Bank of Baroda का Account Balance कैसे Check करे (10 तरीके) | बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर

Rate this post

Bank of Baroda Account Balance Check: आज के भागदौड़ से भरी जिंदगी में काफी लोग परेशान रहते हैं लोग अपना एक काम करते हैं, तो दूसरा काम भूल जाते हैं, तो हम आपको बता दें कि आज के भाग दौड़ जिंदगी में डिजिटल का बहुत बड़ा रोल है आप काफी आसानी से डिजिटल माध्यम द्वारा घर बैठे किसी भी काम को आसानी कर सकते हैं।

वैसे ज्यादातर लोगों की समस्या है कि Bank of Baroda ka account balance kaise check Kare Online, तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप बताने जा रहे है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे डिजिटल तरीके से Bank of Baroda account balance check कर सकते हैं।

यदि आप घर बैठे हैं डिजिटल माध्यम से अपना bank account balance चेक कर लेते हैं, तो आप के समय और धन दोनों की बचत होगी और साथ में आपका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको बैंक में जाकर कतार में नहीं लगना पड़ेगा और आपको किसी की प्रतीक्षा या जी हजूरी भी नहीं करनी पड़ेगी।

तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि Bank of Baroda का account balance कैसे check करे? ताकि आप अपने समय और धन की बचत कर सकें और आप अपनी BOB Bank Account balance check करने की समस्या को समाप्त कर सकें।

Bank of Baroda का Account Balance कैसे Check करे (10 तरीके)

बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए या फिर किसी भी बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए अन्यथा आपको बैंक अकाउंट में ही जाकर पैसे चेक कराने पड़ेंगे, तो सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा लेना है।

और पढ़ें:

Josh App से पैसे कैसे कमाए (5 तरीके) | Josh App Se Paise Kaise Kamaye 2022

YouTube Shorts Video Kaise Download Kare 2022 (2 फ्री तरीके) | यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड कैसे करे

#1. Call से Bank Account Balance check करें

यदि आपके बैंक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो कुछ ही समय में एक कॉल के द्वारा अपने Bank Account Balance की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर (बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिस कॉल नंबर) के द्वारा 8468001111 पर कॉल करना है। इसके बाद अपने Bank Account balance के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना है।

#2. SMS से Bank Account Balance Check करें

यदि आप कॉल के माध्यम से अपने बैंक ऑफ बड़ौदा का Account balance चेक नहीं करना चाहते हैं, तो SMS के द्वारा Bank Account Balance check कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको अपने बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर (बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर) के द्वारा 8422009988 पर SMS करना है। SMS करने की प्रक्रिया नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में SMS वाले ऑप्शन में चले जाना है।
  • इसके बाद आपको BAL<space>Last 4 Digit of Account Number” टाइप करके बैंक अकाउंट से जोड़े मोबाइल नंबर के द्वारा 8422009988 पर SMS कर दे।
  • इसके बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपके बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस बताया जाएगा।

#3. ATM Card से Account Balance Check करें

यदि आपके पास Atm card हैं, तो किसी नजदीकी atm machine पर चले जाना है, इसके बाद आपको अपना atm card डालना है, फिर आपको saving account सेलेक्ट करके check balance को सेलेक्ट कर लेना है, फिर आपको अपना atm pin डालना है, इसके बाद आपको अपने account balance की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

#4. Google pay से account balance check करें

google pay एक UPI app है, जिससे पैसे की लेन देन से जुड़े अन्य कार्य किया जाता है और इस ऐप के माध्यम से account balance भी check किया जा सकता है, पर इसके लिए आपको Google pay मे account create करना पड़ेगा और account create करने के लिए ATM Card का होना बहुत ही जरूरी है। यदि आप bank of baroda का account balance check करना चाहते हैं, तो bank of baroda का ATM card इस्तेमाल करें।

Bank of Baroda Account Balance Check

#5. Paytm से Account Balance check करें

Paytm भी बिल्कुल google pay एक की तरह कार्य करता है, क्योंकि यह भी एक UPI App है, तो आपको bank of baroda का account balance check करने के लिए paytm ऐप के माध्यम bank of baroda के bank account को ऐड करे इसके बाद check balance के option में जाकर amount चेक कर लें।

Bank of Baroda Account Balance Check

#6. Phonepe से Account Balance check करें

Phonepe app भी paytm और google pay की तरह UPI app है, इस ऐप में भी आपको आपने bank of baroda का Atm card इस्तेमाल करके account create कर लेना है। यदि आप चाहें, कोई अन्य bank account add करके भी उसका account balance check कर सकते हैं।

Bank of Baroda Account Balance Check

#7. Aadhar card से Account balance check करें

यदि आपका mobile number आपके bank account से नही जुड़ा है, तो आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा आधार कार्ड से बैलेंस चेक कर सकते है, इसके लिए आपको किसी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा। 

और आपको अपना Adhar card, bank account name (bank of baroda) बता देना है, फिर आपको अपना fingerprint scan करना है, इसके बाद जन सेवा केंद्र वाला व्यक्ति आपका account balance बता देगा। यदि आप पैसे निकालना चाहते हैं, तो Adhar card से पैसे भी निकाल सकते हैं।

#8. Mobile Banking se account balance check करें

Bank of baroda का Mobile Banking के माध्यम से account balance check करने के लिए Google Play Store का सहारा लेकर M-Connect Plus App को install करें, इसके login की प्रक्रिया पूरा करें और अंत में आपको balance inquari में जाकर account balance check कर लेना है।

#9. Net Banking से Account balance check करें

Net Banking के माध्यम से bank of baroda का account balance check करने के https://feba.bobibanking.com/ पर जाकर लॉगिन की प्रक्रिया पूरा करें, फिर balance check के ऑप्शन में जाकर account balance check कर ले।

Bank of Baroda Account Balance Check

#10. Bank में जाकर Bank of Baroda का Account balance check करें

यदि आपके पास समय है और आपका mobile number आपके bank account से नही जुड़ा हुआ है, तो bank जाकर Bank Of Baroda bank balance check कर ले, पर bank जाते समय अपना passboook अवश्य लेकर जाए।

Conclusion

इस लेख के माध्यम से आपको Bank of Baroda ka account balance kaise check Kare के बारे में जानकारी दिया गया है, पर आपका mobile number आपके bank account से जुड़ा होना चाहिए अन्यथा आपको किसी जन सेवा केंद्र या फिर बैंक में जाकर Bank of Baroda ka account balance check करना पड़ेगा।

यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट लिंक नही है, तो बैंक में जाकर kyc फ्रॉम भरकर जमा कर दे, इसके बाद आसानी से आपका mobile number आपके bank account से जुड़ जायेगा और यदि आप atm card लेकर अपना UPI account बना लेते है, तो आपका काम और आसान हो जाएगा, साथ में पैसे भी आसानी से transfer कर सकते हैं और कैश की जरूर पड़ने पर ATM Card का इस्तेमाल करके कैश भी निकाल सकते हैं।

Bank Of Baroda Balance Check Number related (FAQ) 

Q 1. Bank Of Baroda Balance Check Number क्या है?

उत्तर: Bank Of Baroda Balance Check Number 8468001111 है, इस number के माध्यम से Bank Of Baroda Balance Check करने के लिए 8468001111 पर miss call करे, उसके बाद आपको उधर से कॉल आएगा, इसके बाद आप आसानी से Bank Of Baroda Balance Check कर सकते हैं।

Q 2. Bank of Baroda का costumer care नंबर क्या है?

उत्तर: यदि आप Bank of Baroda का costumer care से बात करना चाहते हैं, तो +91-1800-102-445 के द्वारा आसानी से बात कर सकते हैं और यह नंबर toll free नंबर है।

और पढ़ें:

YouTube Shorts Video Kaise Download Kare 2022 (2 फ्री तरीके) | यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड कैसे करे

Instagram Reels Video Download Kaise Kare (2 तरीके) | इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कैसे करे

Leave a Comment