Mobile Se Online Train Ticket Kaise Book Kare | ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कैसे करे

Rate this post

Mobile Se Online Train Ticket Kaise Book Kare: वर्तमान समय में भागदौड़ से भरी जिंदगी में लोगो को कुछ ना कुछ काम रहता है, जिसकी वजह से अक्सर कहीं ना कहीं आना जाना लगा रहता है, ऐसे में ज्यादातर लोग लंबे सफर के लिए भी आते जाते रहते हैं, जिसके लिए ट्रेन टिकट बुक करना ही पड़ता है, तो लोग इसके लिए किसी साइबर कैफे पर जाकर ट्रेन टिकट बुक करवाते है और train ticket के मूल्य के अलावा अलग से ₹100 फीस देते होंगे।

तो यदि आप ट्रेन टिकट के मूल्य के अलावा टिकट बुक कराने के लिए एक्स्ट्रा charge को बचाना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं, क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बताएंगे कि मोबाइल से ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कैसे करे (Online Train Ticket Kaise Book Karen). और यदि आप चाहें, तो ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका सीखकर ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कोई दुकान खोल सकते हैं।

वैसे आपको अच्छी तरह से मालूम होगा कि इस डिजिटल समय में ज्यादातर लोग अपना काम खुद ही कर लेते हैं और अपना train ticket भी खुद बुक करते हैं। यदि आप भी ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कैसे करे या मोबाइल से ट्रैन टिकट बुकिंग ऑनलाइन के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप इससे अपना समय और पैसा दोनों ही काफी आसानी से बचा सकते है।

ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करना कोई बड़ी समस्या नहीं है, बस आपके पास एक स्मार्टफोन और सही इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, इसके बाद आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से train टिकट बुक कर सकते है, तो आइए अब हम आपको बताते है की Mobile Se Online Train Ticket Book कैसे करें

IRCTC Se Online Train Ticket Book Kaise Kare

आप काफी आसानी से IRCTC की मदद से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं और आगे हम आपको इस IRCTC प्लेटफार्म की मदद से ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका बताएंगे, IRCTC ट्रेन टिकट बुक करने के लिए काफी जानीमानी प्लेटफार्म है और आप इस प्लेटफार्म की सहायता से ना केवल टिकट बुक कर सकते हैं।

बल्कि आप चलती हुई ट्रेन में खाना भी order कर सकते हैं, IRCTC eCatering चलती ट्रेन में खाना ऑर्डर करने की सुविधा देता है, तो आइए सबसे पहले हम आपको यह बताते है कि IRCTC क्या है, तब इसके बाद आपको बताएंगे कि IRCTC से ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?

IRCTC क्या है (IRCTC Kya Hai in Hindi)

IRCTC एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं यह एप्प और वेबसाइट दोनों ही रूप में उपस्थित है। आप इसे ऐप के रुप में Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। IRCTC की मदद से ना केवल नॉर्मल टिकट बुक कर सकते हैं, बल्कि आप चाहे तो तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि IRCTC से ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?

IRCTC App

IRCTC Se Online Train Ticket Book कैसे करे

आज के वर्तमान समय में ज्यादातर लोग IRCTC App का इस्तेमाल करके train ticket book कर रहे है, क्योंकि इस IRCTC App के माध्यम से टिकट बुक करने का तरीका बिल्कुल ही साधारण है।

यदि कोई साधारण व्यक्ति एक बार IRCTC App के मदद से ट्रेन टिकट बुक कर लेता है, तो उसको पूरा process समझ में जाता है और फिर कभी उस व्यक्ति को IRCTC App के मदद से ट्रेन टिकट बुक करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है।

Train Ticket Book करने के लिए आवश्यक चीजे

आज के वर्तमान समय में ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन है और सही इंटरनेट कनेक्शन का भी इस्तेमाल कर रहे है, तो इसके अतिरिक्त IRCTC App के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कुछ आवश्यक चीजों की जरूरत पड़ेगी, जो नीचे निम्न प्रकार से दिए हुए हैं।

IRCTC Account:- IRCTC App के जरिए ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC Account का होना बहुत ही जरूरी है, अकाउंट क्रिएट करने के लिए आप Google Play Store से इस ऐप को डाउनलोड करके अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

Aadhar card:- आप जिस व्यक्ति का ट्रेन टिकट बुक करेंगे, आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।

Mobile number:- टिकट बुक करने के लिए passenger के मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है, यदि passenger का मोबाइल नंबर नहीं है, तो आपके किसी और व्यक्ति का मोबाइल नंबर डाल सकते हैं।

Online Train Ticket Book Kaise Kare | रेलवे टिकट बुक कैसे करे

ट्रेन टिकट बुक करने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण है इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना है और Train Ticket Book करने की प्रक्रिया को समझना है, इसके बाद आप ट्रेन टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं।

हालांकि कुछ समय पहले IRCTC App के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक करने की प्रक्रिया काफी लंबी थी और इस वजह से काफी वक्त लग जाता था, पर वर्तमान समय में काफी कम समय में और काफी आसानी से IRCTC App के माध्यम ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको IRCTC App को open करना है। 
  • इसके पश्चात आपको Train के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

IRCTC App1

  • इसके बाद आपको book ticket के option पर click करना है।

IRCTC App2

  • इसके बाद एक नया page ओपन होगा, इसमें आपको जहां से जाना होता है वहां का रेलवे स्टेशन और जहां पर जाना है वहां का रेलवे स्टेशन का नाम डालना हैं।

IRCTC App3

  • फिर आपको नीचे departure date का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें जाकर आप जिस दिन यात्रा करना चाहते हैं, उस date को सेलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद आपको search train के option पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको सभी ट्रेनें दिखाई देंगे, जो जाने वाले होंगे, उसमें से आपको अपने समय के अनुसार कोई एक ट्रेन सेलेक्ट कर लेना है।
  • ट्रेन सेलेक्ट करने के बाद आप class select कर लेना है।
  • इसके बाद उस class में आपको available seat दिखाई देगा (अगर seat available होगा तब अन्यथा waiting list की संख्या दिखाई देगा) यदि available seat है, तो निःसंकोच आप train ticket book कर सकते हैं।
  • तब आपको नीचे passenger detail दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको add new के option पर click करना है।
  • फिर आप passenger का name, age और gender सेलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद आप birth भी सेलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद आप passenger का mobile number डालकर other preference के options पर tick कर दे।
  • इसके बाद आप payment method सेलेक्ट कर ले फिर आपको अपने अनुसार travel insurance सेलेक्ट कर लेना है।
  • इतना कुछ करने के बाद आपको review journey details पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपने account से पैसे payment करना है, तब आपका train ticket book हो जाएगा।

Online Train Ticket Book करने का फायदा

  • आप काफी आसानी से अपने घर रह कर ही ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए आपको एक्स्ट्रा फीस नहीं देना पड़ेगा।
  • आप जब चाहे, तब अपने बुक किया हुआ train ticket, cancel कर सकते हैं।
  • इससे आपके समय की बचत होगी।
  • Train ticket बुक करने के लिए आपको railway station जाने की कोई जरूरत नही पड़ेगी।

Tatkal Ticket Kaise Book Karen

यदि किसी कारणवश आपको तत्काल ट्रेन टिकट बुक कराना है, तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि IRCTC App आपको तत्काल टिकट बुक करने की भी सुविधा देता है, तो इस वजह से आपको चिंता करने की बात नहीं है, तो आइए अब आपको IRCTC App के सहायता से तत्काल टिकट बुक करने का तरीका बताते हैं।

जब आप IRCTC App को ओपन करके search train वाले पेज पर चले जाएंगे, तो आपको Quote का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें आपको तत्काल (tatkal) पर सेलेक्ट कर लेना है, इसके बाद आपको वही प्रक्रिया से टिकट बुक करना है, जिस प्रक्रिया से आप एक नॉर्मल टिकट बुक करते हैं।

तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको एक विशेष रुप से ध्यान देना पड़ेगा कि तत्काल टिकट को दिन के 11:00 am में book किया जाता है, तो आप जब कभी भी तत्काल टिकट बुक करें तो इस समय का अवश्य ध्यान रखें।

Conclusion

यदि आप अच्छी तरह से समझ गए हैं कि Mobile Se Online Train Ticket Kaise Book Kare, तो अब आपको किसी भी प्रकार से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने में दिक्कत नहीं होगी, अब बस आपको इस बात पर ध्यान देना है की ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते समय सही इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए अर्थात इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड अच्छी होनी चाहिए।

यदि आप सही इंटरनेट कनेक्शन में टिकट बुक करते हैं, तो आपके पेमेंट आसानी से हो जाएंगे और आपके टिकट भी कंफर्म हो जाएंगे अन्यथा आपके पैसे फंस सकते हैं, पर आपके फंसे हुए पैसे कुछ दिन बाद वापस जाते हैं, इसके लिए आपको कस्टमर केयर से संपर्क करना पड़ता है।

यदि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कैसे करे पसंद आया हो तो आप इसे अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद !

FAQ – Mobile Se Online Train Ticket Kaise Book Kare

Q 1. रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप है?

उत्तर: रेलवे टिकट बुक करने के लिए आपको बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे, पर IRCTC App के माध्यम से रेलवे टिकट बुक करने की प्रक्रिया काफी आसान है और आप काफी आसानी से इस ऐप के माध्यम से रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात की ट्रेन टिकट बुक करने के लिए इस ऐप को ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं, तो यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

Q 2. ट्रेन में तत्काल सीट कितनी होती है?

उत्तर: ट्रेन में अलगअलग क्लास के अनुसार अलगअलग तत्काल सीट रखे जाते हैं, पर आप चाहे, तो एक साथ में 4 तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

Q 3. क्या आप जनरल टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते है?

उत्तर: वर्तमान समय में आप जनरल टिकट बुक नहीं कर सकते है, आपको आसानी से किसी भी प्लेटफार्म पर जनरल टिकट मिल जाएगा।

Q 4. ट्रेन का टिकट कैसे देखा जाता है?

उत्तर: यदि आप ट्रेन के टिकट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको बता दे की ट्रेन टिकट बुक करने पर एक PNR number प्राप्त होता है। जब आप उस नंबर को IRCTC App, where is my train जैसे अन्य train App में search करते हैं, तो टिकट की स्थिति पता हो जाती है, तो आप इस प्रकार से PNR number सर्च करके ट्रेन टिकट की स्थिति चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment