Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाएं और मैच कैसे जीतें: दोस्तों, इस बदलते जमाने में अब लोग ऑनलाइन ही घर बैठे बैठे पैसा कमाने लगे है। ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन ऑनलाइन उपलब्ध है जो की पैसे कमाने के कई ऑप्शन भी देती है। ऐसी ही एक एप्लीकेशन आजकल काफी लोकप्रिय है जिसका नाम Dream 11 है। इसके विज्ञापन भी आपने जरूर देखें होंगे, बहुत सारे लोग ऐसे है जो कि ड्रीम 11 के जरिये लाखों तक कमा रहे है।
आज के आर्टिकल में हम आपको Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाएं? और मैच कैसे जीतें के बारे में सभी प्रकार की छोटी बड़ी जानकारियाँ देने वाले है जिसका लाभ उठाकर आप भी Dream 11 से पैसे जीत सकते है तो चलिए जान लेते है कि Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाये और मैच जीत कर लाखों तक कमाये।
Table of Contents
Dream 11 Kya Hai in Hindi
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने ड्रीम 11 का नाम नही सुना होगा। यहाँ तक कि आपने कई क्रिकेटर्स और सेलेब्रिटीज़ को भी Dream 11 का विज्ञापन करते हुए सुना ही होगा। ड्रीम 11 एक स्पोर्ट गेमिंग एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन पर आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी स्पोर्ट में अपनी टीम बनाकर पैसे जीत सकते है। जैसे ज्यादातर लोग Dream 11 पर क्रिकेट खेलना पसंद करते है।
यहाँ पर आप फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट और एनबीए के लिए के खिलाड़ी चुन सकते है और गेम के नियमों के अनुसार अपनी टीम बनाकर खेल सकते है। यहाँ पर आपको प्रैक्टिस मैच खेलने का भी मौका मिलता है ताकि जब आपको मैच समझ आने लग जाये तो आप अच्छे से मैच खेल सके।
Disclaimer – इस लेख में दिए गए गेम एप्प में वित्तीय जोख़िम शामिल है और इनकी आदत लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से ही खेलें।
Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाये
अगर आप पहली बार इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे है तो सबसे पहले आपके लिए यह जानना ज्यादा जरूरी है कि ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाया जाता है, जिसके बारे में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है:-
- सबसे पहले अपने फोन में Dream 11 app को डाउनलोड कर लें।
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से इस पर लॉगिन कर लेना है।
- यहाँ पर आपको कई सारे upcoming या रनिंग मैच की लिस्ट उपलब्ध मिल जाएगी।
- अब आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी मैच को सेलेक्ट कर लें और यहाँ पर मौजूद Create Team के बटन को हिट कर लें।
- इसके बाद आपको अपनी ड्रीम 11 टीम के लिए अपने खिलाड़ियों का चयन करना होता है जो कि विकेट कीपर (WK), बॉलर्स (BOWL), बैट्समैन (BAT), ऑल राउंडर्स(AR) है।
- अब आपको अपनी Dream 11 Team के लिए Captain (C) और Vice Captain (VC) बनाना होता है जिसके बाद आपकी टीम पूरी हो जाएगी।
- जब आप मैच जॉइन करते है तो आपको यहाँ पर C और VC चुनने का विकल्प मिल जाता है।
- कैप्टेन के जीतने पर आपको डबल और वाईस कैप्टेन के जीतने पर डेढ़ गुना पॉइंट्स मिलते है।
- जिस टीम का कैप्टन, वाईस कैप्टन और बाकी सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहा हो, जीत भी उसी टीम की होती है।
- इस प्रकार आप Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम बना सकते है।
Dream 11 क्रिकेट के पॉइंट सिस्टम
- यहाँ पर जब भी आपका कैप्टेन जीतता है तो उसका पॉइंट दोगुना हो जाता है।
- Vice Captain के पॉइंट 1.5 से मल्टीप्लाई हो जाते है।
- Dream 11 पर Batsman को एक रन बनाने पर 0.5 पॉइंट्स मिलते है।
- इसके अलावा bowler एक विकेट लेता है तो उसे 10 पॉइंट्स मिलते है।
- अगर कोई खिलाड़ी कैच पकड़ता है तो उसे 4 पॉइंट्स मिलते है।
- खिलाड़ी के चौका मारने पर 0.5 पॉइंट्स दिए जाते है और सिक्सर मारने पर 1 पॉइंट्स प्राप्त होते है।
Dream 11 पर मैच कैसे जीतें (Number 1 Rank कैसे लाएं)
Dream 11 में नंबर वन रैंक कैसे लाएं: ड्रीम 11 पर मैच जीतने के लिए सबसे पहले आपको संबंधित स्पोर्ट्स की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए ताकि आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करके आपको पैसे जीता सके। यहां मैच जीतने के लिए आपको अच्छी रणनीति के तहत अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों का चुनाव करना होता है।
ड्रीम 11 में पहले, मैच के एक घण्टे पहले ही कांटेस्ट जॉइन करके अपनी टीम बनानी होती थी जिसके बाद टीम में कोई बदलाव नही किया जा सकता था लेकिन अब ऐसा नही है। अब आप मैच के लिए टॉस होने के बाद भी अपनी टीम बना या फिर एडिट भी कर सकते है। चूंकि ड्रीम 11 पर कॉम्पिटिशन बहुत ही ज्यादा होता है।
इसलिए कई लोगों का मानना है कि किस्मत अच्छी होने पर आप यहाँ से लाखों तक कमा सकते है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है अगर आप समझदारी से Dream 11 Fantasy Game खेलेंगे तो आपके जीतने के अवसर बढ़ जाते है । आगे हम आपको ऐसे कई तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप ड्रीम 11 पर गेम खेलकर पैसा कमा सकते है:-
सही लीग का चुनाव करें
ड्रीम 11 पर आपको दो तरह के league मिल जाते है जो कि Grand League और Small League है। अगर आप बहुत कम पैसे लगाकर ज़्यादा कमाना चाहते है तो आपके लिए Grand League बेस्ट रहेगा लेकिन साथ ही आपको ये भी बता दें कि यहाँ पर कॉम्पिटिशन बहुत ही ज्यादा होता है और इस लीग में First Rank लाना थोड़ा मुश्किल भी होता है।
Small League में आप जिस भी हिसाब से पैसे लगाते है उसी के अनुसार ही पैसे जीत सकते है। इस लीग में बहुत ही कम लोग पैसे लगाते है अतः यहां कॉम्पिटिशन भी कम होता है। बहुत सारे लोग कम मुकाबले के कारण Small League में ही पैसा लगाना पसंद करते है।
लोग जानकारी के आभाव में भी गलत लीग का चुनाव कर लेते है इसलिए सबसे पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि आप किस लीग का चुनाव करना चाहते है।
मैच ग्राउंड की रिपोर्ट
किसी भी मैच को जीतने के लिए आपको मैच ग्राउंड की रिपोर्ट भी रखनी होती है जिनमें मैच कहाँ खेला जाएगा, ग्राउंड की पिच कैसी रहेगी, पिच किसके फेवर में रहेगी बॉलर की या बैट्समैन की, आज की पिच में कितने रन बन सकते है,
कौन कौन से खिलाड़ी आज के मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे आदि जानकारियाँ। अपनी Dream 11 Team बनाने से पहले जहाँ मैच होने वाली उसकी ग्राउंड रिपोर्ट जरूर जान लें ताकि इसका फायदा आपको कांटेस्ट जीतने में मिले।
सही टीम का चुनाव
Dream 11 में गेम जीतने के लिए सबसे जरूरी होता है कि आप एक सही टीम चुने जो कि आपको गेम में जीत दिलवा सके। जैसा कि हम सभी जानते है कि ये गेम एक प्रेडिक्शन गेम है जहाँ आप खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में सही अनुमान लगाकर जीत सकते है। आपके लिए ये बेहद ही जरूरी हो जाता है कि आपके टीम में अच्छे बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर भी हो।
Captain का सिलेक्शन
जैसा कि हम सभी जानते है, क्रिकेट के खेल को खेलने के लिए हमें अपने टीम के कैप्टेन की जरूरत पड़ती है इसलिये आपको अपने टीम में किसी एक को कप्तान बनाना पड़ता है। हमे अपने गेम में एक ऐसे खिलाड़ी को कैप्टन चुन लेना है जो को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और खेल जीताने के काबिल होता है।
अगर आपके द्वारा चुना गया कैप्टेन अच्छा प्रदर्शन करता है तो आप इस खेल को आसानी से जीत सकते है। किसी भी खिलाड़ी को Captain बनाने से पहले उसके लास्ट मैच में परफॉर्मेंस को अवश्य ही ध्यान में रखें। जैसे कि अगर आपको लगता है कि विकेट ज्यादा गिरेगी तो आप किसी बॉलर को कैप्टेन बना सकते है।
और अगर आपको लगता है कि रन ज्यादा बनेगी तो आप किसी बैट्समैन को कैप्टन बना सकते है। इस प्रकार आप Dream 11 पर संभवाना के आधार पर एक अच्छा कैप्टेन बनाकर गेम जीत सकते है।
Vice Captain का चुनाव
Captain के साथ ही आपको Vice Captain का चुनाव भी बड़े ही संभलकर करना चाहिए। किसी भी टीम का अच्छा प्रदर्शन उसके कैप्टेन के बाद वाईस कप्तान पर भी निर्भर करता है। आप एक ऐसे वाईस कैप्टन का चयन करें जो कि ऑल राउंडर की श्रेणी में से हो ताकि वो अपने बैटिंग और बॉलिंग के दम पर आपको गेम में जीत दिलवा सके।
यह भी पढ़ें:- YouTube के लिए Top 10 Video Editing Apps 2023
Conclusion
इस प्रकार आज के आर्टिकल के माध्यम से हमनें आप तक Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाये और मैच कैसे जीतें से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियाँ देने की कोशिश की है ताकि आपको भी Dream 11 में सबसे अच्छी टीम कैसे बनाये? के बारे में पता चल सके। उम्मीद करते है कि आपको यह लेख अवश्य ही अच्छा लगा होगा।
Dream 11 में ड्रीम टीम कैसे बनाएं से संबंधित कुछ प्रश्न
प्रश्न 1. Dream 11 में सबसे अच्छी टीम कैसे बनाएं?
उत्तर:- ड्रीम 11 में अच्छी टीम बनाने के लिए ये बहुत ही जरूरी है कि आपकी टीम बैलेंस्ड हो यानी आपके टीम में बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर सभी होने चाहिए। आपको उन प्लेयर्स को अपनी टीम में लेना है जो कि आपको मैच में ज़्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिलवा सके जिससे कि आपके गेम जीतने के चान्सेस बढ़ जाते है।
प्रश्न 2. Dream 11 में सबसे ज्यादा पैसा कौन जीता है?
उत्तर: ड्रीम 11 पर आप गेम प्रेडिक्शन के आधार पर खेलते है जहां अगर आपने सही टीम का चुनाव किया है और आपके प्लेयर्स अच्छा परफॉर्मेंस देते है तो आप लाखों तक जीत सकते है। कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के आरा में रहने वाले सौरभ कुमार के साथ, जिन्होंने Dream 11 के जरिये 70 लाख रूपये जीतकर अपना नाम Dream 11 में सबसे ज्यादा पैसा जीतने वाले सख़्श में दर्ज करवा लिया है।