भारतीय बाज़ार में दस्तक दे चुका है Google Pixel 6a, प्री-बुकिंग पर मिलेगी भारी छूट

Rate this post

मुंबई . लम्बे अरसे बाद भारतीय बाज़ार में उपभोक्ताओं के मन बहाने आ चूका है गूगल पिक्स्ल स्मार्ट फ़ोन का नया वर्जन.  Google Pixel 6a नाम का यह स्मार्ट फ़ोन भारतीय उपभोक्ताओं के हाथ में जल्द ही नज़र आएगा क्यूंकि इसके प्री-बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. Google Pixel 6a के बारे में हम आपको बताएं A2Z जानकारी बस पढ़ते रहिये यह स्पेशल आर्टिकल .

आपको बता दें कि Google  द्वारा इस साल आयोजित हुए अपने Google I/O  कार्यक्रम के दौरान Pixel 6a की घोषणा की थी. पिक्सेल सीरीज के इस मोबाइल में डिस्प्ले, स्टोरेज, मेमोरी, प्रोसेसर सभी चीजों में जबरदस्त अपडेशन देखने मिलता है.

खास Specification और Features

Google Pixel 6a  जो कि Google Pixel 6 का लाइट वर्जन है और Google Pixel 6 Pro को गूगल के एक इवेंट के दौरान मई में Pixel Watch और Google Pixel Buds Pro के साथ पेश किया किया गया था। Google Pixel 6a में 6.1 इंच का फुल- HD+ OLED Display दिया गया है, जो कि 1080 x 2400 पिक्सल Resolution के साथ आता है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है. प्रोटेक्शन्स के लिहाज से ये फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है, और ये फोन ऑक्टा-कोर Tensor SoC से लैस है जिसे स्वयं गूगल द्वारा तैयार किया गया है.

रैम और इंटरनल स्टोरेज

एंड्रॉयड 12 पर काम करने वाले इस मोबाइल फ़ोन में 6GB LPDDR5 रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं.

कैमरा और बैकअप

Google Pixel 6a में कैमरा की बात की जाए तो ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमेरी सेंसर 12.2 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल वाला 12 मेगापिक्सल का लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर बैकअप के लिए Google Pixel 6a में 4410mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है.

Google Pixel 6a Price

फ़िलहाल Google Pixel 6a की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है.गूगल के मुताबिक भारत में मोबाइल की डिलीवरी 28 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी. Google Pixel 6a Price भारतीय बाज़ार में 43,999 रूपये है पर खास डिस्काउंट के साथ यह उपलब्ध करवाया जा रहा है. हालाँकि Axis Bank कार्डधारक Google Pixel 6a की खरीद पर 4,000 रूपये की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं जिसके बाद Google Pixel 6a की कीमत प्रभावी रूप से 39,999 हो जाएगी.

और पढ़ें:

Airtel Sim में Caller Tune कैसे लगाए 2023 (फ्री में) | एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करे 

Facebook Par Like Kaise Badhaye 2023 (फ्री ट्रिक) | फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये ऐप

Leave a Comment