गूगल मेरा नाम क्या है? – Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम बताओ?  

Rate this post

Google Mera Naam Kya Hai: दोस्तों, आज के समय में गूगल पर आपको हर एक चीज का जवाब मिल जाता है इसलिए जब भी हमलोगों को किसी भी चीज की जानकारी लेनी होती है तो सबसे पहले हम गूगल पर ही सर्च करते है। कई लोग गूगल पर यह भी सर्च करते है कि गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai) और बदले में आपको जवाब में गूगल आपका नाम बताता है। जो आपको काफी Interesting लगता है। 

अगर आप भी गूगल से अपना नाम बुलवाना चाहते है तो आज के आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्योंकि आज हम आपको गूगल मेरा नाम क्या है? गूगल मेरा नाम बताओ, गूगल मेरा पूरा नाम क्या है, गूगल असिस्टेंट ऐप डाउनलोड कैसे करें, Google Assistant का इस्तेमाल अपने मनोरंजन के लिए कैसे करें आदि करवा देना संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इसलिए कृपया इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Google Assistant क्या है?

गूगल का इस्तेमाल तो आप भी अपने रोजमर्रा के जीवन में करते ही होंगे। Google Assistant, गूगल के द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली ही एक सर्विस है जो आपकी आवाज यानी Voice Command पर काम करती है। 

दूसरे शब्दों में आप यह भी कह सकते है कि गूगल असिस्टेंट Voice अथवा Text Command पर काम करती है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से बोलकर Google से कोई भी जानकारी हासिल कर सकते है या कोई भी साइट्स ऐप ओपन करवा सकते है।

और पढ़ें:

YouTube Shorts Video Kaise Download Kare 2022 (2 फ्री तरीके) | यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड कैसे करे

Instagram Reels Video Download Kaise Kare (2 तरीके) | इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कैसे करे

Google Assistant की विशेषताएं (Features)

  • आप गूगल असिस्टेंट का लाभ आप मुफ्त में उठा सकते है।
  • इसे आप बड़ी ही आसानी से अपने फ़ोन के प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  • अधिकतर लोग Google Assistant का इस्तेमाल अपना नाम बुलवाने के लिए और Voice Typing के लिए करते है।
  • Google Assistant का इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से Voice Typing कर सकते है।
  • अपने पसंद के गाने को आप Google Assistant की मदद से सिर्फ बोलकर सर्च कर सकते है।
  • आप अपने पसंद के किसी भी जानकारी को गूगल असिस्टेंट के साथ जोड़ सकते है।  
  • यदि आप किसी भी न्यूज को सुनना चाहते है तो आपको ब्राउज़र या क्रोम में जाने की आवश्यकता नही है आप सीधे Google Assistant में जाकर बोल सकते है और किसी भी न्यूज को आसानी से पढ़ सकते है।
  • गूगल असिस्टेंट आपको वो सारी जानकारियाँ बोलकर सुनाएगा जो आप जानना चाहते है।
  • Google Assistant के इस्तेमाल से आप गूगल स्पीकर जैसी कई गूगल की डिवाइस को नियंत्रित कर सकते है।
  • सिर्फ इतना ही नही गूगल असिस्टेंट की मदद से आप अपने किसी प्रियजन को बोलकर फ़ोन भी लगा सकते है।
  • इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट की मदद से बोलकर कई एप्स भी ओपन कर सकते है जैसे YouTube आदि।
  • गूगल असिस्टेंट पर आप टाइमर और रिमाइंडर भी ऐड कर सकते है।
  • इसके द्वारा आप यहाँ पर अलार्म भी सेट कर सकते है। यह आपको टाइम पर सेट किये काम को करने में मदद करता है।
  • अपने सुबह के खाने से लेकर रात तक के खाने का टाइम आप गूगल असिस्टेंट की मदद से मैनेज कर सकते है।   

गूगल मेरा नाम क्या है? कैसे पूछे सकते है

अगर आप गूगल से यह पूछना चाहते है कि गूगल मेरा पूरा नाम क्या है? तो इसके लिए आप Google Assistant का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप होम बटन पर होल्ड करके या Hey Google कहकर गूगल असिस्टेंट को शुरू कर सकते है और अपना सवाल पूछ सकते है। 

उदाहरण के लिए अगर आप गूगल से यह पूछना चाहते है कि गूगल मेरा नाम क्या है बताओ ज़रा? तो इसका जवाब आपको गूगल असिस्टेंट से मिल जाता है। किसी भी तरह का सवाल करने से पहले आपको Hey Google या होम बटन को होल्ड करके Google Assistant को शुरू कर लेना होता है। 

गूगल मेरा नाम बताओ – Google Mera Naam Batao कैसे पूछे

अगर आप गूगल से पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम बताओ तो बदले में गूगल आपको बताएगा कि आपका नाम क्या है? Google Assistant का इस्तेमाल करके आप Google से अपना नाम पूछ सकते है आगे हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप गूगल से पूछ सकते है कि गूगल मेरा नाम क्या है? इसके लिए आपको Google Assistant on करना होता है। 

 

आप अपने फ़ोन में Home Button को दबाकर गूगल असिस्टेंट ऑन कर सकते है। Google Assistant को On करके आप कोई भी सवाल पूछ सकते है। जैसे गूगल मेरा नाम क्या है? गूगल मेरा नाम बताइए? गूगल मेरा नाम क्या है बताइए? Google Mera Naam Kya Hai आदि।

Google Assistant

Google Assistant App Download कैसे करें

अगर आप गूगल असिस्टेंट ऐप्प डाउनलोड करना चाहते है तो आपको बता दें कि Google Assistant आप बिल्कुल फ्री में अपने स्मार्टफोन से डाउनलोड कर सकते है जिसकी प्रक्रिया निचे बतायी गई है :-

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन के प्लेस्टोर में चले जाएं।
  • इसके बाद सर्च बार में Google Assistant App लिखकर Search कर लें।
  • अब आपके सामने गूगल असिस्टेंट ऐप जायेगा। 

Google Assistant

 

  • आप Install पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड एवं इंस्टॉल कर लें।
  • इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Google Assistant App Download कर सकते है।

गूगल मेरा नाम क्या है? यह कैसे बतलाता है 

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होता है कि Google Mera Naam Kya Hai? ये कैसे बताता है। सबसे पहले तो हमें यहाँ पर ये समझना होगा कि गूगल कोई जादू की छड़ी नही है जिसे घुमाकर हम गूगल मेरा नाम क्या है? पूछ सकते है।

जब भी हमलोग गूगल पर एकाउंट बनाते है तो गूगल हमलोगों की कुछ पर्सनल डिटेल्स लेता है जिनमें आपका नाम, जेंडर, ईमेल आईडी आदि आते है। इससे आपको घबराने की जरूरत नही है क्योंकि गूगल कभी भी आपके द्वारा दी गई जानकारियों का गलत इस्तेमाल नही करता है बल्कि आवश्यकता के अनुसार आपके समक्ष रख देता है। 

Google Assistant

 

अगर आपके मोबाइल में पहले से गूगल एकाउंट बना हुआ है तो जब भी आप Google से पूछेंगे कि Google Mera Naam Kya Hai तो गूगल आपको आपका नाम बता देगा। अब अगर आपके मन में यह सवाल आये कि गूगल मेरा नाम कैसे बताता है तो इसका जवाब बेहद ही आसान है। आपके द्वारा दी गई पर्सनल जानकारियों के द्वारा ही गूगल आपको आपका नाम बताता है।   

Google Assistant फोन और Calls Command क्या है

दोस्तों लोग Google Assistant का इस्तेमाल तो करते है, लेकिन वह ये नहीं जानते की Google Assistant की मदद से Call Receive कैसे करें? तो आगे हम आपको कुछ Commands बताने जा रहे है। जिसकी सहायता से आप सभी Call को कंट्रोल कर सकते है। 

आगे कुछ उदाहरण दिए गए है। जिन्हे आप अपने जवाब के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है। आपकी Family या Relatives का नंबर जिस नाम से आपके फोन में Save है, आपको Call करने के लिए उस नाम का इस्तेमाल करना होगा। 

उदाहरण के लिए अगर आपके किसी दोस्त का नाम रोहन है और इस नाम से आपके फोन में सेव है तो आपको बोलना है Make a Call Rohan इसके बाद रोहन को Call लग जायगा। तो इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल काफी Interesting तरीके से कर सकते है और अपने काम को भी आसान बना सकते है। इसी तरह से आप दूसरी सभी कमांड का उपयोग कर सकते है।

  • Hey Google, call My Friend.
  • Hey Google, call My Father.
  • Hey Google, hang up.
  • Hey Google, redial.
  • Hey Google, call my phone.
  • Hey Google, Bluetooth pairing.
  • Hey Google, call the nearest Saloon
  • Hey Google, is my phone connected over Bluetooth?

और पढ़ें:

Mobile Se Online Train Ticket Kaise Book Kare | ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कैसे करे

Moj App Par Followers Kaise Badhaye (10+ फ्री तरीके) | मौज ऐप पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये 2022

अपने मनोरंजन के लिए Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करे

दोस्तों ज्यादातर लोग गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल अपना नाम पूछने एवं वॉइस टाइपिंग के लिए करते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि आप Google Assistant का इस्तेमाल करके अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं यदि आपको गाना सुनने का मन कर रहा हो तो आप गूगल को गाना सुनाने के लिए भी कह सकते हैं।

उदाहरण के लिए आप Google Assistant ओपन करके या बोल सकते हैं कि गूगल मुझे गाना सुनाओ? या गूगल मुझे लोरी सुनाओ? तो गूगल आपको गाना सुनाने लगेगा यह काफी इंटरेस्टिंग है।

इसके अलावा यदि आपको Game खेलने का मन कर रहा हो तो आप गूगल को बोल सकते हैं गूगल मुझे गेम खेलना है? इसके बाद आपके सामने कुछ Games जाएगी जिस पर आप क्लिक करके आप उस गेम को खेल सकते हैं।

गूगल को अपना नाम कैसे बताये? (गूगल मेरा नाम क्या है)

अगर आप गूगल से अपना नाम बुलवाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल को अपना नाम बताना पड़ता है ताकि आप Google Assistant से अपना नाम जान सके। आगे हम आपको बताने वाले हैं कि आप गूगल को अपना नाम कैसे बताये या अपना नाम कैसे बदले :-

  • इसके लिए आपको अपने फ़ोन में Google Assistant को Enable कर लेना होता है। अब गूगल असिस्टेंट को On कर लें।
  • इसके बाद Google से पूछिए कि गूगल मेरा नाम क्या है?
  • आपके सवाल करने के बाद गूगल आपको आपका नाम बताएगा। 
  • इसके बाद आपको Google Assistant से कहना है गूगल मेरा नाम बदलो।
  • अब बदले में Google आपसे आपका नाम पूछेगा और बदले में आपको अपना नाम गूगल को बता देना है। 
  • इसके बाद Google Save करने के लिए आपसे परमिशन मांगेगा और आपके द्वारा दी गई जानकारी को Save कर देगा।
  • अब आप जब भी गूगल से पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है? तो बदले में गूगल आपको आपका नाम बताएगा।

Google Assistant Enable कैसे करें 

  • अगर आपके फ़ोन में Google Assistant App मौजूद है तो इसे ओपन कर लें और अगर नही है तो अपने फोन के प्लेस्टोर पर जाकर Google Assistant ऐप डाउनलोड कर लें।
  • अब इस ऐप को ओपन कर लें।

 

इसे ओपन करने के बाद दाहिने तरफ मौजूद Icon पर क्लिक कर लें।

Google Assistant

  • अब यहाँ पर मौजूद सभी विकल्पों में से Setting के ऑप्शन को चुन लें।
  • इसके बाद Setting के सेक्शन में जाकर Google Assistant के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपको Voice Match के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद यहाँ पर मौजूद Next के बटन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपको तीन बार Ok Google अथवा Hey Google बोलना होता है।
  • इसके बाद Hey Google के विकल्प पर जाकर इसे Enable कर लें।  
  • अब आपका Google Assistant शुरू हो जाता है।

Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करें और अपना नाम कैसे बदले

अगर आपने पहले कभी Google Assistant का इस्तेमाल नही किया है तो आगे हम आपको बताएंगे कि कैसे आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते है :-

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के प्लेस्टोर से Google Assistant App डाउनलोड करना होता है।
  • इसके बाद इसे अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर लें।
  • अब अपने फ़ोन में Google Assistant को Enable कर लें।
  • इसके बाद आपको Google को बोलना है कि गूगल मेरा नाम बदलो।

Google Assistant

 

  • अब आपको बदले में गूगल असिस्टेंट से जवाब मिलेगाठीक है।  मैं आपको क्या कहकर बुलाऊँ
  • इसके बाद आप Google को अपना नाम बता दे। 

Google Assistant

 

  • उदाहरण के लिए अगर आपने गूगल को अपना नाम रोहन बताया है तो अब गूगल आपसे पूछेगाआप चाहते है कि मैं आपको रोहन कहकर बुलाऊँ क्या ये सही है?
  • अब यहाँ आपको Yes और No के दो विकल्प मिलेंगे।
  • आपको Yes पर क्लिक करके अपना नाम कन्फर्म कर लेना है।

Google Assistant

 

  • इसके बाद अब आप जब भी गूगल पर पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है? तो Google Assistant आपको आपका Name बताएगा।

Conclusion

इस प्रकार आज के इस आर्टिकल में हमनें आपको गूगल मेरा पूरा नाम क्या है? और गूगल मेरा नाम बताओसे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियाँ देने की कोशिश की है ताकि आप भी गूगल पर जाकर पूछ सके Google Mera Naam Kya Hai? उम्मीद है कि आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। और आप इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे। धन्यवाद !

और पढ़ें:

Instagram Reels Video Viral Kaise Kare | इंस्टाग्राम रील्स वीडियो वायरल करने का तरीका

Instagram Par Followers Kaise Badhaye (1K Free) | इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक Apps 2022

Google Mera Naam Kya Hai से संबंधित FAQ

प्रश्न 1. गूगल मेरा पूरा नाम क्या है बताओ?

उत्तर. गूगल से अपना नाम पूछने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट ओपन करना होगा। इसके बाद और गूगल मेरा पूरा नाम क्या है? बोल कर अपना नाम पूछ सकते हैं। 

प्रश्न 2. क्या गूगल असिस्टेंट सुरक्षित है?

उत्तर. जी हां! गूगल असिस्टेंट गूगल का ही प्रोडक्ट है जो बिल्कुल सुरक्षित है गूगल आपकी सभी डाटा को सुरक्षित रखता है इसलिए आप घबराएं नहीं। और बिना किसी चिंता के गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करें।

Leave a Comment