Facebook Account Delete कैसे करें Permanently | फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे? 2023

Rate this post

Facebook Account Delete कैसे करें Permanently: दोस्तों, आज के समय में फेसबुक का उपयोग केवल मनोरंजन के लिए ही नही बल्कि पैसा कमाने के लिए भी किया जाता है। वैसे तो प्रतिदिन फेसबुक पर अनगिनत एकाउंट बनते रहते है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि किसी कारणवश हमें अपना फेसबुक एकाउंट डिलीट (Facebook Account Deactivate) भी करना पड़ जाता है।

अगर आप भी किसी कारणवश अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते है और आपको नहीं पता की आप अपने फोन से Facebook Account Delete कैसे करें? (How To Delete Facebook Account in Mobile) तो हमारे आज के आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िएगा, क्योंकि आगे हम आपको फेसबुक एकाउंट कैसे डिलीट करें के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

Facebook Account Delete कैसे करें

फेसबुक भी आपको बाकी अन्य सोशल मीडिया पलटफोर्म की तरह ही ये सुविधा प्रदान करता है कि यदि आप अपना फेसबुक एकाउंट आगे और यूज़ नही करना चाहते है तो आप फेसबुक एकाउंट डिलीट भी कर सकते है।

फेसबुक आपको फेसबुक आईडी परमानेंट डिलीट करने की भी सुविधा प्रदान करता है, तो अगर आप भी अपना Facebook Account Delete Kaise Kare के बारे में जानना चाहते है तो आगे बताये गये दिशा निर्देशों का अनुसरण करें और आसानी से जानें कि Facebook Account Permanent Delete कैसे करते है:

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Facebook App को ओपन कर लें और अपना Facebook ID और Password डालकर अपना FB Account लॉगिन कर लें।
  • इसे ओपन करने के बाद आपको सबसे ऊपर दाहिनी तरफ थ्री लाइन्स दिखाई देंगे, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें से आपको Setting के बटन पर क्लिक कर लेना है।
Facebook Account Delete
  • यहां पर आपको Access and Control वाले टैब पर क्लिक कर लेना होता है।
Facebook Account Delete
  • इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें से आपको Deactivation And Deletion के बटन पर क्लिक कर लेना है।
Facebook Account Delete
  • अब अगले पेज पर आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें Deactivation Account और Delete Account दो ऑप्शन मौजूद होगा।
Facebook Account Delete
  • इसके बाद आपको Delete Account पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको अपना फेसबुक एकाउंट परमानेंट डिलीट करने के लिए कन्फर्मेशन देना होगा, जिसके लिए आपको Continue To Account Deletion के बटन को हिट कर लेना होता है।
  • अब अगले पेज पर आपको Fb Account Permanent Delete करने के कई कारण दिए गए होंगे जिनमें से आपको किसी एक का चयन कर लेना है और नीचे दिए गए बॉक्स में Facebook Account Permanently Delete करने का Reason लिख देना होता है।
  •  इसके बाद Continue पर क्लिक कर लें।
  • इस प्रकार आप अपना Facebook Account Delete Permanently कर सकते है।

Facebook Account Deactivate कैसे करें

  • Facebook Account Deactivate करने के लिए सबसे पहले आप अपना फेसबुक एकाउंट लॉगिन कर लें।
  • इसके बाद आपको ऊपर मौजूद थ्री लाइन्स के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको Setting & Privacy के विकल्प पर क्लिक कर लेना होता है।
  • इसके बाद आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे, जिनमें से आपको Account Setting के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होता है।
Facebook Account Delete
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको Personal Information के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • अब अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, जिनमें से आपको Manage Account के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
Facebook Account Delete
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको Deactivate का बटन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
Facebook Account Delete
  • क्लिक करने के बाद आपसे कन्फर्मेशन के लिए पूछा जाता है कि “Are You Sure You Want To Deactivate Your Account“ । इसके साथ ही नीचे की ओर आपको कुछ Reason भी दिए जाते है।
  • आपको इन दिए गए Reasons में से किसी एक का चयन करना है और Deactivate के बटन पर क्लिक कर लेना होता है।
  • इस प्रकार आप अपना Facebook Account Deactivate कर सकते है।
  • यहाँ पर आपको बता दें कि एक बार FB Account Deactivate कर देने से आपका एकाउंट तब तक Deleted रहता है जब तक आप दोबारा से अपना एकाउंट लॉगिन नही कर लेते है।
  • एक बार जब आप इसमें लॉगिन कर लेंगे तो फिर से आपका फेसबुक एकाउंट सभी को दिखने लग जायेगा।

Facebook Account Re-Activate कैसे करे

अगर आपने अपना Fb Account Deactivate कर दिया है और अब आप अपना फेसबुक एकाउंट रिएक्टिवेट करना चाहते है तो Deactivate करने के 30 दिनों के अंदर ही पुनः अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगिन कर लें और Cancel Deletion पर क्लिक कर लें।

Facebook Account Permanently Delete करने से क्या होता है?

  • अगर आपने अपना FB Account हमेशा के लिए Permanently डिलीट कर दिया है, तो आप अपने खाते को फिर से इस्तेमाल नही कर पाएंगे।
  • फेसबुक एकाउंट को स्थाई रूप से डिलीट करने पर आप अपने एकाउंट में जोड़ी गई फोटोज, वीडियोस, पोस्ट आदि को पुनः प्राप्त नही कर पाएंगे क्योंकि आपके फ़ेसबुक टीम आपके प्रोफइल में मौजूद सभी डेटा डिलीट कर देता है।
  • अगर आपने किसी अन्य ऐप्स में अपने फेसबुक एकाउंट से लॉगिन किया है तो आप उन्हें भी एक्सेस नही कर पाएंगे। जैसे कई लोग Spotify, Pinterest जैसे ऐप्स में भी अपने फेसबुक आईडी का इस्तेमाल करके लॉगिन करते है। इन एप्स को पुनः इस्तेमाल करने के लिए आपको इनके वेबसाइट से संपर्क करना पड़ता है।

Facebook Account Deactivate करने से क्या होता है

  • फेसबुक एकाउंट को अस्थाई रूप से हटाने पर लोग आपके फेसबुक एकाउंट को देख नही पाएंगे और न ही आपके एकाउंट पर जा पाएंगे।
  • आपके FB Profile में मौजूद फोटोज, वीडियोस और पोस्ट आदि को हटाया नही जायेगा।
  • आपका फेसबुक एकाउंट अस्थाई रूप से हटाए जाने पर भी आपके दोस्तों को Messenger पर आपकी प्रोफाइल फ़ोटो दिखाई देती है और लोग अभी भी आपको मैसेज भेजने के लिए आपके नाम से फेसबुक पर ढूंढ सकेंगे।
  • आप Deactivation करने के बावजूद उन ऐप्पस को एक्सेस कर सकेंगे, जिस पर आपने अपने फेसबुक एकाउंट से लॉगिन किया है जैसे Spotify, Pinterest आदि।

Conclusion

इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको Facebook Account Delete कैसे करें से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियाँ देने की कोशिश की है ताकि आप तक Facebook Account Permanently Delete कैसे करें कि सारी डिटेल्स पहुंच सके। आशा करते है कि आपको हमारा यह लेख अवश्य ही पसंद आया होगा।

FAQ – Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare

प्रश्न 1. क्या फेसबुक एकाउंट डिलीट करने का रिक्वेस्ट भेजने के बाद इसे वापस लिया जा सकता है

उत्तर: जी हाँ ! फेसबुक एकाउंट डिलीट करने का रिक्वेस्ट भेजने के 30 दिनों के भीतर ही आप इसे वापस से रद्द भी कर सकते है।

प्रश्न 2. क्या मैं फेसबुक एकाउंट डिलीट करने के लिए आवेदन करने के बाद भी अपना एकाउंट एक्सेस कर सकता हूँ?

उत्तर: जी नहीं ! Facebook Account Permanently Delete के लिए आवेदन करने के बाद आप इसे एक्सेस नही कर पाएंगे।

और पढ़ें:

Facebook Par Like Kaise Badhaye 2023 (फ्री ट्रिक) | फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये ऐप

Facebook Se Video Kaise Download Kare (Mobile, PC) | फेसबुक रील्स वीडियो डाउनलोड कैसे करे

Leave a Comment