Graphic Design Kya Hota Hai (फ्री कोर्स) Graphic Designer Kaise Bane

5/5 - (1 vote)

Graphic Design Kya Hota Hai | Graphic Designer Kaise Bane 2023 (ग्राफिक डिजाइनर कोर्स): हेलो दोस्तों, क्या आप एक ग्राफिक डिजाइनर बनना चाहते हैं और आपको ग्राफिक डिजाइनर के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है, तो घबराने की बात नहीं है, क्योंकि आप इस लेख के माध्यम से काफी आसानी से समझ जाएंगे कि Graphic Design क्या है और ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने?

इसके अतिरिक्त आपको इस लेख के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए किस प्रकार के कोर्स अवेलेबल है, जिससे आप अपने अनुसार कोई भी कोर्स ज्वाइन कर एक अच्छा ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं।

और यदि आपको ग्राफिक डिजाइनर से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत हो, तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब को भी पढ़कर ग्राफिक डिजाइनर से संबंधित समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं,

तो आइए सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि Graphic Design Kya Hai? और Graphic Designer Kya Hota Hai? इसके बाद हम आपको बताएंगे कि आप Graphic Designer Kaise Bane? (Graphic Design Courses Online in Hindi Free) तो देर ना करते हुए आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं।

Graphic Design Kya Hota Hai

Graphic Design एक ऐसा Art/Skill है, जिसकी सहायता से दृश्य वस्तुएं (देखे जाने वाली वस्तुएं) रंग-रूप आकार संरचना का निर्माण करना या फिर उसमें परिवर्तन किया जाता है। Graphic Design के माध्यम से किसी भी वस्तु को सुंदर से सुंदर बनाने की कोशिश की जाती है, ताकि देखने वाले व्यक्ति को आकर्षित लगे।

आज के वर्तमान समय में Graphic Design का कार्य सॉफ्टवेयर के माध्यम से संचालित किया जाता है और काफी कुछ स्तरीय से लेकर निम्न स्तरीय तक ग्राफिक डिजाइनिंग का कार्य किया जाता है। मुख्य तक ग्राफिक डिजाइनिंग के अंतर्गत दृश्य वस्तुओं को बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है।

Graphic Design के अंतर्गत किसी वस्तु में रंग, रूप, रेखा, आकार, स्थान में परिवर्तन लाने के साथ-साथ संतुलन भी किया जाता है और जरूरत पड़ने पर text का भी कार्य किया जाता है। Graphic Design के माध्यम से कंपनियां अपने प्रोडक्ट को क्वालिटी ग्रुप में डाल कर प्रमोशन करवाती हैं।

Graphic Designer Kya Hota Hai

जैसा की अभी हमने आपको ऊपर बताया है कि Graphic Design के अंतर्गत किसी वस्तु में रंग, रूप, रेखा, आकार, टेक्स्ट, स्थान आदि बदलाव किया जाता है और यह सब कुछ इस व्यक्ति के माध्यम से किया जाता है, उसे Graphic Designer के नाम से जाना जाता है। साधारण रूप से कहा जाए तो ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करने वाले व्यक्ति को Graphic Designer कहा जाता है।

Graphic Designer Kaise Bane (ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने) 

आज के वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से Graphic Designer बन सकता है क्योंकि इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म उपस्थित है जिसके माध्यम से ग्राफिक डिजाइनिंग के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करके एक Graphic Designer बना जा सकता है

तो आइए अब हम आपको कुछ ऐसे नियम बताते हैं जिसकी सहायता से आपको ग्राफिक डिजाइनर बनने में काफी सहायता मिलेगी और आप एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनकर अपने ग्राफिक डिजाइनर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।

#1. Creativity thinking

Graphic Designer बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि Graphic Designing वाला व्यक्ति Creativity thinking का होना चाहिए, ताकि वह व्यक्ति किसी भी किसी बेकार चीज को अपनी क्रिएटिविटी से बना सके, जिससे देखने वाले व्यक्ति को बेकार चीज भी अच्छे दिखने लगे। 

Graphic Designing में Creativity thinking बहुत ही मायने रखता है, क्योंकि आप जितना अपने Designing करेंगे, आपका Design बहुत ही बेस्ट तैयार हो सकता है इसलिए सबसे पहले आप अपने अंदर Creativity thinking लाने की कोशिश करें।

अगर Creativity thinking लाने के लिए उदाहरण दिया जाए, तो आप जिस चीज को देख रहे हैं उसमें आप अपने अनुसार से बदलाव करने की कोशिश करें आप यह सोच सकते हैं की उस वस्तु के डिजाइन को और पेस्ट कैसे बनाया जा सकता है।

#2. Basic knowledge 

Creativity thinking के बारे में समझ लेने के पश्चात आपको Graphic Designing की Basic knowledge को समझने की कोशिश करें अर्थात आप लाइन, शेप, कलर, स्पेस आदि के बारे में जानने की कोशिश करें। 

Graphic Designing किस चीज का ज्यादा महत्व रहता है और ग्राफिक डिजाइनिंग को और कैसे बेहतर नजरिए से देखा जा सकता है आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करना है तब आपको Graphic Designer बनाने में बहुत ही आसानी हो जायेगी।

इन सभी चीजों को अच्छे से समझने के लिए आप Basic Graphic Designing Course कर सकते हैं आज के वर्तमान समय में बहुत सारे Graphic Designing संबंधित कोर्स अवेलेबल है, जिन्हें ढूंढने के पश्चात काफी आसानी से प्राप्त हो जाएंगे।

#3. Graphic Designing Course चुने 

जैसा की अभी हमने आपको ऊपर बताया है कि Graphic Designing की Basic knowledge 

के लिए आप Basic Graphic Designing Course कर सकते हैं तो आपको अपने बजट के अनुसार बढ़िया कोर्ट चुन लेना है। इससे आपको एक बढ़िया ग्राफिक डिजाइनर बनने में काफी मदद मिलेगी।

जिसकी सहायता से आप नई-नई चीजें सीख सकते हैं और बेस्ट से बेस्ट डिजाइन तैयार कर सकते हैं। बहुत सारी ऐसी यूनिवर्सिटी है जो ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स लॉन्च करते हैं जिसे आप खरीद कर सीख सकते हैं क्या फिर आप फ्री में चाहे तो घर बैठे यूट्यूब के माध्यम से भी सीख सकते हैं।

#4. Graphic Designing Tool को जाने 

आज के वर्तमान समय में सॉफ्टवेयर के माध्यम से बनाया हो डिजाइन काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और सॉफ्टवेयर के माध्यम से बहुत ही अच्छे से और कम समय में एक अच्छा ग्राफिक डिजाइन तैयार किया जा सकता है

तो आपको ग्राफिक डिजाइनिंग से संबंधित टूल के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना है। आप अपने डिजाइन के अनुसार Graphic Designing Tool को समझे और अवेलेबल है तो आप उसे इस्तेमाल करें अन्यथा आप उसे खरीद सकते हैं।

#5. Practice करें

जब आप Graphic Designing अच्छे से समझ जाएंगे और उसका कोर्स भी करेंगे और साथ में आपको Graphic Designing Tool भी प्राप्त हो जाए तो आपको बार-बार प्रैक्टिस करना है जब आप बार-बार प्रैक्टिस करेंगे तो आपको सीखने और समझने में काफी आसानी हो जाएंगे, जिससे आप बेहतरीन डिजाइन का निर्माण कर सकते हैं।

Graphic Designing Courses Online in Hindi

अब हम आपको कुछ बेहतरीन Graphic Designing संबंधित Course बताने जा रहे हैं इसकी सहायता से आप घर बैठे Graphic Designing सिखकर एक Graphic Designer बन सकते हैं।

Sr.No.Course Name Platform 
1.Canva Design School courses 
2.Graphic Design BasicsSkillshare
3.Learn Adobe Photoshop from ScratchUdemy
4.Graphic Design CourseMIT OpenCourseware
5.Introduction to TypographyCalifornia Institute of Arts
6.Graphic Design – Visual and Graphic DesignAllison
7.Introduction to Graphic DesignUdemy
8.Fundamentals of Creative DesignCalifornia Institute of Arts
9.Adobe Certified Online Graphic Design CourseShaw Academy

Offline Graphic Design 

यदि आप Online माध्यम से Graphic Designing Course नहीं सीखना चाहते हैं, तो आप Offline माध्यम से कुछ वर्षों के लिए कुछ कहना चाहते हैं, तो नीचे निम्न प्रकार से कुछ Offline Graphic Design Course संबंधित जानकारी दिया गया है, तो आप अपने अनुसार कोई भी कोर्स करके Graphic Designer बन सकते हैं।

Sr.No.Course Name Time Duration 
1.Certificate Course6 Month To 1 Year
2.Diploma Course1 Year
3.Bachelor Course3 to 4 Year
4.Master Degree2 Year After Bachelor

Graphic Designer Work Opportunity

अब हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं इसकी सहायता से आप करके पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्किल के माध्यम से पैसे कमाने की इच्छा होती है तो आइए जानते हैं कि आप ग्राफिक डिजाइनिंग से कैसे पैसे कमा सकते हैं।

#1. Job करके

जब कोई व्यक्ति ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स प्राप्त कर लेता है तो ज्यादातर लोग चाहते हैं कि कोई अच्छी सी जॉब मिल जाए जिससे अच्छा खासा पैसा प्राप्त हो सके तो सबसे पहले तरीका यह है कि आप जॉब करके ग्राफिक डिजाइनिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

#2. Freelancing करके

अगर आप घर बैठे ग्राफिक डिजाइनिंग के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Freelancing कर सकते हैं, जिसके लिए आप Fiverr, Upwork तथा Freelancer जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर आपको काफी आसानी से आपके अनुसार कार्य मिल सकती है।

#3.  Business करके

यदि आपके अंदर ग्राफिक डिजाइनिंग से संबंध किसी प्रकार की बिजनेस सोच रही है, तो आप बिजनेस के माध्यम से भी काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, जिसमें आप कई लोगों को काम देकर खुद की एक टीम तैयार कर सकते हैं और एक अच्छी सी कंपनी का निर्माण कर सकते हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग की फीस कितनी होती है?

Graphic Designing Courses Fee: ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स के ऊपर डिपेंड करता है कि ग्राफिक डिजाइनिंग की फीस क्या हो सकती है यदि आप डिप्लोमा या फिर कोई डिग्री ले रहे हैं तो दोनों केस में ग्राफिक डिजाइनिंग की फीस अलग-अलग है, ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स फीस 10 हजार से 50 हजार रूपये तक हो सकती है।

पर आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे फ्री ग्राफिक डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं, तो आप युटुब जैसे अन्य प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कोई ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं।

और पढ़ें:

FAQ – Graphic Designer Kaise Bane

प्रश्न 1. क्या ग्राफिक डिजाइन के लिए कोडिंग जरूरी है?

सामान्य तौर पर देखा जाए तो ग्राफिक डिजाइन में किसी प्रकार की कोडिंग की जरूरत नहीं होती है और जब आप कोडिंग सीखना चाहते हैं तो आप कोडिंग से कर राखी डिजाइन में एक नई बदलाव ला सकते हैं शायद आप अपने कोडिंग के माध्यम से ग्राफिक डिजाइन को और ही बेस्ट बनाते सकते हैं।

प्रश्न 2. ग्राफिक डिजाइनर से पैसे कैसे कमाए?

ग्राफिक डिजाइनिंग से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है। आप ग्राफिक डिजाइनिंग के सहायता से टेंपलेट्स, पोस्टर, meme जैसे अन्य चीजों को बना सकते हैं। वैसे आप फिल्ड आएंगे, तो आपको ऐसे बहुत सारे आंसर मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।

Leave a Comment