Instagram Reels Video Kaise Banaye | इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए

Rate this post

Instagram Reels Video Kaise Banaye: आज के समय में देखा जाए, तो ज्यादातर लोग शॉट वीडियो देखना अधिक पसंद करते हैं और जो व्यक्ति शॉर्ट वीडियो देखता है, वह अवश्य short video पर 1 या 2 घंटे आसानी से गुजार देता है, और साथ में वीडियो देखने वालों को समझ में नहीं आता है की इतनी जल्दी समय कैसे समाप्त हो गया।

शॉर्ट वीडियो देखने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म है, लोग अपने अनुसार अलगअलग प्लेटफार्म पर short video देखते हैं, पर ज्यादातर short video इंस्टाग्राम पर देखे जाते हैं और बनाए भी जाते हैं, जिसे reels के नाम से जाना जाता है। 

खैर, शॉर्ट वीडियो देखना सबको बहुत अच्छा लगता है, पर बनाने वालों को भी बहुत मजा आता है, क्योंकि reels बनाने वाले व्यक्तियों को अच्छे खासे पैसे कमाने का मौका मिलता है, और साथ में उनको एक अलग पहचान भी मिलती है, वह लोगो के लिए स्टार भी बन सकते है। 

तो यदि आप भी reels बनाने के बारे में विचार कर रहे है, तो हम आपको बताएंगे की इंस्टाग्राम रील्स वीडियो कैसे बनाये (Instagram reels video kaise Banaye) और इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए, तो आइए हम आपको बताते हैं कि Instagram पर reels वीडियो कैसे बनाएं, जिससे आप अच्छा खासा पैसा और नाम कमा सके।

Instagram Reels Video Viral Kaise Kare | इंस्टाग्राम रील्स वीडियो वायरल करने का तरीका

Instagram Reels Video Kya Hai

Instagram reels video एक short video होता है, जो कुछ second का होता है Instagram reel video में आप किसी गाने या डायलॉग पर lipsing, voice over, dance, news या छोटी से छोटी जानकारी जैसे और भी अन्य किसी चीज़ पर वीडियो बना सकते हैं। 

आप इन reels video को अधिक से अधिक 60 सेकंड तक का बना सकते हैं और यदि आप चाहें, तो इसे instagram के माध्यम से remix वीडियो भी बना सकते हैं, तो आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं की instagram reels video कैसे बनाएं?

Instagram Par Reels Video Kaise Banaye (3 तरीके)

Instagram पर reels video बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए बस आपको कुछ step follow करना है, इसके बाद आपको अच्छी तरह से समझ में जायेगा की आप Instagram Reels Kaise Banaye, तो चलिए देर ना करते हुए Instagram Reels Video कैसे बनाये के बारे जानकारी प्राप्त करते हैं।

  1. सर्वप्रथम आपको अपने Smartphone को open करके Google Play Store पर चले जाना है।

 

Instagram Reels Video Kaise Banaye

 

  1. इसके पश्चात आपको Instagram App को डाउनलोड करके account create कर लेना है। यदि आपके पास पहले से ही इंस्टाग्राम अकाउंट है, तो आपको बस उसे अपडेट कर देना है।
  2. इसके बाद इस ऐप को open करते ही आपको story के option पर चले जाना है।

Instagram Reels Video Kaise Banaye2

  1. Your Story के option पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपने mobile camera के साथ आपके Gallery के फोटो दिखाई देगा, तो आपको camera के option पर क्लिक करना है।
  2. camera के option पर क्लिक करते ही आपको अपने screen पर सबसे नीचे Post, Story, Reels और Live का option दिखाई देगा, तो आपको reels बनाने के लिए reels के option पर क्लिक करना है।

Instagram Reels Video Kaise Banaye3

  1. reels के option पर क्लिक करने के बाद आपको अपने अनुसार Back Side या Front Side का camera set कर लेना है। इसके साथ आपको theme भी मिलेगा, तो आप उसे भी अपने अनुसार select कर सकते हैं।
  2. सब कुछ सेट कर लेने के पश्चात आपको अपना video shut करना है, इसके बाद आप अपने वीडियो पर कोई म्यूजिक सेट करना चाहते हैं, तो music के option पर क्लिक करके set कर सकते हैं।
  3. जब आपको वीडियो क्रिएट हो जाए, तो आप उस वीडियो में caption ऐड करके वीडियो को post कर दे।

Instagram Par Followers Kaise Badhaye (1K Free) | इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक Apps 2022

Instagram Reels video बनाने का दूसरा तरीका

इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने का दूसरा तरीका भी है, यदि आप दूसरे तरीके को भी जानना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं और जान सकते हैं कि दूसरे तरीके से इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाएं? यह तरीका पहले तरीके से थोड़ा आसान है।

  1. सर्वप्रथम जब आप अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करेंगे, तो आपको एक reels का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमे आपको बहुत सारे reels देखने को मिलेंगे।

Instagram Reels Video Kaise Banaye4

  1. जब आप उन सभी reels को देखते है, तो शायद आपको कोई Reels पसंद सकता है अर्थात उस reels का म्यूजिक/ साउंड पसंद जाए, तो उस म्यूजिक पर आपको reels बनाने का मन कर सकता है, तो इसके लिए आपको उस reels पर ऊपर की तरफ एक कैमरा का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद background में वह music चलता रहेगा, तो बस आपको अपना reels video बनाना रहेगा।
  3. इसके बाद जब आपका reels वीडियो बन जाएगा, तो पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके पोस्ट कर सकते हैं।

Instagram Reels Video बनाने का तीसरा तरीका

यदि आपको Instagram reels video बनाने के लिए यह दोनो तरीके पसंद नहीं आते है, तो आप तीसरा तरीका अपना सकते हैं, और यह सबसे आसान भी है, तो आइए अब हम आपको Instagram reels video बनाने का तीसरा तरीका बताते हैं। यदि आप कही ऐसे जगह है या फिर किसी तेजी में आपको video बनाना है, तो आपके लिए यह तरीका काफी अच्छा रहेगा।

  1. सबसे पहले आपको अपना मोबाइल कैमरा ऑन कर लेना है।
  2. इसके बाद आप जो भी वीडियो बनाना चाहते हैं, उसे शूट कर ले।
  3. जब आप वीडियो बना लेंगे, तो उसके बाद आपको instagram App ओपन करना है।
  4. इसके बाद आपको Your Story के option में चले जाना है।
  5. वहा पर आपको रील का ऑप्शन सेलेक्ट करना है और अपने Gallery से वह वीडियो ले लेना है, जिसे आपने instagram reels के लिए शूट किया था।
  6. जब आप उस वीडियो को सेलेक्ट कर लेंगे, तो आपको Add का option दिखाई देगा उस पर click कर देना है।
  7. इसके बाद आप next के option पर क्लिक करें।
  8. इसके पश्चात आप चाहे, तो उस वीडियो पर music सेट कर सकते है और चाहें, तो और भी अच्छे से एडिट कर सकते हैं।
  9. जब आपका वीडियो पोस्ट करने के लिए तैयार हो जाए, तो next के option पर क्लिक करके पोस्ट कर दे।

तो आप इस तरह से तीन तरीको का इस्तेमाल करके Instagram reels video बना सकते हैं, आपको इसमें से जो भी तरीका अच्छा लगा हो, आप उस तरीको से एक instagram reels video बनाने के लिए try कर सकते हैं।

Instagram Reels video बनाने के फायदे (Benefits)

वैसे Instagram के ज्यादा फायदे तो नही पर कुछ बेहतरीन फ़ायदे है, जिसे नीचे निम्न प्रकार से दर्शाया गया है।

  1. आप इंस्टाग्राम की मदद से reels वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते हैं।
  2. आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ा सकते हैं।
  3. आप कुछ लोगो के लिए star बन सकते हैं।
  4. यदि आप बोर हो रहे हैं, तो मनोरंजन कर सकते हैं।

Instagram Se Reels Video बनाकर पैसे कैसे कमाए

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि इंस्टाग्राम reels वीडियो बनाकर आप ना केवल मनोरंजन कर सकते हैं, बल्कि आप कुछ पैसे भी कमा सकते हैं और लोगों के लिए स्टार बन सकते हैं, तो आइए अब हम आपको Instagram Reels Video बनाकर Paise कमाने के तरीके बताते हैं।

#1. Brand promot करें

यदि आपके instagram account पर followers की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती हैं, तो आप किसी brand का promotion करके पैसा कमा सकते है, जिसके लिए आप अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हैं।

#2. Affiliate Marketing

आप चाहे, तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की मदद से Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते हैं और इसके लिए आपके पास ज्यादा followers होने की जरूरत नहीं है, पर आपके पास जितने भी followers होंगे, उतना ही पैसा कमाने का मौका मिल सकता है।

#3. Instagram Account Promote करके पैसे कमाए 

यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट काफी अच्छा grow किया हुआ है, तो दूसरे लोगों का इंस्टाग्राम अकाउंट को promote कर सकते हैं, जिसके लिए आप उनसे पैसे ले सकते है, पर इसके लिए आपका account grow होना चाहिए और आपको account grow करने के तरीके मालूम होने चाहिए।

#4. Instagram Account Sell करके पैसा कमाए

यदि आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 1000 से अधिक है, तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को sell करके पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदते हैं और सबसे बड़ी बात की इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचने पर followers के अनुसार ही आपको पैसे मिलेंगे।

Conclusion (निष्कर्ष)

Instagram real video बनाने के लिए हमने आपको 3 तरीके बताएं और साथ में आपको यह भी जानकारी दिया हैं की आप इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए? तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पूरी तरह जानकारी प्राप्त हो गई होगी की Instagram Reels video Kaise banaye और Instagram Reels se Paise Kaise kamaye, तो अब आप अपने मेहनत से Instagram reels video बनाए और Instagram से पैसे कमाए।

Instagram Reels video Related (FAQ) 

Q 1. Instagram 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

Instagram पर 1000 लाइक होने पर एक भी पैसे नही दिए जाते है, क्योंकि लाइक के आधार पर पैसे नही मिलते हैं।

Q 2. इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है?

Instagram, america देश की कंपनी है।

Q 3. इंस्टाग्राम के संस्थापक कौन हैं?

इंस्टाग्राम के संस्थापक का नाम Kevin Systrom है और इन्होंने 2010 में instagram को लांच किया था। 

Leave a Comment