Zerodha में Demat Account कैसे खोले और पैसे कैसे कमाए | Documents, Opening Charges

Rate this post

Zerodha Me Demat Account Kaise Khole: दोस्तों, आपने जरूर कभी ना कभी Share Market, Mutual Fund, Gold, IPO आदि में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में कभी सोचा होगा, तो आज हम एक ऐसे ही प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप पैसे इन्वेस्ट कर सकते है।  

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जिस प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहे हैं, उसका नाम zerodha है, तो आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि हम आपको यह बताएंगे कि zerodha क्या है, Zerodha में Demat Account कैसे खोले और Zerodha से पैसे कैसे कमाए?

वैसे यदि आप शेयर मार्केट के क्षेत्र में नॉलेज रखते हैं, तो अवश्य आपने zerodha का नाम सुना होगा, तो आज हम आपको zerodha के बारे में कुछ बेहतरीन जानकारी देने वाले हैं।

और सबसे बड़ी बात side income करने के लिए zerodha काफी बेस्ट है, और आज के वर्तमान समय में ज्यादातर व्यक्ति side income करना चाहते हैं। यदि आपको share market के बारे में knowledge है, तो आप zerodha App को इस्तेमाल कर सकते हैं। 

तो प्रिय पाठक देर ना करते हुए, अब हम आपको बताते हैं की zerodha App kya hai और zerodha App me demat account kaise Khole साथ ही हम आपको Zerodha Account Opening Documents, Zerodha Demat Account Opening Charges क्या है? Zerodha App से पैसे कैसे कमाए के बारे में भी बताएँगे। ताकि आप zerodha App के माध्यम से side income कर सकें।

Zerodha क्या है (Zerodha kya hai in Hindi)

zerodha एक investing platform है जिसकी सहायता से आप Share Market, Mutual Fund, Gold, IPO आदि में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2010 में नितिन कमठ और निखिल कमठ के द्वारा की गई थी और आज के समय में ग्राहक के अनुसार यह कंपनी सबसे बड़ी Brokerage Company हैं।

Zerodha Company के Branches भारत के बड़ेबड़े मुख्य शहरों में स्थापित किया गया है और इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थापित है, फिलहाल Zerodha App की net Income 442 Crore से अधिक है और इस कंपनी में 1000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

आप चाहे, तो इस ऐप को अपने मोबाइल में install करके, अपना demat account create कर सकते हैं, यह Zerodha App आपको Google Play Store पर मिल जाएगा, इस ऐप के user 10 million से अधिक है।

Zerodha Me Demat Account Kaise Banaye

Zerodha App में Demat Account open करने के तरीके, offline और Online है, पर इस लेख के माध्यम से हम आपको Online demat account open करने के तरीके बताएंगे और सबसे बड़ी बात Zerodha App में Demat Account ओपन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज (Zerodha Account Opening Documents) की जरूरत पड़ेगी, इसके बाद आप आसानी से Zerodha App में Demat Account ओपन कर सकते है।

Zerodha App में Demat Account खोलने के लिए दस्तावेज 

Zerodha Account Opening Documents निम्नलिखित है –

  • Bank account
  • Mobile number
  • Email ID
  • PAN card
  • Aadhar card
  • Signature
  • Passport size photo
  • Cancel Check 
  • Account opening charge (नीचे निम्न प्रकार से दर्शाया गया है।)

Zerodha में Demat Account Opening Charges

Type of account Offline Charge Online Charge 
Commodity accountRs.200/-Rs.100/-
Trading and demat accountRs.400/-Rs.200/-
Trading limit and commodity accountRs.600/-Rs.300/-

Zerodha App में Demat Account कैसे खोले (How To Open Zerodha Demat Account)

जब आपके पास ऊपर बताए हुए डाक्यूमेंट्स उपलब्ध हो जाए, तब आप कुछ स्टेप फॉलो करके आसानी से अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते है, जो नीचे निम्न प्रकार से स्टेप वाइज दिया गया है।

  • सबसे पहले आप Zerodha App को Google Play Store से Download कर लें।

How To Open Zerodha Demat Account

  • तत्पश्चात आप इस ऐप को ओपन करें और रिजेस्टर्ड की प्रक्रिया शुरू कर दें।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको Zerodha App ओपन करके Mobile Number डाल देना है।
  • फिर आपके द्वारा दिए हुए Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे verify करा ले।
  • इसके बाद आपको अपना Name और email id डाल देना है।
  • Name और email id डाल देने के बाद आपको PAN card number, date of birth तथा इसके अतिरिक्त अपने अन्य व्यक्तिगत जानकारी को भर देना है।
  • जब आप अपने व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कर देंगे, तब आपको Demat account opening charge देना पड़ेगा, जिसके लिए आप UPI, Debit Card, Credit Card का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको connect to digilocker का option दिखाई देगा, तो आप digilocker से connect कर लें। यदि आपके पास digilocker account नहीं है, तो आप Aadhar card number का इस्तेमाल करके digilocker account ओपन कर ले।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक की पूरी जानकारी दे देना है, जिसमें आपसे Bank Name, Bank Account Holder Name, Bank Account Number, IFSC code के बारे में पूछा जाएगा।
  • तत्पश्चात एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपने मूल व्यक्तिगत जानकारी जैसे माता और पीता नाम, Married Status, Occupation, Trading Experience, Annual Income आदि के बारे में जानकारी दर्ज करना पड़ेगा।
  • इसके पश्चात आपको In Person Verification करना है।
  • वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको अपना Signature, passport size photo, cancel check Aadhar card, pan card आदि दस्तावेज का फोटो अपलोड करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, इसे वेरीफाई करना है।
  • आप इतनी प्रक्रिया पूरा कर लेंगे तब आपके ईमेल आईडी पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। जिससे आप अपने zerodha अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं और इसके बाद पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते हैं।

Zerodha App se Paise Kaise Kamaye 

जैसा कि आपको बहुत अच्छी तरह से पता है कि Zerodha App एक इन्वेस्टिंग प्लेटफार्म है, जिसके सहायता से पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमाया जाता है, तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप कुछ पैसे इन्वेस्ट करके, Zerodha App से पैसे कमा सकते हैं।

#1. Trading करके पैसे कैसे कमाए

हम सब बहुत अच्छी तरह से जानते हैं, Zerodha App के माध्यम से शेयर खरीदे जाते हैं और बेचे जाते हैं, तो आप Trading करके Zerodha App से पैसे कमा सकते हैं। बस आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छा नॉलेज होना चाहिए, क्योंकि शेयर मार्केट में नॉलेज के अनुसार हम पैसे कमा सकते हैं।

शेयर मार्केट में नॉलेज का होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि नॉलेज नहीं है, तो शेयर मार्केट में लगाए हुए पैसे को खो सकते हैं, जिससे आर्थिक रूप से नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, तो आप कोशिश करे की पहले Share Market के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें, इसके बाद ट्रेडिंग करके Zerodha App से पैसे कमाए।

#2. Refer करके Zerodha App से पैसे कैसे कमाए

यदि आप चाहें, तो Zerodha App को refer करके पैसे कमा सकते हैं, जो बिल्कुल ही साधारण काम है, Zerodha App को refer करने पर प्रत्येक refer पर ₹300 प्राप्त होंगे, यदि आपके link से दिन के 10 demat account ओपन हो जाते हैं, तो आप काफ़ी आसानी से ₹3000 कमा सकते हैं।

Zerodha App के फायदे (Benefits Of Zerodha App)

  • Zerodha App में आपको trade delivery का कोई charge नहीं देना पड़ता है।
  • Zerodha App में आपको 60 दिन यानी की 2 महीने का challenge मिलता है, यदि आप चाहें तो इसका लाभ उठा सकते हैं।
  • Zerodha App अपने ग्राहकों को zerodha coin मुफ्त में उपलब्ध करवाती है, जो website और ऐप के रूप में उपलब्ध है।
  • यदि आप Zerodha App के माध्यम से mutual fund में पैसा इन्वेस्ट करते हैं, तो कुछ भी चार्ज नहीं लगेगा।
  • Zerodha App में brokerage charge सबसे कम यानी कि 0.1% है।
  • आप इस Zerodha App की सहायता से 10 हजार करोड़ रुपए का लेन देन प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप मोबाइल की सहायता से Zerodha App में trading कर सकते हैं।
Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह बताने का प्रयास किया गया है कि zerodha App kya hai और zerodha Apne demat account kaise open Kare, यदि आपने इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ा होगा तो सारी बातें आपको अच्छे से समझ में गए होंगे, तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको अकाउंट ओपन करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

Zerodha App मैं डिमैट अकाउंट ओपन कर लेना के पश्चात आप काफी आसानी से ट्रेडिंग और इससे आपको रेप करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, पर शेयर मार्केट पैसे इन्वेस्ट करने से पहले शेयर मार्केट की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

Zerodha App related FAQ

Q 1. Zerodha App के मालिक कौन हैं?

Zerodha App के मालिक नितिन कमठ और निखिल कमठ है, जिन्होंने 2010 में इस Zerodha Company की स्थापना की थी।

Q 2. Zerodha App में ब्रोकरेज शुल्क कितना लगता है?

Zerodha App में प्रत्येक ट्रेड पर ₹20 charge लगता है, इस ऐप पर व्यापार के अनुसार चार्ज नहीं लगाए जाते हैं, आपको बस charge के रूप में ₹20 payment करने पड़ेंगे।

Q 3. क्या Zerodha App एक अच्छा ट्रेडिंग ऐप है?

Zerodha app काफी पुराना और सुरक्षित ऐप है इस बात के 10 मिलियन से ज्यादा brokerage charge भी बहुत कम लगता है, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं क्या जीरोधा एप काफी अच्छा है इसके अतिरिक्त इस ऐप के बारे में और जानना चाहते हैं, तो Zerodha App की official website या Google Play Store पर review पढ़ सकते हैं।

Q 4. Zerodha App पर अकाउंट खोलने में कितने पैसे लगते हैं?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि Zerodha App में account open करने के 2 तरीके ऑनलाइन और ऑफलाइन है। ऑनलाइन के अलग चार्ज और ऑफलाइन के अलग चार्ज है, और वैसे भी ज्यादातर लोग ऑनलाइन माध्यम से ही Zerodha App में account create करना चाहेंगे, तो online माध्यम से डिमैट अकाउंट ओपन करने में offline के अपेक्षा कम पैसा लगेगा।

गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए (₹500-₹1000 रोजाना) | Game Khelkar Paytm Cash कैसे कमाए

Moj App Par Followers Kaise Badhaye (10+ फ्री तरीके) | मौज ऐप पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये 2022

Leave a Comment