चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें | IMEI Number से मोबाइल कैसे ढूंढे | फोन ट्रैकर ऐप

2.3/5 - (3 votes)

हेलो दोस्तों, क्या कभी आपका मोबाइल या आपके परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल चोरी हुआ है और आप उस मोबाइल को ढूंढते ढूंढते परेशान हो गए है, और आपको नहीं पता कि चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, तो हम आपको इस लेख के माध्यम से यह जानकारी देंगे कि IMEI Number से मोबाइल कैसे ढूंढे अर्थात खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे?

मोबाइल हमारे जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, क्योंकि मोबाइल में ही हमारे सारे personal detail जैसे Photo, Video, Bank Account है। यदि किसी कारणवश मोबाइल गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है, तो हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

जिस व्यक्ति का मोबाइल खो जाता है, अक्सर वो व्यक्ति चिंतित रहता है की कहीं मोबाइल के साथ उसके पर्सनल डिटेल भी चोरी ना हो जाए, इसलिए आप अपने मोबाइल पर High security लगाकर रखें, ताकि चोर को उस high security तक पहुंचने से पहले आप मोबाइल को ढूंढ सके या बंद करवा सके, तो आइए Chori hua Mobile Kaise Khoje के बारे में विस्तार से जानते है। 

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें (Chori hua Mobile Kaise Khoje)

यदि किसी कारणवश आपका मोबाइल गुम या चोरी हो जाता है, तो उसे ढूंढने के लिए गूगल का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आपको Google Play Store के माध्यम से find my device ऐप को किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है। 

इसके बाद अब नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके गुम या चोरी हुए मोबाइल को ढूंढ सकते हैं, पर find my device के माध्यम से मोबाइल ढूंढने के लिए आपका गुम या चोरी हुआ मोबाइल on होना चाहिए और साथ में location का on होना बहुत जरुरी है।

  • जब आप किसी दूसरे के मोबाइल में find my device डाउनलोड कर लेंगे, तो आप उसको ओपन करें।

chori hua phone kaise khoje

  • इसके बाद आप उसमें अपना email id को enter करें, वही email id डाले जो गुम हुआ मोबाइल में लॉगिन हो।
  • इसके बाद उस email id का password डाल दें।
  • इसके बाद आपको accept पर क्लिक करना है।

इतनी प्रक्रिया समाप्त कर लेने के बाद आपके गुम हुए मोबाइल का लोकेशन दिखाई देने लगेगा (जब वह मोबाइल और मोबाइल का लोकेशन ऑन रहेगा) इसके साथ साथ यह ऐप आपके मोबाइल का बैटरी परसेंटेज और मोबाइल में कौन सा सिम लगा हुआ है, यह भी बताएगा।

यदि आप चाहें, तो अपने mobile को secure कर सकते है, या फिर आप चाहें, तो erase device कर सकते हैं, तो इस तरह से आप Find My device के माध्यम से चोरी हुआ मोबाइल ढूंढ सकते हैं या बंद करा सकते हैं।

IMEI Number Se Mobile Kaise Dhunde (IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे)

आपका चोरी हुआ मोबाइल find my device के माध्यम से ना मिले, तो आप उसे IMEI Number के माध्यम से ढूंढ सकते हैं, IMEI Number से मोबाइल ढूंढने के लिए आपको police station में complaint दर्ज करवाना पड़ेगा।

जब आप Police station में complaint दर्ज करवाते हैं, वहां आपको IMEI Number देना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि IMEI Number के बिना कोई भी Police station आपकी मदद नहीं कर सकता है। Police station में complaint दर्ज कराने से पुलिस IMEI Number को surveillance पर चढ़ाते हैं, जिससे आपका गुम या चोरी हुए मोबाइल को आसानी से ढूंढा जा सकता है। 

इसके लिए जरूरी नहीं कि आपके मोबाइल में आपका ईमेल आईडी लॉगइन होना चाहिए या आपके मोबाइल का लोकेशन ऑन होना चाहिए, इसके लिए बस आपका मोबाइल ऑन होना चाहिए।

यदि चोर आपके चोरी किए हुए मोबाइल का सारा डाटा डिलीट भी कर देता है और बस मोबाइल को ऑन रखता है, तो IMEI Number के द्वारा मोबाइल को ढूंढा जा सकता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल का IMEI Number ढूढना पड़ेगा, जो चोरी हुए मोबाइल की box पर मिल जाएगा या फिर उसके bill पर्ची के माध्यम से मोबाइल का IMEI Number ढूंढ सकते हैं।

IMEI Number Se Mobile Kaise Pata Kare (IEMI नंबर से मोबाइल कैसे पता करें)

प्रत्येक मोबाइल का IMEI Number अलग होता है। इस IMEI Number के माध्यम से चोरी हुआ मोबाइल को आसानी से ढूंढा जा सकता है। IMEI Number का फुल फॉर्म International Mobile Station Equipment Identity है। यह IMEI Number, sim slot के आधार पर होता है अर्थात डबल सिम वाले मोबाइल में 2 IMEI Number होते हैं। 

किसी भी मोबाइल का IMEI Number उस मोबाइल के डिब्बे पर दिया जाता है और साथ ही साथ बिल पर्ची पर भी IMEI नंबर कि स्लिप चिपकाई जाती हैं, और यदि आप इसके अतिरिक्त अपने मोबाइल का IMEI Number पता करना चाहते हैं।

तो इसके लिए आप अपने मोबाइल में *#06# dial करने पर आपका मोबाइल स्क्रीन पर IMEI Number दिखने लगेगा और इस नंबर के माध्यम से आपको केवल उसी मोबाइल का IMEI Number दिखाई देगा, जिस मोबाइल में इस नंबर को dial करेंगे। 

कंप्यूटर से चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें

यदि आप कंप्यूटर के माध्यम से चोरी हुआ मोबाइल ढूंढना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको google गूगल की सहायता लेकर Android device manager पर चले जाना है। इसके लिए भी आपका चोरी हुआ मोबाइल और मोबाइल का लोकेशन दोनों ही ऑन होना चाहिए।

Android device manager पर चले जाने के बाद चोरी या गुम हुए मोबाइल में लॉगिन email id को computer device में login कर लेना है। Login करने के पश्चात आप location पर चले जाएंगे, पर गुम या चोरी हुए मोबाइल और उस मोबाइल का लोकेशन का ऑन होना बहुत ही जरूरी है।

इसके बाद आपको फिर से वही प्रक्रिया करनी है, जो आपको find my device के माध्यम से करना पड़ेगा अर्थात यदि आप चाहें, तो अपने computer device के माध्यम से गुम हुए मोबाइल पर ring भेज सकते हैं या फिर मोबाइल को lock और erase कर सकते हैं।

Chori hue Mobile Ki Online Complaint Kaise Kare

यदि आप अपनी चोरी हुए मोबाइल की complaint ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कराना चाहते हैं, तो सरकार ने इसके लिए बहुत अच्छी सुविधा दी है। आप काफी आसानी से अपने चोरी हुए मोबाइल की शिकायत ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करा सकते हैं।

Telecommunication Technology center के माध्यम से चोरी या गुम हुआ मोबाइल का पता लगाने के लिए CEIR (Central Equipment Identity Register) बनाया जाता है, जिसकी सहायता से मोबाइल को बंद किया जा सके, इससे आपका डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

चोरी हुए मोबाइल की शिकायत ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा helpline number– 14422 जारी कर दिया गया है, इस helpline number– 14422 के माध्यम से आसानी से आप अपने चोरी हुए मोबाइल का शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

मोबाइल चोरी हो जाने पर क्या करें

यदि आपका मोबाइल चोरी या किसी कारणवश गुम हो जाता है, तो सर्वप्रथम आप उस मोबाइल को complain करके बंद करवा दें, और इससे भी पहले आप यह कोशिश करें कि आपका सिम बंद हो जाए, क्योंकि आपके पैसे चोरी होने का डर खत्म हो जाएगा।

चोरी हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए कुछ फोन ट्रैकर ऐप

  • Thief Tracker
  • Smart look
  • Avast mobile security
  • kaspersky mobile security
  • Plan B lookout mobile security
  • Lookout security and Antivirus
  • Mobile chess location Tracker
  • Trend micro security and Antivirus

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, फोन ट्रैकर ऐप और IMEI Number से मोबाइल कैसे ढूंढे की जानकारी दी हैं, वह पूरी तरह से समझ में गया होगा। 

लेकिन जब भी आपका मोबाइल कभी गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है, तो सबसे पहले कोशिश करें की आप अपने मोबाइल का सिम बंद करवा दें और उसके बाद police station में अपने गुम हुए मोबाइल की complain दर्ज करवा दे।

एक और महत्वपूर्ण बात कि आपके पास जो भी स्मार्टफोन है, उसका IMEI Number लिखकर रख ले, इससे यह होगा कि जब भी आप complaint करने जाएंगे, तो आपको IMEI Number ढूढने में वक्त नहीं लगेगा।

FAQ – IMEI Number से मोबाइल कैसे ढूंढे

Q 1. IMEI से मोबाइल कैसे ट्रैक करे?

उत्तर: यदि आपके पास फोन का IMEI नंबर है तो आप गूगल प्ले स्टोर से IMEI फ़ोन ट्रैकर ऐप को डाउनलोड करके उस ऐप में IMEI नंबर दर्ज करके मोबाइल ट्रैक कर सकते है।

Q 2. गुम हुए मोबाइल का पता कैसे लगाएं?

उत्तर: यदि आपका मोबाइल गुम हो गया है तो आप पुलिस स्टेशन में Complaint दर्ज कराएं और पुलिस को गुम हुए मोबाइल का IMEI Number बताएं, जिसके बाद पुलिस आपके फोन को ट्रैक कर लेगी।

Read More:

Instagram Par Followers Kaise Badhaye (1K Free) | इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक Apps 2022

Top 5 Free Fire Gaming Smartphone Under 13000

Leave a Comment