Facebook Par Like Kaise Badhaye 2023: दोस्तों, अधिकतर लोग रोजाना फेसबुक पर कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते है फिर चाहे वो मनोरंजन के लिए हो या फिर ऑनलाइन Money Earning के लिए। फेसबुक पर सबसे ज्यादा फेमस वो व्यक्ति माना जाता है जिसके अपलोड किए हुए पोस्ट, फ़ोटो या वीडियो पर सबसे ज्यादा Likes आते है। यही कारण है कि आजकल लोग अपने पोस्ट पर लाइक की संख्या बढ़ाने की कोशिश करते रहते है। इसलिए आज हम आपको फ्री में फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये 2022 के बारे में बताने वाले है।
अगर आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करते है लेकिन आपके पोस्ट पर बहुत ही कम लाइक आता है तो हमारे आज के आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ियेगा क्योंकि यहाँ हम आपको Facebook Par Like Kaise Badhaye Free के लिए कई तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाएं के बारे में जान पाएंगे।
Table of Contents
Facebook Par Like Kaise Badhaye 2023
बहुत सारे लोग ऐसे है जो फेसबुक का इस्तेमाल करते तो है लेकिन FB Par Like Kaise Badhaye के बारे में नही जानते है इसलिए उनके पोस्ट पर ज्यादा लाइक्स भी नही आते है। अगर आप भी Facebook Par Like Kaise Badhaye in Hindi के बारे में जनाना चाहते है तो आगे हम आपको इसके लिए कई आसान तरीकों के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप फेसबुक पर काफी तेजी से लाइक बढ़ा सकते है।
FB Par Like Kaise Badhaye Tips & Tricks
अगर आप अपने FB Post Par Like Kaise Badhaye से संबंधित जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीकों को जरुर अपनाएं और अपने फेसबुक पोस्ट पर लाइक बढ़ाएं –
- अपने Facebook Account को पब्लिक करें
- दूसरों के पोस्ट को भी लाइक करें
- दोस्तों को Tag करके Like बढ़ाएं
- सही समय में फेसबुक पोस्ट करें
- लाइक के बदले लाइक ग्रुप को जॉइन करें
#1. अपने Facebook Account को पब्लिक करें
आपको बता दें कि बहुत सारे लोग एक कॉमन गलती करते है और वो ये है कि अपने फेसबुक प्रोफाइल को पब्लिक ही नही करते जिससे कि उनके द्वारा पोस्ट की गई चीजों को एक सीमित लोग ही देख पाते है।
इसलिए अगर आपको अपने FB पोस्ट पर लाइक की संख्या बढ़ानी है तो अपने प्रोफाइल को पब्लिक करें ताकि अधिक से अधिक लोग आपके द्वारा पोस्ट किए गये चीजों को देख सकें और आपको ज्यादा से ज्यादा लाइक्स मिल सके।
#2. दूसरों के पोस्ट को भी लाइक करें
FB Par Like Increase करने का दूसरा तरीका यह भी है कि अगर आप खुद के पोस्ट पर लाइक पाना चाहते है तो आपको दूसरों के पोस्ट को भी चेक करना होगा और उनके पोस्ट पर जाकर उसे लाइक करना होगा।
अगर आप दूसरों के पोस्ट को लाइक और कमेंट करेंगे तो वे भी आपके प्रोफाइल को रोजाना चेक किया करेंगे और आपके पोस्ट को लाइक भी किया करेंगे। इस तरह आप दूसरों के प्रोफइल को रोजाना चेक करके और उनके पोस्ट को लाइक करके भी अपना Facebook Like Increase कर सकते है।
#3. दोस्तों को Tag करके Like बढ़ाएं
अगर आप भी फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के तरीके के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आप अपने दोस्तों को टैग करके भी Facebook Like बढ़ा सकते है। जब भी आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर कोई भी फ़ोटो या पोस्ट डालते है तो उसमें अपने दोस्तों को Tag कर दिया कीजिये।
दोस्तों को पोस्ट पर टैग करने से उन्हें आपकी पोस्ट आसानी से दिखाई देने लग जाती है। यदि वे व्यस्त भी है तो भी फेसबुक नोटिफिकेशन के माध्यम से उन्हें पता चला जाता है कि आपने कुछ पोस्ट किया है। इस तरह यदि वे फेसबुक पर ऑनलाइन नही भी है तो भी नोटिफिकेशन के द्वारा आपके पोस्ट को देख पाएंगे।
सिर्फ इतना ही नही टैग करने से आपके पोस्ट दोस्तों के दोस्त तक भी पहुँच जाते है जिससे आपका पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाता है और आपके Facebook Likes की संख्या और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना बन जाती जाते है।
#4. सही समय में फेसबुक पोस्ट करें
फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको सही टाइम का इस्तेमाल करना सीखना होगा। जैसे कि ज्यादातर लोग अपने फ्री टाइम में ही FB पर ऑनलाइन होते है इसलिए अपने पोस्ट ऐसे समय ही डालें जब लोगों के पास फ्री टाइम होता है जैसे दोपहर या शाम के समय या छुट्टी वाले दिन।
ऐसे टाइम पर पोस्ट डालने का आपको कई फायदा मिलता है। लोगों के फ्री टाइम पर पोस्ट डालने से वे तुरंत ही आपके फ़ोटो को देखेंगे भी और पसंद आने पर Like व Comment भी करेंगे ।
#5. लाइक के बदले लाइक ग्रुप को जॉइन करें
फेसबुक पर आपको ऐसे बहुत सारे ग्रुप मिल जाते है जो कि आपको Like के बदले Like देते है। सबसे पहले आपको इन ग्रुप्स को जॉइन करना होता है। इसके बाद आपको दूसरों के पोस्ट पर जाकर लाइक एवं कमेंट करने होते है बदले में सामने वाला व्यक्ति भी आपके पोस्ट को Like और Comment करता है। ऐसे ग्रुप्स को जॉइन करके भी आप लाइक के बदले लाइक करके अपने पोस्ट पर लाइक की संख्या बढ़ा सकते है।
Facebook Par Like Kaise Badhaye App के द्वारा
दोस्तों इस मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जमाने में आपकी सुविधा के लिए ऐसी कई टूल्स ऑनलाइन उपलब्ध मिल जाते है। जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी चीज को आसानी से कर सकते है।
उसी प्रकार अगर आप फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाएं ऐप के बारे में सर्च करेंगे तो आपको ऑनलाइन ऐसे कई ऐप्पस मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपना FB Like बढ़ा सकते है। आगे हम आपको ऐसे ही Facebook Par Like Kaise Badhaye App Download के बारे में बताएंगे –
DJ Liker App का इस्तेमाल करके FB Like बढ़ाएं
अगर आप भी Fb Par Like Kaise Badhaye App Download करने के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दें कि आप DJ Liker App का इस्तेमाल करके भी Facebook Like बढ़ा सकते है। आगे हम आपको बताएंगे कि D Jliker – Free Facebook Likes App के द्वारा FB Like कैसे बढ़ा सकते है –
- आपको बता दें कि DJ Liker App – Free Facebook Likes App आपको प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही मिलेगा, आपको गूगल से डाउनलोड करना होगा।
- इसके लिए गूगल पर DJ Liker App लिखकर सर्च कर लें और डीजे लाइकर ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।
- हैकिंग जैसी समस्या से बचने के लिए, अब किसी फेक एकाउंट से DJ Liker App पर login करके Generate Key के विकल्प पर क्लिक कर लें।
- इसके बाद अब अपने Facebook Real एकाउंट को सर्च कर लें।
- इसके बाद पोस्ट पर दिए गए Auto Reaction के ऑप्शन पर क्लिक कर लें और थोड़ा सा इंतज़ार करें एवं Continue के विकल्प पर क्लिक कर लें।
- अब जिस पोस्ट पर आपको लाइक बढ़ाना है उस पोस्ट को ओपन कर लें।
- इसके बाद पोस्ट पर दिए गए Auto Reaction के विकल्प पर क्लिक कर लें।
- अब इसकी सेटिंग जैसी है ठीक वैसी ही रहने दे और Send Reactions पर क्लिक कर लें।
- अब आप देखेंगे कि आपके पोस्ट पर लाइक बढ़ना शुरू हो गया है।
- आप यहाँ पर दूसरे डिवाइस से अपना फेसबुक एकाउंट लॉगिन करके चेक कर सकते है कि आपके उस पोस्ट पर Like Increase हुआ है या नही।
- अब जब आपके FB Like बढ़ना बंद हो जाये तो DJ Liker App को लॉग आउट जरूर से कर लें।
- इस प्रकार आप एप के द्वारा फेसबुक से लाइक बढ़ा सकते है।
AbLiker App से FB पर लाइक कैसे बढ़ाएं
अगर आप भी यह जानना चाहते है कि फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाते है तो आपको बताना चाहेंगे कि अपने FB Like को बढ़ाने के लिए आप ABLiker App का भी इस्तेमाल कर सकते है। एबीलाइकर ऐप का इस्तेमाल करके आप एक बार में 400+ लाइक प्राप्त कर सकते है। आगे हम आपको बताएंगे कि ABLiker App से फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये –
- सबसे पहले ABLiker App लिखकर गूगल में सर्च करे।
- अब ऐप को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर लें।
- अब आपको यहाँ पर Sign Up With Facebook का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आपको इस एप पर Login कर लेना है।
- इसके बाद आप जिस भी टूल का उपयोग करना चाहते है, उस टूल पर क्लिक कर लें।
- अब आपको जिस भी पोस्ट पर लाइक प्राप्त करना है, उस पर क्लिक कर लें।
- इसके बाद आपके उस पोस्ट पर Like बढ़ना शुरू हो जाएगा।
- इस प्रकार आप ऐप से फेसबुक पर लाइक बढ़ा सकते है।
Facebook पर Like बढ़ाने वाले Apps List
ऊपर बताये गये ऐप्स के अलावा भी आपको ऑनलाइन ऐसे कई सारे अन्य ऐप्पस मिल जाएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने FB पर लाइक की संख्या बढ़ा सकते है। नीचे हम आपको ऐसे ही कुछ टॉप ऐप्पस के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप फ़ेसबुक पर लाइक बढ़ा सकते है –
- YO Liker
- Wefbe
- Like4Like
- MG – Likers
- Liker.Us
- LikeuLator
- Facebook Autoliker
- Fbliker.net
- Machine-liker.com
- Autoliker
Conclusion
इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको Facebook पर Like कैसे बढ़ाये 2023 के बारे में सारी डिटेल्स देने की कोशिश की है। आशा करते है कि दी गई जानकारी से आप फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाएं फ्री के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।
FAQ – Facebook पर Like कैसे बढ़ाये 2023
प्रश्न 1. फेसबुक में ज्यादा से ज्यादा लाइक प्राप्त करने के लिए क्या करे?
उत्तर: यदि आप फेसबुक में ज्यादा से ज्यादा लाइक प्राप्त करना चाहते है तो आपको अधिक से अधिक Friend बनाने होंगे और रेगुलर पोस्ट करना होगा। पोस्ट करने के समय का भी ख्याल रखें ऐसे समय पोस्ट करे जब लोग बिजी न रहते हो।
प्रश्न 2. Facebook पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?
उत्तर: फेसबुक पर फ्री में लाइक बढ़ाने के लिए आप Facebook Autoliker, DJ Liker App – Free Facebook Likes App, AbLiker App का इस्तेमाल कर सकते है।
और पढ़ें:
WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe | व्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज वापस कैसे लाये
YouTube Handle क्या है? इसके फायदे एवं Youtube Handle कैसे बनाये पूरी जानकारी