Airtel Sim में Caller Tune कैसे लगाए 2023 (फ्री में) | एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करे

5/5 - (1 vote)

फ्री में Airtel Sim में Caller Tune कैसे लगाए: दोस्तों, आपको किसी के भी नंबर पर कॉल करते ही हेलो ट्यून (Hello Tune) जरूर सुनने को मिलता होगा। क्यूंकि लोगों को अपने नंबर पर Caller Tune लगाना काफी पसंद आता है और चूंकि लगभग सभी कंपनियों के सिम में कॉलर ट्यून लगाना फ्री होता है लेकिन कई सारे Airtel Users को यह पता नहीं होता की Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए फ्री में (Airtel Caller Tune Free) इसलिए आगे हम आपको एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करे के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। 

अलग अलग कंपनी के सिम में कॉलर ट्यून लगाने का तरीका भी अलग ही होता है। अगर आप एयरटेल सिम यूजर है और अपने नंबर पर कॉलर ट्यून लगाना चाहते है तो हमारे आज के आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्योंकि आज हम आपको Airtel Sim Me Caller Tune Kaise Lagaye Free 2022 के कई तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? (Airtel Caller Tune Free) के बारे में जान पाएंगे। 

Airtel Sim में Caller Tune कैसे लगाए फ्री में

अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते है और एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें के बारे में नही जानते है तो घबराने की जरूरत नही है क्योंकि आगे हम आपको Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए के लिए कई तरीके बताएंगे जिसे इस्तेमाल करके आप आसानी से एयरटेल की सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं के बारे में जान सकेंगे।

SMS के द्वारा एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाए

अगर आप एक सिंपल सेट में एयरटेल का सिम यूज़ करते है और यह जानना चाहते है कि Airtel Sim Me Caller Tune Kaise Set Kare तो आपको बता दें कि आप SMS के माध्यम से भी अपने Airtel सिम में Caller Tune लगा सकते है, जिसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है:

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Message को ओपन कर लें।
  • इसके बाद Message Box में जाकर SET < Movie Name > या < Song Name > Type कर लें और फिर 543215 पर Send कर दें।
  • अब इस मैसेज के रिप्लाई में आपके पास उस गाने के अलग अलग पार्ट के कॉलर ट्यून आएंगे, इनमें से जिस भी Song को आप रखना चाहते है उसके दिए गए Serial Number को Resend कर दें।
  • इसके बाद आपके नंबर पर चुने गए सांग की कॉलर ट्यून सेट हो जाती है।
  • इसके बाद कॉलर ट्यून सेट होने का कन्फर्मेशन मैसेज भी आपको प्राप्त हो जाता है। 

USSD Code के इस्तेमाल से Airtel Sim में Hello Tune कैसे सेट करे

  • सबसे पहले अपने फोन में Dial Pad ओपन कर लें और अपने एयरटेल नंबर से *678# कोड को डायल कर लें।

Airtel Sim Me Caller Tune Kaise Lagaye1

  • इसके बाद आपके सामने कई पॉपुलर Song के नेम, सीरियल नंबर के साथ आ जाएंगे।
  • अब इनमें से आप अपने पसंद के Song का सीरियल नंबर Send कर दें।
  • इसके बाद आपको इसे Confirm कर लेना होता है। 
  • अब आपके द्वारा चुनी गई Caller Tune आपके Airtel सिम पर Activate हो जाएगी।

How To Keep Caller Tune in Airtel SIM By Call

  • सबसे पहले अपने Airtel Number से 5787809 (टोल फ्री नंबर) को डायल करें।
  • अब आपको डायल किये गए नंबर पर ऑटोमेटेड आवाज सुनाई देगी। 
  • इसके बाद आपको जो भी नंबर दबाने के लिए कहा जायेगा, उसे Press कर लेना है।    
  • अब आपके सामने कई तरह के कॉलर ट्यून सुनाए जाएंगे। 
  • इसके बाद इनमें से आपको किसी एक कॉलर ट्यून को चुनने के लिए जो भी अंक दबाने के लिए कहा जाए, आपको उस अंक को दबा देना है। 
  • इस प्रकार आप ऑटोमेटेड आवाज को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपने Airtel Sim Me Caller Tune Select कर सकते है।

Wynk Music से Caller Tune कैसे लगाए

अगर आप भी अपने फ़ोन में कॉलर ट्यून लगाना चाहते है तो आगे हम आपको Wynk Music Se Caller Tune Kaise Lagaye Airtel के बारे में कुछ आसान स्टेप्स बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप एयरटेल सिम में Wynk Music से कॉलर ट्यून सेट कर सकते है:

  • सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन के प्लेस्टोर पर चले जाएं और Wynk Music App लिखकर सर्च कर लें।
  • अब सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लें और फिर इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।

Airtel Sim Me Caller Tune Kaise Lagaye1

  • इसके बाद आपको इस एप को ओपन कर लेना है, जब आप इस एप को ओपन करते है तो ये आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, जिसे आपको Give Permission के ऑप्शन पर क्लिक करके Allow कर देना है।
  • अब अगले पेज पर आपको अपनी पसंद का Language सेलेक्ट कर लेना होता है और Done के बटन को हिट कर लेना है।  
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको इसे Dark Mode पर रखने का ऑप्शन मिलेगा, अगर आपको इस फीचर का इस्तेमाल करना है तो Switch To Dark पर क्लिक कर लें और अगर नही करना है तो No, Thanks के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब नेक्स्ट पेज पर आपको सबसे ऊपर राइट साइड में Caller Tune का सिंबल दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • यदि आप Wynk Music App को फर्स्ट टाइम इस्तेमाल कर रहे है तो यहां आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, जिसे आपको यहाँ दर्ज कर लेना है।
  • अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको यहां पर दर्ज करके Login कर लेना होता है।
  • इसके बाद आपके सामने इस एप पर मौजूद सभी गानों की लिस्ट आ जायेगी, आप चाहे तो सर्च बार से जाकर अपने पसंद के गाने को सर्च भी कर सकते है।
  • अब जिस गाने को आप अपनी Caller Tune बनाना चाहते है उसे Play कर लें।

Airtel Sim Me Caller Tune Kaise Lagaye1

  • गाने के नीचे आपको Hello Tune का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने गाने के अलग अलग पार्ट के कई सारे हेलो ट्यून आ जाएंगे, अब इनमें से जिसे भी आप अपनी कॉलर ट्यून बनाना चाहते है उसे सेलेक्ट करके Set Hellotune पर क्लिक कर लें।

Airtel Sim Me Caller Tune Kaise Lagaye4

  • इसके बाद आपके Airtel Sim में Hello Tune सेट हो जाएगी।
  • उम्मीद है आप Wynk Music Se Caller Tune Kaise Set Karen के बारे में जान गए होंगे।

दूसरे की कॉलर ट्यून कॉपी करके अपने Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए

अब हम आपको सबसे आसान तरीका बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से तुरंत ही अपने Airtel Sim Me Caller Tune लगा सकते है और वो है दूसरों की हेलो ट्यून कॉपी करके। 

इसके लिए सबसे पहले उस व्यक्ति को कॉल करें जिसका Hello Tune आप Copy करना चाहते है। अब उसके फ़ोन उठाने से पहले ही अपने फ़ोन में *9 अंक को दबाना होता है। अब उस व्यक्ति का कॉलर ट्यून आपके नंबर पर सेट हो जाएगा। इसके बाद आपके नंबर पर Caller Tune सेट होने का एक कन्फर्मेशन मैसेज भी आ जाता है। 

Wynk Music Se Caller Tune Kaise Hataye

अगर आपने अपने एयरटेल सिम में हेलो ट्यून लगाया है और अब आप How To Stop Wynk Caller tune के बारे में जानना चाहते है तो आगे बताये गये प्रोसेस को फॉलो करें: 

  • अगर आप Wynk Music App द्वारा चुने गए कॉलर ट्यून को बंद करना चाहते है तो सबसे पहले Wynk Music App को ओपन कर लें।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए Caller Tune के ऑप्शन पर चले जाएं।
  • अब जिस Song को आपने कॉलर ट्यून के लिए चुन रखा है वो यहाँ पर आपको दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको यहाँ पर मौजूद थ्री लाइन पर क्लिक कर लेना है ।
  • यहाँ पर आपको कई विकल्प मिल जाएंगे, जिनमें से आपको Stop Hello Tune पर क्लिक कर लेना है।
  • अगले पेज पर यह ऐप आपको दो ऑप्शन देता है जो कि Change Hellotune और Stop Hellotune है। 
  • अब अगर आप Song चेंज करना चाहते है तो Change Hellotune के ऑप्शन पर क्लिक कर लें और अगर आप हेलो ट्यून को बंद यानी Deactivate करना चाहते है तो Stop Hellotune के बटन को क्लिक कर लें। 
  • इसके बाद आपको Deactivation Success का पॉप अप दिखाई देगा, जिसमें आपको Done पर क्लिक कर लेना होता है। 
  • इस प्रकार आप अपने Airtel सिम में Caller Tune बंद कर सकते है। 

Conclusion

इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको Airtel Sim में Caller Tune कैसे लगाए के लिए कई तरीके बताए है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से How To Set Airtel Caller Tune के बारे में जान सकेंगे। आशा करते है कि आपको यह लेख अवश्य ही पसंद आया होगा।  

FAQ – Airtel Sim Me Caller Tune Kaise Lagaye Free 2022

प्रश्न 1. क्या Wynk Music से Hello Tune सेट करने में कोई चार्ज लगता है?

उत्तर: जी नहीं ! Wynk Music से हेलो ट्यून सेट करने में आपको कोई चार्ज नहीं लगता है, यह बिल्कुल मुफ्त है।

प्रश्न 2. मैसेज के माध्यम से एयरटेल सिम में हेलो ट्यून बंद कैसे करें?

उत्तर: SMS के द्वारा कॉलर ट्यून बंद करने के लिए अपने Airtel नंबर से STOP लिखकर 543211 पर सेंड कर दें, जिसके बाद आपके एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट हो जाएगी।

और पढ़ें:

WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe | व्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज वापस कैसे लाये

गूगल मेरा नाम क्या है? – Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम बताओ?

Leave a Comment