शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए 2022: दोस्तों, शेयर मार्केट का नाम सुनते ही अधिकतर लोग घबरा जाते है जिसका मुख्य कारण यह है कि शेयर बाजार (Share Market) को लेकर लोगों को विशेष जानकारी नही होती है। Share Market को लोग सिर्फ मार्केट रिस्क के नाम से ही जानते है लेकिन वास्तविकता तो यह है कि वर्तमान समय में इसी शेयर बाजार से लोग लाखों तक कमा रहे है।
अगर आप भी Share Market से पैसे कमाना चाहते है तो हमारे आज के आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ियेगा क्योंकि आज हम आपको Share Market क्या है? और 2022 में Share Market से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ताकि आप भी शेयर बाजार का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा सके।
आज के आर्टिकल में हम आपको Share Market Kya Hai in Hindi, शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए (Share Market Se Paise Kaise Kamaye), शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
Table of Contents
शेयर मार्केट क्या है (Share Market Kya Hai in Hindi)
बहुत सारे लोग ऐसे है जो कि शेयर मार्केट क्या है? के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दें कि शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है, जहाँ बहुत सारी कंपनियों के शेयर्स (Share) खरीदे और बेचे जाते है। मार्केट में होते उतार चढ़ाव के कारण share के दाम भी बढ़ते और घटते रहते है।
जब भी आप किसी कंपनी के शेयर्स खरीदते है तो आप उस कंपनी के एक तरह से पार्टनर बन जाते है। बाजार जोखिम के कारण आपको Share Market पर पैनी नजर रखनी पड़ती है ताकि सही समय पर आप कंपनी के शेयर्स खरीद और बेच सके।
प्रत्येक कंपनी के मार्केट वैल्यू के आधार पर ही उस कंपनी के शेयर्स की कीमत तय होती है। इन शेयर्स के बढ़ते–घटते कीमतों के कारण ही इन shares को खरीदने या बेचने पर लोगों को फायदा और नुकसान होता है।
और पढ़ें:
Zerodha में Demat Account कैसे खोले और पैसे कैसे कमाए | Documents, Opening Charges
OctaFX Trading App में Trading कैसे करे और OctaFX Trading से पैसे कैसे कमाए
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं
अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते है तो सबसे पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें? आपको बता दें कि इसमें पैसे लगाने के दो तरीके है जिसमें पहला NSE (National Stock Exchange) जो कि दिल्ली में स्थित है और दूसरा BSE (Bombay Stock Exchange) जो कि मुम्बई में स्थित है। Share Market में पैसा लगाने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता पड़ती है –
- सबसे पहले आपको Demat Account खुलवाना पड़ता है जिसके लिए आपको ब्रोकर से संपर्क करना होता है। अपने Demat Trading Account के अनुसार आप शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते है। एक बार आपका एकाउंट खुल जाए तो आप ऑनलाइन ही शेयर मार्केट में पैसा लगा और निकाल सकते है। आप ऑनलाइन ही शेयर के उतार चढ़ाव को भी देख सकते है।
- शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको शेयर ब्रोकर का चयन करना जरूरी होता है। यहाँ पर आपको बताना चाहेंगे कि Share Broker तीन प्रकार के होते है फुल सर्विस, डिस्काउंट और बैंक आधारित।
- हमेशा एक ऐसे शेयर ब्रोकर का चुनाव करें जो SEBI यानी Security And Exchange Board Of India में रजिस्टर्ड हो। अलग अलग शेयर ब्रोकर का शुल्क भी अलग होता है इसलिए आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार शेयर ब्रोकर का चुनाव कर सकते है। इसके साथ ही शेयर ब्रोकर द्वारा दिये गए निवेश विकल्पों और सुझावों का पालन करें।
- इसके बाद आपको अपना ट्रेडिंग करने का तरीका निर्धारित करना पड़ता है, जिसका मतलब यह है कि आप शेयर मार्केट में लांग टर्म निवेशक बनना चाहते है या फिर शार्ट टर्म ट्रेडर। बहुत सारे लोग कम समय में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए अलग अलग ट्रेडिंग विकल्पों को अपनाते है जिनमें स्विंग, इंट्राडे है। इसके अलावा आप अच्छा रिटर्न देने वाली किसी कंपनी के शेयर्स में लांग टर्म निवेश भी कर सकते है।
- शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको स्टॉक की बारीकियों को समझना भी पड़ता है और एक सही स्टॉक का चयन करना होता है। इसके लिए आप शेयर मार्केट के सभी पहलुओं की जानकारी रखकर स्टॉक में ट्रेड कर सकते है और लाभ कमा सकते है।
- आप टेक्निकल इंडीकेटर्स का उपयोग करके सही मूल्य में शेयर्स खरीद और बेच सकते है। सही ट्रिगर प्राइस का इस्तेमाल करके अपने नुकसान को सीमित रख सकते है।
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए 2022 | Share Market Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप भी शेयर मार्केट की जानकारी रखते है और Share Market में पैसा लगाना चाहते है तो आगे हम आपको Share Market से पैसे कमाने का तरीका के बारे में बताने वाले है –
#1. धैर्य रखें
शेयर मार्केट का पहला नियम है कि आपको यहाँ धैर्य बनाये रखना होगा। न ही पैसे लगाने में हड़बड़ी दिखाएं और न ही निकालने में। शेयर्स के दाम बढ़ने से पहले खरीदना और घटने से पहले ही बेच देना दोनों ही आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है। अगर आप Share Market में पैसा लगाना चाहते है तो जल्दबाजी न करें।
#2. अफवाह वाली खबरों से दूर रहे
Share Market में ज्यादातर लोग बाजार में फैलती अफवाह के कारण ही नुकसान उठाते है इसलिए आपको इन अफवाहों से बचना चाहिए। कई बार लोग कुछ कंपनियों के होते शुरुआती नुकसान को देखकर अंदाजा लगा लेते है कि यह कंपनी डूबने वाली है और फिर एक इंसान को देखकर सभी लोग उससे पैसा निकालने लग जाते है। जिसके कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। अतः अगर आप Share Market से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो सबसे पहले अफवाहों से दूर रहे।
#3. शेयर मार्केट का पूरा ज्ञान
किसी भी काम को करने से पहले आपको उसकी पूरी जानकारी होनी आवश्यक है। ठीक उसी तरह शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले आपको उसके बारे में जानकारी होनी जरूरी है तभी आप Share Market से मुनाफा कमा सकते है।
#4. निवेश करने वाली कंपनी का अध्ययन
जिस भी कंपनी के शेयर्स में आप निवेश करना चाहते है उसके बारे में पहले अच्छे से जानकारी हासिल कर लें। मार्केट रिस्क के कारण कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी फ्रॉड कंपनी के शेयर्स खरीद लेते है और बाद में वो कंपनी आपका पैसा लेकर भाग जाती है। अतः Share Bazar में पैसा लगाने से पहले मार्केट का अध्ययन जरूर कर लें।
#5. एक्स्ट्रा पैसे लगाना
शेयर मार्केट में निवेश करते वक़्त कभी भी अपनी पूरी जमा पूंजी न लगाएं। शेयर बाजार में गिरावट आने का खतरा हमेशा बना रहता है, ऐसे में पैसे डूबने का डर भी बना रहता हैं इसलिए मार्केट रिस्क को ध्यान में रखकर अपनी पूरी जमा पूंजी न लगाए।
#6. शुरुआत में कम दाम के शेयर खरीदें
अगर आपको Share Market का अच्छा अनुभव नही है तो शुरुआत में कम दाम के शेयर ही खरीदें अर्थात उस कंपनी के शेयर खरीदे जिसका मूल्य कम है ताकि अगर दुर्भाग्यपूर्ण नुकसान भी होता है तो आपको ज्यादा का नुकसान न हो और अगर प्रॉफिट होता है तो धीरे धीरे अनुभव के साथ आप और पैसा कमा पाएंगे।
#7. अपने ऊपर संयम रखें
शेयर मार्केट में कई बार देखा गया है कि लोग लालच में आकर या दूसरों के बहकावे में आकर बड़ी बड़ी कंपनियों में पैसा लगा देते है। जिससे उन्हें नुकसान भी काफी ज्यादा झेलना पड़ जाता है। शेयर बाजार में पैसा लगाते समय आपको संयम बरतने की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है इसलिए लालच न करें और मार्केट की स्टडी करके ही निवेश करें।
#8. हमेशा अप टू डेट रहे
शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपका अपडेट रहना बहुत ही जरूरी होता है। जैसा कि हम सभी जानते है शेयर बाजार जोखिम से भरा होता है। यहाँ कभी भी तेजी से गिरावट या उछाल आया जाता है इसलिए आपको यहाँ पर पैनी नजर रखनी पड़ता है। उदाहरण के लिए अगर आपको बाजार में गिरावट नजर आये तो तुरंत ही निवेश किये हुए पैसे निकाल लें और अगर किसी कंपनी के शेयर्स में उछाल नजर आए तो वहाँ पैसे निवेश कर लें।
ऐसा तभी संभव है जब आप शेयर बाजार में होने वाले गतिविधियों के बारे में अप टू डेट रहेंगे। आज के इस डिजिटल युग में आपको ऐसे कई ऑप्शन मिल जाते है जहाँ से आप शेयर मार्केट में हो रहे गतिविधियों पर नजर रख सकते है।
आपको ऐसे बहुत सारे न्यूज़ चैनल मिल जाते है जो Share Market के पल पल की खबर देते है। इसके अलावा यूट्यूब पर भी आपको कई ऐसे एक्सपर्ट मिल जाते है जिनसे आप शेयर मार्केट से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त कर सकते है।
Conclusion
इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको Share Market से पैसे कैसे कमाए 2022 के बारे में सम्पूर्ण जानकारियाँ देने की कोशिश की है ताकि आप भी इस लेख के माध्यम से Share Market Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जान सके। उम्मीद करते हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।
FAQ – Share Market Se Paise Kaise Kamaye
प्रश्न 1. शेयर मार्केट में न्यूनतम कितने रुपयों से निवेश किया जा सकता है?
उत्तर: आप शुरुवात में 1000 रूपये से भी शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है।
प्रश्न 2. क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही होता है?
उत्तर: हालांकि शेयर मार्केट बाजार जोखिम से भरा होता है लेकिन Share Market से जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त कर आप यहाँ निवेश कर सकते है। शुरुआत हमेशा छोटी रकम से करें फिर अपने अनुभव के आधार पर रिस्क लें।