Instagram Par Blue Tick Kaise Milta Hai 2023: हेलो दोस्तों, क्या आप यह जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम ब्लू टिक कैसे मिलता है या Instagram Blue Tick Kab Milta Hai? तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपको इस लेख के माध्यम से इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगाएं? के बारे में बताया जाएगा।
वैसे, आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता होगा कि Instagram blue tick किस व्यक्ति को मिलता है और इंस्टाग्राम ब्लू टिक क्या होता है? (Tick Meaning in Hindi) और यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आपको इस लेख के माध्यम से अभी बताया जाएगा।
आइए दोस्तों सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि Instagram Kya Hai? फिर Instagram Blue Tick Kya Hai इसके बाद हम आपको यह बताएंगे कि Instagram Par Blue Tick Kaise Milta Hai (इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगाएं) तो ज्यादा देर ना करते है आइए अब आपको एक-एक करके इन सभी चीजों के बारे में जानकारी देते हैं।
Table of Contents
Instagram Kya Hai in Hindi
Instagram एक प्रसिद्ध Social Media Platform है, जिसे आप facebook App की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं अर्थात आप इस ऐप के माध्यम से Photo तथा Short Video Share करके अपने पोस्ट पर Like, Comment प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप इस ऐप के माध्यम से अपने दोस्तो से Chat,Video Calling, Voice Calling बात कर सकते हैं तथा आप इस ऐप के माध्यम से अपने किसी भी celebrity जैसे Creator, Leader, Cricketer, Actor/Actress को follow कर सकते हैं।
वर्ष 2010 में इस ऐप को केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर दोनो मिलकर बनाए थे। शुरुआती समय में इस ऐप को केवल IOS Users ही इस्तेमाल कर सकते थे, पर वर्ष 2012 में इसमें अपडेट लाकर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लांच कर दिया गया।
और पढ़ें:
Twitter Blue Tick क्या है और Twitter पर Blue Tick कैसे मिलता है पूरी जानकारी
Instagram Blue Tick Kya Hai
जब किसी व्यक्ति का Instagram Account Verify हो जाता है, तो इंस्टाग्राम ऐप पर उसके नाम के आगे एक Blue Color में Right Tick लग जाता है, उसे ही Instagram Blue Tick के नाम से जाना जाता है। Instagram Blue Tick किसी भी व्यक्ति को प्राप्त नहीं हो सकता है कुछ ख़ास व्यक्ति को ही Instagram Blue Tick की उपाधि दी जाती है।
अगर आपको उदाहरण के रूप में बताया जाए, तो बड़े – बड़े Celebrity जैसे Creator, Leader, Cricketer, Businessman, Actor/Actress आदि को प्राप्त होता है, तो आपको बहुत अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि Instagram Blue Tick क्या होता है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि Instagram Blue Tick कैसे मिलता है?
Instagram Blue Tick के लिए Documents
Instagram Blue Tick पाने के लिए आपके पास आईडी के रूप में नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है, तभी आप Instagram Blue Tick प्राप्त करने के apply कर सकते हैं और जरूर इन नीचे दिए document में से आपके पास कोई ना कोई एक डॉक्यूमेंट होगा।
- Passport
- Pan Card
- Aadhar Card
- Driving License
- Text filing
- Utility Bill
- Article of incorporation
- National Identification Card
- Business Document
Instagram Par Blue Tick Kaise Milta Hai
Instagram Blue Tick को प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं हमने 5 स्टेप्स में बिल्कुल विस्तार पूर्वक आपको यह बताया है कि इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता है? (Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye) जिससे आप Instagram Blue Tick के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
#1. Instagram Profile Open करें।
सबसे पहले आप अपना उस इंस्टाग्राम को ऐप ओपन करें, जिस पर Instagram Blue Tick पाना चाहते हैं। यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट है, तो आप इस अकाउंट को login कर सकते हैं अन्यथा Instagram Account बना सकते हैं।
जब आप Instagram App Open करेंगे, तब आपको Home Page पर सबसे नीचे दाएं तरफ profile का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आप उस Profile के Option पर क्लिक करके Instagram Profile Open कर ले।
#2. Setting Open करें
जब आप Instagram Profile Open करेंगे, तब आपको सबसे ऊपर दाएं तरफ 3 Line का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आप उस पर क्लिक करें। 3 Line पर क्लिक करने के पश्चात आपको setting का ऑप्शन मिल जाएगा, तो आप उस Setting के Option पर क्लिक करें।
#3. Account Option Open करे
जब आप अपने Instagram Account में Setting के option पर क्लिक करेंगे, तब एक नया पेज open होगा, जिसमे आपको Account का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आप उस account के ऑप्शन पर क्लिक करे।
#4. Request Verification पर जाए
जब आप Account वाला Option Open करेंगे, तब आपको तब आपको एक Request Verification का option दिखाई देगा, तो आप उस Request Verification के option पर क्लिक करें और उसमें पूछे हुए सारे डिटेल को दर्ज कर दे।
#5. Submit करें
जब आप Request Verification में पूछी हुई सभी detail दर्ज कर देंगे, तो अंत में आपको केवल Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इतनी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात आपको कुछ दिनों बाद इंफॉर्मेशन मिलेगी जिसमें आपको यह बता दिया जाएगा आपको Instagram Blue Tick मिला है या नहीं मिला है।
और पढ़ें:
Tinder App Kya Hai | टिंडर ऐप के फायदे और नुकसान पूरी जानकारी 2023
इंस्टाग्राम ब्लू टिक कब मिलता है?
Instagram Blue Tick Kab Milta Hai: जब आप ऊपर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके Instagram Blue Tick के लिए अप्लाई करते है और आप एक सेलिब्रिटी की तरह कोई प्रसिद्ध व्यक्ति होंगे, तब आपको Instagram Blue Tick मिल सकता है। वैसे, हमने आपको पहले ही यह बताया है कि कुछ खास व्यक्तियों को ही Instagram Blue Tick प्राप्त होता है।
इंस्टाग्राम अकाउंट को Verify करने के फायदे (Benefits)
- इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई होने के बाद आपकी प्रोफाइल के आगे ब्लू टिक (Verified Badge) लग जाता है।
- इंस्टाग्राम अकाउंट में ब्लू पिक लगने के बाद आपका प्रोफाइल आकर्षित लगने लगता है। अर्थात आपका इंस्टाग्राम अकाउंट VIP हो जाता है।
- इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाइड हो जाने के बाद आप कोई भी पोस्ट या कोई भी लिंक आसानी से डाल सकते हैं।
- Instagram Par Blue Tick लगने के बाद कई अन्य फीचर्स भी आपको मिल जाते हैं।
- इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई होने के बाद यदि आपके नाम से डुप्लीकेट अकाउंट बना देता है तो आप उसका अकाउंट बंद भी करा सकते हैं।
- इस प्रकार Instagram Par Blue Tick लगने से बहुत सारे फायदे हैं।
Instagram Blue Tick Copy Kya Hai
यदि आपको Instagram Blue Tick क्या है नहीं पता, तो हम आपको बता दें की Instagram Blue Tick Copy एक तरह का Verification Badge होता है। इसे यूजर अपने Instagram Profile पर गलत तरीके से लगाता है। इस आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगता है के बारे में पूरी जानकारी दे दी है।
Conclusion
आज के इस पोस्ट में हमने आपको Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye के बारे में 5 स्टेट्स के जरिए पूरी जानकारी दी है। इसके अलावा यहां आपको इंस्टाग्राम ब्लू टिक कब मिलता है, इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगाएं, Instagram Blue Tick Copy के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया है। उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा और आप इसे शेयर जरूर करेंगे।
और पढ़ें:
Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है? | Chat GPT पर अकाउंट कैसे बनाये पूरी जानकारी 2023
Instagram Blue Tick Related FAQs
प्रश्न 1. इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?
उत्तर: आप इस आर्टिकल में दिए हुए 5 स्टेप को पढ़कर काफी आसानी से जान सकते हैं कि Instagram Blue Tick कैसे मिलता है क्योंकि हमने आपको ऊपर जो 5 तरीके बताए हैं वह Instagram Blue Tick पाने के बारे में ही है।
प्रश्न 2. इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए कितने फॉलोअर्स चाहिए?
उत्तर: Instagram पर Blue Tick फॉलोअर्स के आधार पर नहीं दिया जाता है इसे प्राप्त करने के लिए आपको एक प्रसिद्ध व्यक्ति जैसा बिजनेसमैन, लीडर, क्रिकेटर, एक्टर, क्रिकेटर आदि में से कोई होना चाहिए, तब आपको Instagram Blue Tick प्राप्त हो सकता है।
प्रश्न 3. भारत में इंस्टाग्राम पर कितने ब्लू टिक अकाउंट हैं?
उत्तर: भारत में इंस्टाग्राम पर Instagram Blue Tick की संख्या लगभग 30 lakh से ज्यादा हैं, जिसमे आपको सभी Category के व्यक्ति का Account मिल सकता है।