Game Khelkar Paise Kaise Kamaye 2022: आजकल के इस महंगाई के समय में पैसों की जरूरत तो हर किसी को रहती ही है इसलिए हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जरूर सोचता है। गेम खेलकर पैसे कमाए काफी मजेदार बात है, मतलब Fun के साथ-साथ गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते है। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए के बारे में ही बताने वाले है।
ताकि आप भी घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सके और अपनी छोटी बड़ी हर जरूरतों की पूर्ति कर सके, तो अगर आप भी 2022 में ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए (Game Khelkar Paise Kaise Kamaye) के बारे में जानना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Table of Contents
गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए 2022 (Game Khelkar Paise Kaise Kamaye)
आज के समय में बहुत सारे लोग गेम खेलकर मनोरंजन या टाइम पास करते हैं, उन लोगों को गेम खेल कर पैसे कमाने के तरीके के बारे में पता नहीं होता है।
यदि आपको भी Game खेलना अच्छा लगता है और साथ ही Game खेल कर Paytm Cash Earn करना चाहते हैं तो आगे हम आपको गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए Apps के बारे में बताने वाले हैं।
इन Top 5 Mobile Gaming Earning App का इस्तेमाल करके आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन गेम खेल कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
#1. Dream 11 – गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप
Dream11 आज के समय में गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप में से सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। जिसके बारे में आपने कई जगहों पर विज्ञापन भी देखे ही होंगे। अगर आप क्रिकेट प्रेमी है तो इस ऐप पर आप गेम खेलकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
Dream 11 app को आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। इस गेम में आपको कुछ खिलाड़ियों की टीम बनानी पड़ती है। इस गेम में आपको प्रिडिक्शन करना होता है। उदाहरण के स्वरूप अगर लाइव मैच चल रहा है तो इनमें से आपको कुल 11 खिलाड़ी सेलेक्ट कर लेने होते है।
अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको इसके पॉइंट्स मिलते है। यहाँ पर अगर आप 100 रुपयों से ज्यादा जीत जाते है तो जीते गये पैसों को आप आसानी से निकाल भी सकते है। सिर्फ इतना ही नही आप इस ऐप्प को शेयर करके भी एक Refer पर 500 रूपये पैसा कमा सकते है।
#2. Loco Game – लोको गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
लोको गेम भी भारत मे काफी चर्चित Game Khelkar Paise Kamane Wala App में से एक है। यह एक गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है, जहाँ आप खुद का एक गेमिंग कम्युनिटी बना सकते है। इसके अलावा लोको गेम के अंदर आपको और भी कई प्रकार के गेम खेलने को मिल जाते है जिनमें बेसबॉल गेम, लूडो, कैरम, bubble Shooter, Aqua Shooter, नाइफ निंजा और पोल आदि है।
इसे आप बड़ी ही आसानी से गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। Loco App पर आप Live Stream, Refer और Stream Watch करके बड़ी ही आसानी से पैसा कमा सकते है। आप फ्री फायर आदि गेम को लोको ऐप के अंदर Live Stream करके गोल्ड कमा सकते है और फिर उन्हें पैसों में कन्वर्ट कर सकते है।
इसके साथ ही साथ आप Loco App को रेफर करके प्रति रेफर के 30 गोल्ड जीत सकते है। आप इस ऐप्प पर दूसरे गेमर के गेम की लाइव स्ट्रीम वाच करके भी महीने का 500 से लेकर 1000 रुपयों तक Earn कर सकते है। Loco App द्वारा जीते गये पैसों को आप बड़ी ही आसानी से Paytm द्वारा निकाल सकते है। आप लोको ऐप्प से गेम खेलकर 100 रुपयों से लेकर 20 हजार तक पैसा कमा सकते है।
#3. Gamezop App – Paise Kamane Wala Game
अगर आप भी गेम खेलकर Online Earning कैसे करे के बारे में सोच रहे है तो आपको बताना चाहेंगे कि Gamezop App इसके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। जिसके द्वारा आप लूडो, क्रिकेट, कैरम, फुटबॉल, पूल जैसे गेम्स खेलकर आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते है।
गमेज़ॉप ऐप पर आप कई प्रकार के गेम्स के टूर्नामेंट और फाइट्स में हिस्सा ले सकते है। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आपको छोटा सा प्रवेश शुल्क देना पड़ता है। इसके बाद आप आसानी से यहाँ गेम खेलकर पैसा कमा सकते है।
इसके अलावा यहां पर आप 3D गेम्स, मल्टीप्लेयर गेम्स और स्पोर्ट्स गेम आदि खेलकर भी पैसा कमा सकते है। यहाँ पर Spin करके भी पैसा कमा सकते है। यहाँ आप रोजाना स्पिन करके 3 से 5 हजार रुपयों तक महीने के कमा सकते है।
यह एक गेमिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप गेम्स और टूर्नामेंट खेलकर पैसा कमा सकते है। इसके साथ ही साथ अगर आप इस ऐप्प के Referral Link को किसी के साथ शेयर करते है तो उससे भी आपको कमीशन की प्राप्ति होती है। इस ऐप के द्वारा जीती गई राशि को आप आसानी से निकाल भी सकते है।
#4. Winzo Game से गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
अगर आप भी गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप्स ढूंढ रहे तो Winzo Game ऐप एक बहुत ही अच्छा विकल्प रहेगा। आज के समय मे कई लोग इस ऐप का इस्तेमाल करके Online Earning कर रहे है। WinZo App को आप रेफर करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
इसके लिए आपको Winzo App Referral Link को शेयर करना होता है और यदि कोई आपके द्वारा रेफर किये गए लिंक से इस एप को डाउनलोड करता है तो इसके लिए आपको 100 रुपयों का बोनस प्राप्त होता है। इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
आप यहाँ पर टूर्नामेंट खेलकर भी पैसा कमा सकते है। यहाँ पर दिए गये समय पर टूर्नामेंट शुरू हो जाता है, इस Tournament के अंदर आप जितना ज्यादा किल करते है उतने ज्यादा पैसे आपको मिलते है। इसके अलावा Winzo App पर आपको कई प्रकार के गेम मिल जाते है जिनमें Free Fire, Memory Mania, Cricket, Crazy Quiz, Space Warrior, Knife Up और Bubble Shooter आदि है, जहाँ से आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते है।
इसके साथ ही साथ आपको Winzo App पर रोज स्पिन करने का मौका भी मिलता है जहाँ से आप 1000 रुपयों तक आसानी से कमा सकते है। इस ऐप पर आप Puzzle सॉल्व करके रोजाना 500 रुपयों से लेकर 1000 रुपयों तक कमा सकते है। इसके साथ ही साथ आप WinzoBaazi के जरिये भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
Winzobaazi के अंदर आपको रमी, लूडो जैसे बहुत सारे ऐप्प मिल जाते है। यहाँ पर आपको बहुत सारी कैटेगरी के गेम मिल जाते है। जैसे तीन पत्ती, बैटल, कार्ड गेम, क्रिकेट गेम आदि ऐप्प के द्वारा आप आसानी से गेम खेलकर पैसा कमा सकते है। इस ऐप पर आप 70 से भी ज्यादा गेम खेल सकते है और पैसा कमा सकते है और यहाँ से जीती गई राशि को आसानी से अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
#5. Paytm First Game – गेम खेलकर पेटीएम कैश कैसे कमाए
यदि आप भी गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते है तो Paytm First Game खेल सकते है। इस ऐप पर आप टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमा सकते है। यह भारत मे काफी चर्चित गेमिंग प्लेटफार्म है। Paytm First Game में आप Rummy, पोकर, Ludo, Block Puzzle, Racing Game जैसे 300 से भी ज्यादा गेम खेल सकते है।
यहाँ पर आपको बहुत सारे गेम मिल जाते है, जहाँ से आप अपने पसंद के अनुसार गेम सेलेक्ट करके खेल सकते है और गेम खेलकर Paytm Cash कमा सकते है। इसके अलावा Paytm First Game में बहुत सारे टूर्नामेंट भी होते रहते है जिसमे हिस्सा लेकर आप बाइक, कैश आदि जीत सकते है। यहाँ पर आप पैसे लगाकर या फ्री में दोनों ही तरीको से गेम खेल सकते है और पैसे जीत सकते है।
Paytm First Game में आपको फ्री कांटेस्ट की सुविधा भी मिल जाती है। जिसका मतलब है कि आप फ्री में गेम में हिस्सा लेकर पेटीएम कैश कमा सकते है। अगर आप गेम खेलने के शौकीन है तो Paytm First Game आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प रहेगा।
Conclusion
दोस्तों आज के इस गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए 2022 (Online Game Khelkar Paise Kaise Kamaye) के लेख में हमने आपको बताया कि 2022 में घर बैठे ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए जा सकते है।
इस आर्टिकल में बताये गये टॉप 5 गेमिंग अर्निंग एप (Top 5 Gaming Earing App) एप का इस्तेमाल करके आप काफी अच्छा इनकम कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं कि आज के इस लेख Game Khelkar Paytm Cash Kaise Kamaye से आपको काफी अच्छी जानकारी मिली होगी और आप इसे अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करेंगे ताकि वह भी गेम खेल कर पैसे कमा सकें।
FAQ – Game Khelkar Paise Kaise Kamaye 2022
Q 1. गेम खेलकर पेटीएम कैश कैसे कमाए?
उत्तर. यदि आपको गेम खेलना पसंद है तो गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे Gaming Earing App मौजूद है। जिससे आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं जिनमें से कुछ गेम खेल कर पेटीएम कैश कमाने वाले ऐप के बारे में हमने इस आर्टिकल में बता दिया है।
Q 2. फ्री में गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?
उत्तर. यदि आप बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए कई सारे Paytm Cash Gaming Apps मौजूद है। जैसे Dream 11, MPL, Winzo, Paytm First Game आदि गेमिंग ऐप का इस्तेमाल करके आप घर बैठे ऑनलाईन गेम खेलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Read More:
चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें | IMEI Number से मोबाइल कैसे ढूंढे | फोन ट्रैकर ऐप
Instagram Par Followers Kaise Badhaye (1K Free) | इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक Apps 2022