Demat Account Kya Hai in Hindi: दोस्तों, आपने जरूर कभी ना कभी शेयर मार्केट के बारे में सुना होगा और आपने शेयर मार्केट में पैसे invest करने के लिए सोचा भी होगा, पर जब आपने शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में पता किया होगा, तब आपको एक शब्द मिला होगा “डिमैट अकाउंट” तो काफी लोग यह नहीं जानते है की डिमैट अकाउंट क्या होता है, इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Demat Account क्या है और Demat Account कैसे खोले के बारे में बताने वाले है।
यदि आप Share market, Mutual Fund, SIP, IPO, gold आदि में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो डिमैट अकाउंट (Demat Account) बहुत ही जरूरी है। इस इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है, जिनके माध्यम से बिना किसी समस्या के काफी आसानी से आप अपना Demat Account open कर सकते हैं। डिमैट अकाउंट ओपन करवाने के लिए कोई पैसे चार्ज करता है, तो कोई फ्री में open करता है, तो आप अपने अनुसार डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
तो दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से आपको इस बात की जानकारी देंगे कि Demat Account kya hai? डिमैट अकाउंट के फायदे, डिमैट अकाउंट के नुकसान, डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए डाक्यूमेंट्स, डिमैट अकाउंट के प्रकार इसके अतिरिक्त Demat Account से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर को भी आपके साथ साझा किया जाएगा, तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि डिमैट अकाउंट क्या है?
Table of Contents
Demat Account क्या है? (What is Demat Account in Hindi)
Demat account एक digital account है, यहां पर शेयर को dematerialised format में रखा जाता है। dematerialised format के रूप में share को रखने का अर्थ यही है कि शेर को digital account तरीके से रखा जाता है और आप बिना डिमैट अकाउंट के किसी भी प्लेटफार्म पर trade नहीं कर सकते हैं।
Demat Account के प्रकार (Types Of Demat Account)
डिमैट अकाउंट मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं, जिनको नीचे निम्न प्रकार से विस्तार रूप से समझाया गया, तो आइए जानते हैं कि Demat Account कितने प्रकार कौन-कौन से हैं?
#1. Regular demat account
Regular demat account के अंतर्गत उन खाताधारक के डिमैट अकाउंट होते हैं जो देश के मूल निवासी होते हैं अर्थात यदि आप भारत देश के हैं तो भारत देश में आपका डीमेट अकाउंट, Regular demat account कहलाएगा। इसके अतिरिक्त शेयर बाजार (Share Market) में एंट्री करने वाले व्यक्ति का डिमैट अकाउंट ओपन किया जाता है।
#2. Repatriable Demat Account
Repatriable demat account के अंतर्गत वह खाताधारक आते हैं, जो मूल देश के निवासी नहीं है अर्थात जो NRI है, वह indian share market मे पैसे invest करते हैं। इसमें काफी आसानी से कोई भी ट्रेडर्स या Investors अलग-अलग देशों में शेयर को ट्रांसफर कर सकता है, फंड ट्रांसफर करने के लिए उसके पास NRI account होना बहुत ही जरूरी है।
#3. Non Repatriable Demat Account
Non Repatriable demat account, Repatriable demat account के थोड़ा समान है, पर बस इतना सा है की देश और विदेश की कमाई को एक साथ मैनेज किया जा सके। एक प्रकार से उस व्यक्ति का डिमैट अकाउंट होता है जो देश और विदेश में पैसे इन्वेस्ट करते हैं।
Demat Account Open करने के लिए दस्तावेज (Documents)
किसी भी प्लेटफार्म पर account open करने के लिए कुछ document की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए demat account open करने के लिए भी documents का होना बहुत ही जरूरी है, जो नीचे निम्न प्रकार से दी गई है –
#1. Mobile number
आज के समय में ज्यादातर काम में Mobile number की आवश्यता पड़ती है और पैसे से जुड़े कार्य में मोबाइल नंबर का होना बहुत ही जरूरी है, इसी प्रकार demat account open करने के लिए mobile number का होना बहुत ही जरूरी है।
#2. E-mail Id
यदि आप एक smartphone user है, तो बिना email id का आपका काम नही चलता होगा, तो इस तरह से demat account open करने में भी E-mail Id होना बहुत जरूरी है, इसलिए यदि आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो ईमेल आईडी क्रिएट कर ले।
#3. Adhar card
आपको इस बात की बहुत अच्छे से जानकारी है की official काम में Aadhar card होना बहुत जरूरी है और यही पता होगा की आधार के बिना bank account भी open नहीं होता है और demat account बनाने में पर्सनल डिटेल verify किए जाते हैं।
#4. Bank account
Demat account open करने के लिए bank account मांगा जाता है जिससे आप transaction की प्रक्रिया आसानी से कर सके।
#5. Pan card
जिस तरह से आप बिना पैन कार्ड के बैंक अकाउंट में अपना खाता नहीं खुलवा सकते, ठीक उसी प्रकार से आप बिना पैन कार्ड डिमैट अकाउंट ओपन नहीं करवा पाएंगे।
#6. Income Proof documents
ट्रेडिंग करने के लिए इनकम डॉक्यूमेंट मांगा जाता है, क्योंकि ट्रेडिंग के लिए बहुत जरूरी है।
#7. Signature
डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपसे सिग्नेचर भी मांगा जाएगा इसके लिए आप एक सादे पेज पर अपना सिग्नेचर करके फोटो ले ले और अपलोड कर दे।
Demat Account कैसे खोले | Demat Account open kaise kare
Demat Account Kaise Khole: आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे फ्लेटफॉर्म मिल जाएंगे, जिसकी सहायता से आप अपना Demat account open कर सकते हैं। अब हम कुछ ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बता रहे हैं, जो काफी चर्चित है। यदि आप चाहे, तो इन प्लेटफार्म की मदद से काफी आसानी से डिमैट अकाउंट create कर सकते हैं।
- Upstock
- 5paisa
- Angel One
- Zerodha
- ICICI Direct…etc
डीमैट अकाउंट के फायदे (Benefits Of Demat Account)
यदि आप कोई Demat account ओपन करवाते हैं, तो उसके बहुत सारे फायदे हो सकते हैं, जो नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं।
- Demat account के द्वारा आप ट्रेडिंग कर सकते हैं।
- डिमैट अकाउंट के माध्यम से share में पैसे इन्वेस्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- यदि अप डीमेट अकाउंट ओपन करवाते हैं, तो आपको शेयर सुरक्षित रह सकते हैं।
- Demat Account के माध्यम से बिना किसी समस्या के शेयर खरीद बेच सकते हैं और चाहे तो ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
- डिमैट अकाउंट में शेयर को dematerialised फॉर्म में रखा जाता है।
- डीमेट अकाउंट के मूल धारक की मृत्यु हो जाती है तो स्थानांतरण की सुविधा मिल जाएगी।
- डिमैट अकाउंट के माध्यम से आप अपने दस्तावेज को ट्रैक कर सकते हैं।
डीमैट अकाउंट के नुकसान (Disadvantages Of Demat Account)
Demat account के नुकसान निम्न प्रकार से नीचे दिए गए हैं, आप Demat account के नुकसान के बारे जानकारी प्राप्त करना चाहे, तो नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
- यदि आपके अलग-अलग ब्रोकरेज में डीमेट है, तो इससे आपको टैक्स के रूप में कुछ पैसे पेमेंट करेंगे पड़ेंगे।
- यदि आप अपने डिमैट अकाउंट को लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपका डिमैट अकाउंट फ्रीज हो सकता है।
Conclusion (निष्कर्ष)
यदि आप demat account open करना चाहते हैं, तो आप बहुत ही कम समय में घर बैठे online माध्यम से open कर सकते हैं और यदि आपको share market, mutual Fund, SIP, IPO आदि के बारे में जानकारी प्राप्त है, तो अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।
यदि आपने demat account open किया है, तो आप कोशिश करे की उस account को इस्तेमाल कर सके, इससे आपका अकाउंट बंद होने का चांस नहीं रहेगा और आपको पैसे कमाने का मौका भी मिल सकता है इसके अतिरिक्त आपको मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त होगी।
उम्मीद करता हूँ की आज का यह आर्टिकल Demat Account क्या है और Demat Account कैसे खोले के बारे में आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। यदि आपके कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद !
Demat Account Related FAQ
Q 1. डीमैट अकाउंट कैसे यूज़ करे?
उत्तर: डिमैट अकाउंट ओपन हो जाने के पश्चात आपको एक user id और password दिया जाता है, जिसकी सहायता से login करके share, IPO, SIP, gold आदि में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Q 2. डिमैट अकाउंट से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: Demat Account से पैसे कमाने के लिए आपको trending करना पड़ेगा और trending करने के लिए आपको शेयर बाजार (share market) के बारे में अच्छा नॉलेज होना चाहिए, तब आप अपने demat account के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
Q 3. सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है?
उत्तर: ज्यादातर लोगों का मानना है कि zerodha बहुत ही बेस्ट डिमैट अकाउंट है, पर वर्तमान समय में Upstox भी काफी अच्छे पोजीशन पर इसके अलावा और भी बहुत सारे डिमैट अकाउंट हैं, आप अपने अनुसार से सोच समझकर एक सही demat account का चयन करें।
और पढ़ें:
Bank Of Baroda का Account Balance कैसे Check करे (10 तरीके) | बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर
Yono SBI App क्या है? | Yono SBI Account कैसे बनाए, योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन