Instagram Reels Video Download Kaise Kare (2 तरीके) | इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कैसे करे

Rate this post

Instagram Reels Video Download Kaise Kare: दोस्तों, आज के समय मे सोशल मीडिया का काफी चलन है। हम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं। वर्तमान समय मे लोग Instagram का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है या फिर आप यह भी कह सकते है कि Instagram मनोरंजन का एक अच्छा जरिया बन चुका है। 

बहुत सारे लोग ऐसे है जो कि इंस्टाग्राम पर रील्स देखना काफी पसंद करते है लेकिन उन्हें यह नही पता होता है कि Instagram Reels Video Download Kaise Kare? अगर आप भी इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड कैसे करे के बारे में जानना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आज हम आपको Instagram Reels Video Download कैसे करे? के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

Instagram Reels Video क्या है?

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे साल 2010 में रिलीज़ किया गया था। वर्तमान समय में इंस्टाग्राम 25 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है। Instagram पर आप अपने फोटोज और 60 सेकेंड तक के रील्स वीडियोस भी शेयर कर सकते है। 

सिर्फ इतना ही नही आप इंस्टाग्राम के जरिये अपने दोस्तों के साथ  वीडियो कॉलिंग भी कर सकते है और इसके साथ ही साथ मैसेज भी कर सकते है। वर्तमान समय में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल पैसे कमाने के उद्देश्य से भी किया जाता है। इंस्टाग्राम पर मौजूद फॉलो बटन से आप किसी के भी साथ आसानी से जुड़ सकते है और उसके प्रोफाइल में मौजूद चीजों को देख सकते है।

Instagram पर short Videos का भी फीचर आपको मिल जाता है जिसे ही Instagram Reels कहते है। यहाँ पर आप 15 सेकेंड तक के शार्ट वीडियोस बना सकते है। इसके साथ ही साथ आप अपने Short Videos पर तरह तरह के Effect और Audio डालकर इसे Instagram Reels के रूप में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड कर सकते है।

और पढ़ें:

Instagram Reels Video Kaise Banaye | इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए

Instagram Reels Video Viral Kaise Kare | इंस्टाग्राम रील्स वीडियो वायरल करने का तरीका

Instagram Reels Video Download Kaise Kare

जब हम इंस्टाग्राम पर रील्स देखते है तो कई सारे ऐसे Reels Video होते है जो हमें काफी पसंद होते है और जिसे डाउनलोड करने की इच्छा हमारे मन में जागृत होती है। लेकिन कई लोगों को Instagram Reels Video Download कैसे करें के बारे में जानकारी नही होती है। 

तो अगर आप भी Instagram Reels Download करना चाहते है तो इसके लिए आप इसे वेबसाइट या मोबाइल ऐप्प की मदद से डाउनलोड कर सकते है जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले है:

#1 Instagram Reels Video Website से Download कैसे करे

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम के उस रील्स वीडियो को ओपन कर लेना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है ।
  • अब आपको वीडियो के नीचे थ्री डॉट्स दिखाई देंगे, जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।

instagram video downloader

  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे जिनमें से आपको Copy Link के विकल्प का चयन कर लेना है।

instagram video downloader1

  • इसके बाद उस Video का लिंक कॉपी हो जायेगा।
  • अब अपने फ़ोन के ब्राउज़र में जाकर “Instagram Reels Video Downloader” लिखकर सर्च कर लें।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट के ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें instasave.website, indown.io, igram.io, inflact.com आदि वेबसाइट काफी प्रचलित है।
  • इनमें से आप किसी भी वेबसाइट को ओपन कर सकते है। उदाहरण के लिए यहाँ हमनें www.instavideosave.net वेबसाइट को ओपन कर लिया है।

instagram video downloader2

  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें Paste Your Instagram Reels का ऑप्शन लिखा होगा। यहाँ पर आपको Copy किये गये Link को Paste कर देना होता है।  

instagram video downloader3

  • अब इसके सामने दिए गए Download के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद आपने जिस वीडियो का लिंक पेस्ट किया था वो Reels Video ओपन हो जाएगा और इसके नीचे आपको Download Video का बटन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • इस प्रकार आप Instagram Reels Video Download in Gallery कर सकते है।

#2. Instagram Reel Video Download App

आप Apps के माध्यम से भी इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड कर सकते है। आपको Instagram Reels Video Download App बहुत सारे मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से Instagram Reel Video डाउनलोड कर सकते है। 

आज हम आपको ऐसे ही एक ऐप के बारे में बताने वाले है जिसका नाम Video Downloader For Instagram App है। आपको बता दे कि यह काफी पसंद किया जाने वाला Instagram Reels Download App है तो चलिए जानते है कि इंस्टाग्राम रील वीडियो डाउनलोड ऐप से किस प्रकार रील्स वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है: 

  • सबसे पहले आपको अपने फोन के Play store में जाकर Video Downloader For Instagram लिखकर Search कर लेना है। 
  • इसके बाद इस App को डाउनलोड करके अपने फोन में Install कर लें।

instagram video downloader4

  • अब वीडियो डाउनलोडर फ़ॉर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लें। जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो आपके सामने वीडियो डाउनलोड करने के ऑप्शन दिखाए जाएंगे, इसे सही से पढ़ लें और नीचे दिए गए Got It के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद अपना इंस्टाग्राम ओपन कर लें और जिस भी रील वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है उसे प्ले कर लें।
  • अब वीडियो के नीचे मौजूद थ्री डॉट्स के ऑप्शन पर क्लिक कर लें और इसके बाद Copy Link के विकल्प पर क्लिक करके उस वीडियो का लिंक कॉपी कर लें।
  • अब पुनः एक बार Video Downloader For Instagram App को ओपन कर लें ।
  • यहां पर आपको Paste Instagram Link Here का बॉक्स मिलेगा, जिस पर आपको Reel Video का लिंक पेस्ट कर लेना होता है।  

instagram video downloader5

  • अब आपको यहाँ पर दिए गए Download के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • इस प्रकार आप App की मदद से इंस्टाग्राम के रील वीडियो डाउनलोड कर सकते है।   

Instagram Par Reels Video Save Kaise Kare

  • सबसे पहले आप अपना इंस्टाग्राम ओपन कर लें और जिस भी वीडियो को आप Save करना चाहते है उसे ओपन कर लें।
  • वीडियो के पास आपको थ्री Dots का साइन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई विकल्प खुल जाएंगे जिनमें से आपको Save के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होता है। 

instagram video downloader6

  • Save पर क्लिक करते ही वह वीडियो आपके Instagram एकाउंट में Save हो जाएगा।
  • जिसे आप जब चाहे अपने प्रोफाइल में मौजूद थ्री डॉट्स पर क्लिक करके, वहां मौजूद Saved के विकल्प पर क्लिक कर अपने Save किये हुए Videos को बड़ी ही आसानी से देख सकते है।

और पढ़ें:

Instagram Par Followers Kaise Badhaye (1K Free) | इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक Apps 2022

Instagram Se Video Gallery Me Save Kaise Kare

अगर आप Instagram से Video Gallery में Save कैसे करें के बारे में जानना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको Instagram Account को ओपन कर लेना होता है।
  • इसके बाद जिस वीडियो को आप अपने फ़ोन की गैलरी में सेव करना चाहते है उसे ओपन कर लें।
  • वीडियो के पास आपको Three dots दिखाई देता है, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है अब आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे। जिनमें से आपको Copy Link के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • अब अपने फ़ोन के ब्राउज़र पर चले जाएं और गूगल में igram.lo वेबसाइट पर चले जाएं या फिर आप दिये गये लिंक https://igram.io/ पर भी क्लिक कर सकते है।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको Insert Instagram Link Here का बॉक्स मिलेगा।

instagram video downloader7

  • अब आपको यहाँ पर कॉपी किये गए लिंक को Paste कर लेना है।
  • इसके बाद यहां पर दिए गए Download के बटन पर क्लिक कर लें।
  • डाउनलोड पूरा होने के बाद आप अपने फ़ोन की गैलरी में जाकर उस वीडियो को देख सकते है।

Instagram Reel Video Download MP4 Format

  • आपको सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन कर लेना है। इसके बाद आप जिस भी वीडियो को सेव करना चाहते है इसे ओपन कर लें ।
  • इसके बाद वीडियो पर मौजूद थ्री डॉट्स के ऊपर क्लिक करके Copy Link के ऑप्शन पर क्लिक कर लें और यहाँ से वीडियो के लिंक को कॉपी कर लें।
  • अब आपको अपने फ़ोन के ब्राउज़र में चले जाना है और गूगल में Instagram Video Savefrom.net लिखकर सर्च कर लेना है। 

instagram video downloader8

  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आ जाएगी जिसमें से आपको Savefrom.net वेबसाइट को ओपन कर लेना होता है। 
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जहाँ पर आपको कॉपी किये गये लिंक को पेस्ट कर लेना है।

instagram video downloader9

  • इसके बाद आप नीचे दिए गए बटन Download MP4 पर क्लिक कर लें।
  • अब आगे आपको Choose Where To Download का ऑप्शन मिलेगा जिसे सेलेक्ट करके आपको Download के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • इस प्रकार आप Instagram Reels Video Download MP4 फॉरमेट में कर सकते है।

Conclusion

इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको Instagram Reel Video Download Kaise Karen के बारे में विस्तृत जानकारियाँ देने की कोशिश की है और हम आशा करते है कि आपको हमारा यह लेख अवश्य ही पसंद आया होगा और आप इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड कैसे करें के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।

FAQ – Instagram Reels Video Download Kaise Kare

Q 1. Instagram Reels Video कितने समय का होता है?

उत्तर: इंस्टाग्राम रील वीडियो 15 सेकेंड तक का होता है।

Q 2. किन तरीकों से इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है?

उत्तर: आप दो तरीकों से Instagram Reels Video डाउनलोड कर सकते है जिनमें वेबसाइट और मोबाइल ऐप्प के द्वारा है।

 

Leave a Comment