Top 5 Free Fire Gaming Smartphone Under 13000

Rate this post

आज के समय मे Free Fire Game लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाने वाला गेम बन चुका है। यही कारण है कि ज्यादात्तर लोग Mid-Range में एक अच्छे Smartphone की तलाश में रहते है जिसका इस्तेमाल बिना रुकावट के फ्री फायर गेम खेलने में किया जा सके। 

आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही Top 5 Free Fire Gaming Smartphone Under 13000 के बारे के बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना पसन्दीदा फ्री फायर गेम खेल सकते है। Best Gaming Smartphone के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Top 5 Free Fire Gaming Smartphone Under 13000

जैसा कि हम सभी जानते है कि किसी भी गेम को खेलने के लिये एक स्मार्ट फ़ोन होना तो जरूरी होता ही है लेकिन साथ ही साथ उस फ़ोन के प्रोसेसर की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। यही कारण है कि लोग मिड रेंज में अच्छे स्मार्टफ़ोन की तलाश में रहते है, जिससे फ्री फायर गेम को खेला जा सके। 

वैसे तो भारत में आपको अलग अलग दामों के स्मार्ट फ़ोन मिल जाएंगे लेकिन अगर आप एक सस्ते और अच्छे स्मार्ट फ़ोन की तलाश कर रहे है, जिसका प्रोसेसर भी बेहतरीन हो तो आगे हम आपको कुछ ऐसे ही टॉप 5 सस्ते फ्री फायर गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है:-

Redmi Note 10S

Storage64 GB
RAM6 GB
ProcessorMedia Tek Helio G 95
Battery5000 mAh Battery
Screen16.33 CM ( 6.43) Super AMOLED Display  
CameraRear Camera = 64 MP + 8 MP (Ultra Wide Angle) + 2MP

Front Camera = 13 MP

Charging Capacity33W Fast Charge

 

अगर आप Free Fire Game खेलने के शौकीन है तो Redmi Note 10S आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। इस फ़ोन में आपको बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है जिसके कारण आप फ्री फायर गेम को अच्छे से खेल सकते है। इस कारण Redmi Note 10S को Top 5 बेहतरीन फ्री फायर गेमिंग फोन में शामिल किया गया है। 

यह फ़ोन आपको अलग अलग रंगो (Shadow Black, Forest White, Deep Sea Blue) में मिल जाता है। इस फ़ोन में आप Dual SIM इस्तेमाल कर सकते है। इस फ़ोन का Weight 178.8 gm है और वही बात अगर डायमेंशन की करें तो 160.46 × 74.5 × 8.3 mm है। Redmi Note 10S फ़ोन का स्क्रीन साइज 6.43 इंच है जो कि फ्री फायर गेम खेलने के लिए बिल्कुल सही है। 

इस फ़ोन में आपको 64 GB Storage भी मिलता है। फ्री फायर गेम खेलने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है वो है Processor और इस फ़ोन में आपको Octa – core (Dual 2.05 GHz A 76 + हेक्सा 2GHz A55 CPU s) का सीपीयू, मीडिया टेक हिलियो G 95 (12 nm) चिपसेट के साथ मिल जाता है। 

जिसका सीधा अर्थ है कि आप रेडमी नोट 10s के साथ फ्री फायर गेम खेलने का मजा ले सकते है जो आपको रु13000 के अंदर ही मिल जाता है। अतः अगर आप कम बजट में एक अच्छे फ़ोन की तलाश में है, जिसका इस्तेमाल आप Free Fire Game खेलने के लिए करना चाहते है तो यह आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा।    

OppoA16 

Storage64 GB
RAM4 GB
ProcessorMedia Tek Helio G35
Battery5000 mAh Battery
Screen16.55 cm (6.52 Inch)
CameraRear Camera = 13MP + 2MP + 2MP Front Camera = 8MP
Charging Capacity18W Fast Charge

 

अधिकतर लोग फ्री फायर गेम खेलने के लिए एक ऐसे फ़ोन की तलाश में रहते है जो कि गेम खेलने के दौरान हैंग हो, इसलिए आज हम आपको Oppo A16 के बारे में बताने वाले है। इस मोबाइल फ़ोन में आपको कम दाम में बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है। जैसा कि हम सभी जानते है कि Oppo Mobile की सबसे बड़ी खासियत है कि यह बहुत ज्यादा Slim होती है, जिसके कारण फ्री फायर गेम खेलने में इसका इस्तेमाल करने में काफी आसानी होती है। 

इसके अलावा Oppo A16 फोन में Processer Media Tek Helio G35 दिया गया है ताकि आप गेम खेलते वक़्त बिना किसी रूकावट के बहुत ही अच्छे तरीके से इस फ़ोन का इस्तेमाल कर सके। जब आप इस फ़ोन से फ्री फायर गेम खेलते है तो आपको फ़ोन हेंग होने की परेशानी का सामना नही करना पड़ता है। 

Oppo कंपनी आपको रिजनेबल रेट में एक ऐसा Smart Phone दे रही है, जिसमे आपको कई सारे Features मिल जाते है जिसके अंतर्गत Oppo A16 का screen size 16.55cm(6.52’)HD+eye care Display है ताकि गेम खेलने के कारण आपकी आंखों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो। Oppo A16 में का आपको Ram / Rom (4GB / 64GB)  मिल जाता है ताकि आपको फोटोज और अन्य ऍप्लिकेशन डाऊनलोड करने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़े।  

इसके साथ ही साथ जैसा कि हम सभी जानते ही है कि Oppo फ़ोन का Camera बहुत ही ज्यादा लाजवाब होता है। अतः इस फ़ोन में आपको Free Fire गेम खेलने में काफी मज़ा भी आएगा। अब बात इसके मूल्य की करें तो इतने सारे फीचर्स के साथ आपको यह फ़ोन 12990 रुपये में आपके मिड रेंज बजट में मिल जाता है, जिसके द्वारा आप फ्री फायर गेम खेलने का भरपूर आनंद ले सकते है।

Vivo Y21E

Storage64 GB
RAM3 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 680
Battery5000 mAh Battery
Screen6.51 Inch (720×1600)
CameraRear Camera = 13MP + 2MP

Front Camera = 8MP

Charging Capacity18W Fast Charge

अगर आप फ्री फायर गेम खेलने के लिए अपने बजट के अनुसार किसी अच्छे फ़ोन की तलाश कर रहे है तो Vivo Y21E आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा। इस फ़ोन में आपको Dual Camera (13MP + 2MP) के साथ अच्छी स्क्रीन भी मिल जाती है। इस फ़ोन में आपको 6.51 इंच का एचडी + एलसीडी डिस्प्ले मिल जाता है। 

अगर बात इसकी डायमेंशन की करें तो 164.2 × 76.08 × 8mm है। इसके साथ ही साथ इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर लेंस है। इस फ़ोन में आपको 5000 mAh की बैटरी भी मिल जाती है। गेम खेलने के शौकीन लोगों को सबसे ज्यादा डर आंखों का ही रहता है तो आपको बता दें कि Vivo Y21E में आपको आई प्रोटेक्शन मोड भी मिल जाता है। 

यह फ़ोन फ्री फायर गेम खेलने वाले लोगों की पहली पसंद है जिसका मूल्य भारत मे सिर्फ 12990 है। अपनी इन्हीं विशेषताओं के कारण इस फ़ोन को Top 5 Free Fire Gaming Smartphone Under 13000 की लिस्ट में रखा गया है। इस फ़ोन में आपको 3GB RAM और 64GB का स्टोरेज भी मिल जाता है।

आपको बताना चाहेंगे कि इस फ़ोन में आपको Ultra Game Mode भी मिल जाता है जिसके कारण आपको इस फ़ोन से गेम खेलने में बहुत ही लाजवाब गेमिंग एक्सपिरीएनस मिलता है। फ्री फायर गेम खेलने के लिए दूसरी सबसे बड़ी परेशानी होती बैटरी जल्द ही खत्म होने की, अतः आपको बता दें की इस फ़ोन में आपको 18 W Fast Charging सपोर्ट मिल जाता है। यह फोन Flipkart पर रु12499 में मिल जायेगा। 

Infinix Note 12

Storage128 GB
RAM6 GB
ProcessorMedia Tek Helio 688
Battery5000 mAh
Screen6.7 Inch Full HD + AMOLED Display
CameraRear Camera = 50MP + 5 MP +2MP

Front Camera = 16MP

Charging Capacity18W Fast Charge

Infinix Note 12 को फ्री फायर गेम खेलने के लिए मिलने वाले अनगिनत फीचर्स के कारण काफी पसंद किया जाता है। Free Fire Game खेलने के लिए बड़ी स्क्रीन का आनंद लेने के लिए आपको इस फ़ोन में 6.7 inch का Full High Defination + AMOLED Display मिल जाता है। इसके अलावा 5000 mAh बैटरी भी मिलता है ताकि गेम खेलते वक़्त आपको बार बार बैटरी खत्म होने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़े। 

वहीँ बात अगर प्रोसेसर की करें तो Infinix Note 12 में आपको मीडिया टेक हेलिओ 688 Processor मिल जाता है। इस फ़ोन में आपको 6.7 inch का Full HD + AMOLED Display मिल जाता है ताकि आप फ्री फायर गेम खेलने का भरपूर आंनद ले सके। इस फ़ोन में आपको 108 Mega Pixel का कैमरा भी मिल जाता है। 

Infinix Note 12 में आपको 6 GB RAM के साथ ही साथ 64 GB का स्टोरेज भी मिल जाता है। इस फ़ोन के मौजूद Media Tek Hyper Engine 2.0 गेम बूस्ट टेक्नोलॉजी के कारण इस स्मार्टफोन के इस्तेमाल से आपको बेहतरीन गेमिंग का मज़ा मिलता है। 

अगर आप फ्री फायर गेम खेलने के लिए एक Mid-Range Smartphone की तलाश कर रहे है तो Infinix Note 12 आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। लाइट वेटेड होने के कारण इस फ़ोन से फ्री फायर गेम खेलना और भी अधिक आसान हो जाता है।

Samsung M13 

Storage64 GB
RAM12 GB
ProcessorExynos 850 (8nm)
Battery6000 mAh
Screen6.6 Inch FHD+ LCD – Infinity o Display
CameraRear Camera = 50MP + 5MP +2MP

Front Camera = 8MP

Charging Capacity18W Fast Charge

Samsung M13 स्मार्टफोन फ्री फायर खेलने के लिए एक बेहतरीन फोन है। इस फोन में आपको 6000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 18W Fast Charger भी मिल जाती है। इसमें आपको फ्री फायर का आनंद लेने के लिए बड़ी स्क्रीन 6.6 Inch की FHD+ LCD – infinity O Display भी मिल जाता है।  

अब बात करे कैमरे की तो इसमें आपको Rear में Triple Camera (50MP + 5MP + 2MP) के साथ Front Camera 8MP का मिल जायेगा, जो फोटो क्लिक करने के लिए भी काफी अच्छा है। इसमें मौजूद Exynos 850 (8nm) का प्रोसेसर भी Samsung M13 को Best Gaming Smartphone बनाता है। 

इस फोन में One UI होता है जो सबसे अच्छा UI की गिनती में आता है। इसी One UI के कारण आप इसमें Free Fire को मज़े से खेल सकते है। यह फ़ोन आपको Amazon में 13000 के Price पर मिल जायेंगे। कम Price में इतने सारे Features के वजह से ही Samsung M13 को Top 5 Free Fire Gaming Smartphone Under 13000 में रखा गया है। 

Conclusion

इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको Top 5 Free Fire Gaming Smartphone Under 13000 के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद करते हूँ कि आपको आज का हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद!

Read More:

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले, आधार कार्ड में सुधार जन्मतिथि 20223

भारतीय बाज़ार में दस्तक दे चुका है Google Pixel 6a, प्री-बुकिंग पर मिलेगी भारी छूट

Leave a Comment