रील्स वीडियो वायरल करने का तरीका

गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए (₹500-₹1000 रोजाना) | Game Khelkar Paytm Cash कैसे कमाए

#10. Challenge Accepted करें

यदि आपके moj app account पर आपको कभी Challenge मिलता है, तो उसे Accept करें, इसके अतिरिक्त आप चाहे तो खुद को भी Challenge कर सकते हैं, इसके वजह से आपके followers की संख्या बढ़ सकती है।

#11. Paid promotion करवाए

यदि आप पैसे देकर अपने Moj App अकाउंट को Grow अर्थात अपने अकाउंट पर followers बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको बहुत सारे ऐसे यूजर्स मिल जाएंगे, जो पैसे लेकर आपके अकाउंट को ग्रो कर सकते हैं और आपके अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स भी ला सकते हैं, इसके अतिरिक्त कुछ भी लोग होते हैं, जो ₹100 में 1000 फॉलोअर्स ला देते हैं। यदि आप चाहें, तो ऐसा करके अपने moj app account पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ा सकते हैं।

#12. Reply करें

यदि आपको किसी प्रकार का मैसेज आता है, तो उसका रिप्लाई करके अपने Moj App के account पर followers बढ़ा सकते हैं और साथ में आप अपने profile को share करने के लिए भी कह सकते हैं।

#13. Follow back करें

यदि आपको कोई Follow कर रहा है, तो आप उसे Follow back करें, इससे वह आपके प्रोफाइल पर बने रहेगा, और इसके उसके आप उनके followers तक पहुंच सकते है और इस वजह से आपके भी और भी followers बढ़ सकते हैं।

#14. दूसरे के video पर like और comment करें

यदि आप किसी दूसरे के वीडियो पर हमेशा लाइक और कमेंट करते रहेंगे, तो इस वजह से भी वह व्यक्ति आपको फॉलो कर सकता है, तो इस तरीके को भी ट्राई कर सकते हैं।

मौज ऐप से पैसे कैसे कमाए (Moj App Se Paise Kaise Kamaye)

जैसे कि हमने आपको ऊपर यह बताया है कि आप Moj App की सहायता से ना केवल प्रसिद्धि ही पाएंगे, बल्कि कुछ पैसे भी कमा सकते हैं। यदि Moj App से पैसा कमाना चाहते हैं, तो अब कुछ तारीको का इस्तेमाल करके, Moj App से पैसा कमा सकते हैं, जो निम्न प्रकार से है।

  • Affiliate Marketing
  • Product promotion
  • Sponsorship
  • Paid promotion
  • Collaboration

Conclusion

Moj App पर followers बढ़ाने के लिए आप उन सभी तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है और आपको विशेष रूप से एक बात पर ध्यान देना पड़ेगा कि किसी भी व्यक्ति के followers तुरंत नहीं बढ़ते होते हैं।

इसलिए आपको थोड़ा वक्त भी देना पड़ेगा जैसेजैसे आप चीजों को सीखते जाएंगे वैसेवैसे आपका Moj App account भी grow होता जाएगा और आपके followers बढ़ते जाएंगे और साथ में आप अच्छा खासा पैसे भी कमाएंगे।

यदि आपको हमारा आज का यह पोस्ट Moj App पर followers कैसे बढ़ाये (Moj Followers Increase Free) पसंद आया हो, तो आप इसे शेयर जरूर करें। धन्यवाद !

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें | IMEI Number से मोबाइल कैसे ढूंढे | फोन ट्रैकर ऐप

Instagram Par Followers Kaise Badhaye (1K Free) | इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक Apps 2022

FAQ – Moj App Par Followers Kaise Badhaye

Q 1. मौज ऐप पर फेमस होने के लिए क्या करें?

उत्तर: यदि आप moj app पर फेमस होना चाहते हैं, तो इसके लिए आप निरंतर पोस्ट, follow back, best quality video, viral video, duat Video जैसे और भी अन्य फीचर पर विशेष रूप से ध्यान दें। इससे आप moj app पर famous हो सकते हैं।

Q 2. Moj पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?

उत्तर: कभी भी किसी को like पर पैसे नही मिलते है, यदि आपको moj ऐप से पैसे कमाना है, तो sponsorship, Paid promotion, product promotion जैसे और भी अन्य काम करने पड़ेंगे।

Leave a Comment