Explurger App Kya Hai in Hindi: दोस्तों, वर्तमान समय में न जाने कितने सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिनका इस्तेमाल हमलोग अपने रोजमर्रा के जीवन में करते है। बदलते वक्त के साथ और भी कई सारे नये नये एप्लीकेशन लांच होते चले जा रहे है जिनमें आपको एक से बढ़कर एक फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है। ऐसे ही एक ऐप के बारे में आजकल काफी चर्चा सुनने को मिल रही है जिसका नाम Explurger App है।
आपने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को इस ऐप का Advertisement करते हुए देखा भी होगा। अगर आप भी Explurger App से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करना चाहते है तो हमारे आज के आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ियेगा क्योंकि आज हम आपको Explurger App क्या है, इसके फीचर्स, Explurger App में Account कैसे बनाये और Explurger App से पैसे कैसे कमाए से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियाँ देने वाले है।
Table of Contents
Explurger App क्या है? (What is Explurger App in Hindi)
Explurger App एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इस एप पर आपको कई तरह के फीचर्स उपलब्ध मिल जाते है जो कि आपको किसी अन्य एप में देखने को नही मिलता है। जैसे अगर आप किसी जगह के आस पास मौजूद घूमने लायक स्थानों, दूकानों या अन्य चीजों की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Explurger App आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा।
विशेषकर जो लोग एक जगह से दूसरे जगह घूमने के बहुत शौकीन है उनके लिए ये एप काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस एप पर भी आप बाकी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की ही तरह अपने फोटो और वीडियोस अपलोड करके दूसरों के साथ शेयर कर सकते है।
इस एप की मदद से आप अपने आस पास के 5 मील से लेकर के 500 मील तक के प्रसिद्ध जगहों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। वर्तमान समय मे Explurger ऐप का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जाता है।
Explurger App Download Kaise Kare
Explurger ऐप को आप बहुत ही आसानी से अपने फोन के प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको सर्च बार मे जाकर Explurger App लिखकर सर्च कर लेना है। अब Install के बटन पर क्लिक करके इसे अपने फ़ोन में Install कर लें। ये एप अभी तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और दिन प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही चली जा रही है।
Explurger App पर एकाउंट कैसे बनायें
अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की ही तरह आपको इस एप का इस्तेमाल करने के लिए भी सबसे पहले इस पर एकाउंट बनाना पड़ता है तो अगर आप भी पहली बार Explurger App का इस्तेमाल कर रहे है और Explurger App पर Account कैसे बनाये के बारे में जानना चाहते है तो आगे बताये जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले इस एप को डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल कर लें।
- जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो आपको मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉगिन करने का ऑप्शन दिखाई देता है। चूंकि आप इस एप पर नया एकाउंट बना रहे है इसलिए Sign Up के ऑप्शन का चयन कर लें।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको अपना Mobile Number या Email Id दर्ज करके Next के बटन को हिट कर लेना होता है।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना नाम लिख देना है और Next के बटन पर क्लिक कर लेना है।
- अब अगले पेज पर आपको अपना पासवर्ड क्रिएट कर लेना होता है।
- जैसे ही आप पासवर्ड बनाकर Next के बटन को हिट करेंगे, आपके द्वारा दर्ज किए गये मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक OTP जाएगा, जिसे आपको यहाँ दर्ज करके Verify के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपनी जन्म की तारीख, शहर, देश और मेल / फीमेल जैसी जानकारियों को भर लेना है।
- अब टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करके Next के बटन पर क्लिक कर लें।
- इस प्रकार आप बड़ी ही आसनी से Explurger Application पर अपना एकाउंट बना सकते है।
Explurger App की विशेषताएं (Features Of Explurger App)
इस एप का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके फ़ीचर्स के बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है ताकि आप इस एप में मौजूद सभी फ़ीचर्स का इस्तेमाल बड़ी ही आसानी से कर सके। आगे हम आपको Explurger App में उपलब्ध सभी ऑप्शन के बारे में बताएंगे:
Spread
जैसा कि हमनें आपको बताया कि Explurger App पर आप अपने फोटोज और वीडियोस लोगों के साथ शेयर कर सकते है। इस एप पर आपको Spread का भी फीचर मिल जाता है जिसकी मदद से आप Explurger पर किये गए पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते है।
Bucket List
ये Explurger App का एक बहुत ही बेहतरीन फीचर है। अगर आप किसी स्थान पर घूमने जाते है या किसी के Explurger post पर किसी घूमने वाली जगह को देखते है तो आप उस जगह को Bucket List में ऐड कर सकते है। इसके बाद जब भी आप उस जगह के आस पास से गुजरेंगे तो ये एप्लीकेशन आपको एक रिमाइंडर देगा।
अगर आप उस जगह के बारे में भूल भी जाते है तो भी ये ऐप आपको रिमाइंडर के जरिये उस जगह की याद आपको दिलाएगा ताकि आप उस स्थान पर घूमने जा सके।
Complete Travelogue
देश विदेश घूमने के शौकीन लोगों के लिए ये फ़ीचर्स कमाल का है। जब भी आप Explurger पर कोई पोस्ट क्रिएट करते है तो इस एप का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपका पर्सनल ट्रेवल लॉग अपडेट कर देता है। जिसके कारण वे सारे स्थान आपके Travelogue में ऐड होते चले जाते है जहाँ आप अभी तक कभी गये नही है।
Kudos
इस एप पर Kudos का मतलब Like है। जैसे बाकी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके पोस्ट को पसंद किए जाने पर लोग लाइक देते है उसी प्रकार Explurger App पर लोग आपके पोस्ट को पसंद करने पर Kudos देते है।
Explurger Levels
आप अगर किसी जगह घूमने जाते है चाहे वो कोई स्थान, शहर, देश, विदेश, क्लब, पब आदि हो तो आपको उस यात्रा का अनुभव यहाँ शेयर करना होता है जिससे आपका Explurger Levels भी बढ़ जाता है।
Future Travel Plan
Explurger App के इस फीचर की मदद से आपको कहीं भी यात्रा करने में काफी फायदा मिलता है। जैसे कि इस ऑप्शन की मदद से आप अपने भविष्य में किये जाने वाले यात्रा के बारे में पहले से ही लोगों को बता सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी डेस्टिनेशन चुन लेनी होती है और इसके बाद यात्रा की तारीख का चयन करके Spread के बटन पर क्लिक कर लेना होता है।
इसके बाद आपकी भविष्य में होने वाली जर्नी का लाइव कांउटडॉन टाइमर शुरू हो जाता है, जिसमें लोग ऐड होते चले जाते है। इनमें से कई लोग जो पहले से उस जगह पर जा चुके है आपके साथ उस जगह की यात्रा का अनुभव भी शेयर करते है।
Explurger App से पैसे कैसे कमाए
Explurger App का इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है। आगे हम आपको ऐसे कई तरीकों के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप Explurger ऐप से पैसे कमा सकते है:
Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
इसके लिए आप किसी अच्छे कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है और फिर उसके प्रोडक्ट के लिंक को Explurger App पर शेयर करके मुनाफा कमा सकते है। अब जब भी कोई व्यक्ति इस एप पर आपके द्वारा शेयर किए गए एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको इसके ऊपर निर्धारित राशि उस एफिलिएट कंपनी के द्वारा प्राप्त हो जाती है।
Brand Promotion के द्वारा पैसे कमाए
अगर Explurger App पर आपके बहुत सारे फ़ॉलोवर्स है तो आप इस एप पर किसी कंपनी के ब्रांड प्रोमोशन के द्वारा भी पैसे कमा सकते है। ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो कि अपने Brand प्रोमोशन के अच्छे पैसे देती है।
इसके अलावा जब आपके ढेर सारे फॉलोअर्स बन जाते है तो कई सारी कंपनियां अपने कंपनी के ब्रांड प्रोमोशन के लिए खुद ही आपसे संपर्क भी करती है।
Blog पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए
अगर आपका खुद का कोई ब्लॉग है तो उसकी लिंक आप अपने Explurger Post पर शेयर करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। शेयर किए लिंक पर जब भी कोई व्यक्ति क्लिक करेगा तो वो डायरेक्ट आपके वेबसाइट पर पहुंच जाएगा जिससे आपके फॉलोवर्स आपके ब्लॉग के बारे में भी जान सकेंगे।
Explurger App Rewards
इस एप पर आप Rewards के द्वारा भी पैसा कमा सकते है। यहां पर मिलने वाले रिवार्ड्स का इस्तेमाल आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग के वेबसाइट, movie Ticket बुकिंग के लिए भी कर सकते है।
Conclusion
इस प्रकार आज के आर्टिकल के माध्यम से हमनें आप तक Explurger App Kya Hai से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियाँ देने की कोशिश की है ताकि इस लेख के द्वारा आप तक एक्सप्लरजर एप क्या है की डिटेल्स पहुंच सके। उम्मीद करते है कि आपको यह आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया होगा
Explurger App-related FAQ
प्रश्न 1. Explurger App का Owner कौन है?
उत्तर: एक्सप्लरजर ऐप के फाउंडर और सीईओ जितिन भाटिया है और इसके Co-Founder सोनु सूद है।
प्रश्न 2. Explurger App कब Launch हुआ?
उत्तर: इस एप को 7 जून, 2022 में जितिन भाटिया और सोनू सूद के द्वारा लांच किया गया है।
और पढ़ें:
Zoom App क्या है और जूम ऐप का इस्तेमाल कैसे करे | Zoom App Kya Hai In Hindi
Top 10 Photo Editing Apps In Hindi | Best फोटो एडिटिंग ऐप 2023