Free में Digital Marketing Course कैसे करे | Digital Marketing Course Online in Hindi

5/5 - (1 vote)

Free Digital Marketing Course Kaise Kare: दोस्तों, आज के जमाने में सब कुछ डिजिटल हो चुका है। शॉपिंग से लेकर सब्जियां भी हमलोग अब ऑनलाइन खरीदते है। छोटी से लेकर बड़ी हर चीज की खरीददारी करने से पहले हमलोग इंटरनेट पर उस प्रोडक्ट का रिव्यु जरूर चेक कर लेते है तब जाकर उस चीज की खरीदी करते है। वर्तमान समय में डिजिटलकरण को इतना ज्यादा बढ़ावा मिल चुका है और डिजिटल मार्केटिंग की भी वैल्यू इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि लोग फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें (Free Digital Marketing Course in Hindi) से जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते है। 

बहुत सारे लोग ऐसे है जो Digital Marketing Course Kya Hai In Hindi के बारे में जानना चाहते है इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Digital Marketing Course क्या है? के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले है। अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना चाहते है तो आज के हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्योंकि आज हम आपको Free में Digital Marketing Course कैसे करे के बारे में बताने वाले है। 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है (What is Digital Marketing in Hindi)

वर्तमान समय में सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है। अपने स्मार्टफोन से इंटरनेट का इस्तेमाल करके हमलोग बस कुछ ही सेकंड के अंदर सारी जानकारियाँ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है, जिससे काम करना और भी ज्यादा आसान हो चुका है, फिर चाहे वो ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन रिचार्च, टिकट बुकिंग, बिल पेमेंट करना हो या फिर किसी को घर बैठे पैसे भेजना हों। 

इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के कारण आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) को लोग अपना रहे है। इसलिए आजकल प्रायः सभी कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग का ही इस्तेमाल कर रही है। Digital Marketing का अर्थ होता है इंटरनेट के इस्तेमाल से प्रोडक्ट्स या सेवाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना। 

आज के समय में हर व्यक्ति अपना ज्यादा से ज्यादा समय इंटरनेट पर ही बिताता है इसलिए डिजिटल मार्केटिंग को काफी फायदेमंद भी माना जाता है। Digital Marketing Course में इसी से संबंधित जानकारियाँ प्रदान की जाती है। ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से बिल्कुल फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी कर सकते है। 

और पढ़ें:

Snapchat क्या है और Snapchat कैसे यूज करे | स्नैपचैट कैसे चलाते है पूरी जानकारी

Josh App से पैसे कैसे कमाए (5 तरीके) | Josh App Se Paise Kaise Kamaye 2022

Digital Marketing Course करने के फायदे (Benefits)

अगर आप भी Digital Marketing Course के फायदे के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दें कि वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के आपको अनेक फायदे मिलते है। Digital Marketing के द्वारा आप अपना करियर बना सकते है और अच्छा पैसा भी कमा सकते है। आगे हम आपको Digital Marketing Course करने के Benefits के बारे में बताने वाले है

  • Digital Marketing Course करके आप Affiliate Marketing के द्वारा अपना करियर और पैसा दोनों ही कमा सकते है।
  • आने वाले समय में इसी तरह से Digital Marketing की मांग बढ़ती ही रहेगी। 
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आप अपने इच्छा के अनुसार इस सेक्टर में काम कर सकते है।
  • Digital Marketing Course के द्वारा आपको खुद का बिजनेस करने में काफी मदद मिलती है।
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके आप Freelancer का भी काम कर सकते है, जिसमें आपको किसी के अधीन काम करने की जरूरत नही पड़ती है बल्कि आप प्रोजेक्ट के लिए काम करते है और उस प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद आपको निर्धारित पैसे मिल जाते है।
  • Digital Marketing Course करके आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है।
  • जो लोग ऑनलाइन बिजनेस, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग आदि करना चाहते है, उनके लिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना काफी फायदेमंद है।
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीख कर आप घर बैठे कई तरीकों से पैसा कमा सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (Types Of Digital Marketing) 

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार के बारे में जानना चाहते है, तो आगे हम आपको डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार के बारे में बताएंगे

SEO (Search Engine Optimization): सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के द्वारा ही गूगल सर्च पर कोई भी वेबसाइट पहले नजर आती है। इस तकनीक के माध्यम से Viewers की संख्या बढ़ती है और वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक भी आता है। इसके लिए वेबसाइट में कीवर्ड्स का उपयोग Seo गाइड लाइन्स के मुताबिक डालना होता है। 

Social Media: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं। वर्तमान समय में इसका इस्तेमाल मनोरंजन के साथ ही साथ Earning के लिए भी किया जा रहा है, फिर चाहे वो फेसबुक, इंस्टाग्राम या कोई अन्य सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म हो।

Youtube Channel: आज के समय मे YouTube का इस्तेमाल प्रोडक्ट प्रोमोशन के लिए काफी ज्यादा किया जाता है। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल लोगों द्वारा काफी ज्यादा किया जाता है।

Apps Marketing: ऐप्प के द्वारा भी प्रोडक्ट्स प्रोमोट किये जाते है। बहुत सारी कंपनियां ऐसी है जो ऐप्स के माध्यम से भी अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट और सेल करती है।

Email Marketing: अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी कस्टमर्स तक ईमेल के द्वारा पहुँचाना ही ईमेल मार्केटिंग कहलाता है। Email Marketing के जरिये भी कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स का प्रोमोशन करती है।

फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें | Digital Marketing Course Online

अगर आप भी Free Digital Marketing Course करना चाहते है तो आपको बता दें कि आप बड़ी ही आसनी से फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स ऑनलाइन सिख सकते है, जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले है –  

#1. गूगल पर फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखें (Digital Marketing Course Google)

इस डिजिटल युग में किसी भी चीज की जानकारी हासिल करनी हो तो हम पहले गूगल सर्च ही करते है। गूगल पर आप Free Digital Marketing Course भी कर सकते है। गूगल का Digital Unlocked Course करके आप मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीख सकते है। Google ने MEIT के सहयोग से एक प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरूआत 2017 में की थी।  

आपको बता दें कि यहाँ पर 20 कोर्स उपलब्ध है, जिसे आप बिना किसी शुल्क दिए सीख सकते है। यहाँ कोर्स के सभी चैप्टर को वीडियो के माध्यम से समझाया जाता है और हर चैप्टर के खत्म होने पर आपके नॉलेज की जांच क्विज के माध्यम से की जाती है। कोर्स के अंत में 40 सवालों का एग्जाम भी लिया जाता है। यदि आप एग्जाम में पास हुए तो ही आपको सर्टिफिकेट प्रदान की जाती है। 

Digital Unlocked पर ऑनलाइन मार्केटिंग से संबंधित 17 से भी ज्यादा कोर्स उपलब्ध है जिनमें understand customers needs and online behaviour, Promote a business with content, Get a business online, Promote a business with online advertising आदि है। 

डिजिटल अनलॉक्ड पर फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखने के लिए आपका गूगल एकाउंट होना अनिवार्य है। गूगल एकाउंट बना लेने के बाद Google Digital Unlocked पर Sign In करके Online Course में जाकर किसी भी कोर्स को पढ़ या सीख सकते है। 

#2. LearnVern से फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें

अगर आप निःशुल्क डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में सर्च कर रहे है तो आपको बता दें कि LearnVern भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है जहाँ आप बिना पैसे खर्च किए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी सीख सकते है। हिंदी भाषा में कोर्स उपलब्ध होने से आपको यहाँ समझने में ज्यादा आसानी होती है। 

LearnVern में आप डिजिटल मार्केटिंग के कई सारे मॉडल्स सीख सकते है जिनमें introduction Of Digital Marketing, Digital Marketing Strategy, Content Marketing, Email Marketing, Mobile Marketing, Video Marketing, Social Media Marketing, Search Engine Optimization आदि है। 

#3. Udemy से Free Digital Marketing Course कैसे करे 

मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के लिए Udemy काफी ज्यादा प्रचलित है। आपको बता दें कि यहाँ पर आपको Paid और Free दोनों ही प्रकार के कोर्स मिल जाते है जो कि 65 से भी ज्यादा अलगअलग भाषाओं में उपलब्ध है। यहां पर आपको Digital Marketing Basics Course, Email Marketing Mastery, Ultimate Blogging Course In Hindi जैसे कई प्रकार के कोर्स उपलब्ध मिल जाते है। 

यहाँ पर आप Basics से लेकर Advanced Digital Marketing Course With Certificate Online कर सकते है। इसके अलावा आप प्लेस्टोर से Udemy App भी डाउनलोड कर सकते है जिसके द्वारा आप मोबाइल पर Free Digital Marketing Course पढ़ सकते हैं।

#4. Facebook Blue Print Course (Digital Training Hub)

डिजिटल ट्रेनिंग हब को फेसबुक के द्वारा 22 नवंबर, 2017 में शुरू किया गया था। Digital Training Hub को शुरू करने का उद्देश्य लोगों को डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान करना है। इसके द्वारा लोगों को डिजिटल कौशल प्रदान किया जाता है। यहाँ पर आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स ऑनलाइन हिंदी भाषा में उपलब्ध मिलेगी। 

कोर्स के प्रत्येक चैप्टर में आपको 4 Lession मिल जाते है। हर लेसन खत्म होने के बाद आपके नॉलेज की जांच की जाती है। सवालों का सही सही जवाब देने के बाद ही आप आगे का लेसन पढ़ सकते हैं।

#5. Great Learning के द्वारा फ्री डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें

Great Learning की बात करें तो अब तक यहां पर 82,000 से भी ज्यादा लोग Enroll कर चुके है। यहाँ पर आपको फ्री और पेड दोनों तरह के कोर्स उपलब्ध मिल जाते है। शुरुआत करने के लिए यह काफी अच्छा विकल्प है। यहाँ से लर्निंग मटेरियल को पीडीएफ फॉरमेट में डाउनलोड भी किया जा सकता है।  

ग्रेट लर्निंग पर लेसन खत्म होने के बाद क्विज के माध्यम से आपके नॉलेज की जांच की जाती है। great Learning पर Digital Marketing Course करने के बाद में आपको निःशुल्क सर्टिफिकेट भी प्राप्त होता है। अर्थात आप यहाँ Free Online Digital Marketing Course With Certificate कर सकते है। 

और पढ़ें:

YouTube Shorts Video Kaise Download Kare 2022 (2 फ्री तरीके) | यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड कैसे करे

Instagram Reels Video Download Kaise Kare (2 तरीके) | इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कैसे करे

Conclusion

इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको Online Free Digital Marketing Course Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि आपको फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें की पूरी डिटेल्स प्राप्त हो। उम्मीद करते है कि आपको यह लेख अवश्य ही पसंद आया होगा।  

FAQ – Free में Digital Marketing Course Online कैसे करे 

प्रश्न 1. क्या मैं मोबाइल पर ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकता हूँ?

उत्तर: जी हाँ ! आप अपने मोबाइल पर बहुत आसानी से फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स हिंदी में सिख सकते है। जिसके बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गयी है। 

प्रश्न 2. Digital Marketing Course Fees कितनी है?

उत्तरदोस्तों हम आपको बता दे की डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए आपको 10000- 50000 सालाना फीस देना पड़ सकता है। लेकिन आप चाहे तो ऑनलाइन फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स भी कर सकते है। 

1 thought on “Free में Digital Marketing Course कैसे करे | Digital Marketing Course Online in Hindi”

  1. You’ve given a good hook in the intro of this blog and the rest of the blog is also filled with knowledge. I’ll appreciate it you if could check my blog also.

    Reply

Leave a Comment