Google Drive Kya Hai in Hindi: दोस्तों, आजकल प्रायः सभी लोग अपने फोन का इस्तेमाल काम के लिए भी करते है और उन्हें कई तरह की फाइल्स, डेटा, फोटोज, वीडियोस आदि को अपने फोन में सेव करके रखना पड़ता है। कई बार फोन में स्पेस की कमी के कारण ज्यादा फाइल्स रखने से हमारा फ़ोन हैंग या स्लो भी चलने लग जाता है। ऐसे में हमें आवश्यकता पड़ती है एक ऐसे स्थान की जहाँ से हमारे सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स या फाइल्स आसानी से सेव हो जाये और सुरक्षित भी रखा जा सकें।
अगर आप भी ऐसे ही किसी विकल्प की तलाश में है तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज हम आपको Google Drive के बारे में बताएंगे जहाँ आप आसानी से अपने फाइल्स और डेटा को ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते है और एक्सेस भी कर सकते है।
आगे हम आपको Google Drive क्या है और इसका उपयोग कैसे करें के बारे में बताने वाले है। आज के आर्टिकल में हम आपको गूगल ड्राइव क्या है यह हमारे लिए क्यों उपयोगी है (Google Drive Kya Hai in Hindi) से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियाँ देने वाले है।
Table of Contents
Google Drive क्या है? (Google Drive Kya Hai in Hindi)
बहुत सारे लोग यह सवाल पूछते है कि गूगल ड्राइव क्या है तो आपको बता दें कि Google Drive, गूगल द्वारा ही प्रदान की जाने वाली एक ऑनलाइन स्टोरेज की सर्विस है। जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन ही अपनी सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स, फाइल्स, फोटोज, वीडियोस, पीडिएफ फाइल्स, ऐप्पस आदि को सेव कर सकते है। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर इन सभी डेटा को वापस डाउनलोड भी कर सकते है।
Google Drive का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास जीमेल आईडी का होना आवश्यक होता है। दूसरे शब्दों में आप यह भी कह सकते है कि Google Drive एक Free Cloud Based स्टोरेज सर्विस है जहाँ आप किसी भी फाइल्स को ऑनलाइन स्टोर और एक्सेस भी कर सकते है।
और पढ़ें:
Airtel Sim में Caller Tune कैसे लगाए 2023 (फ्री में) | एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करे
गूगल ड्राइव के फायदे क्या क्या है? (Benefits Of Google Drive)
- Google Drive आपको 15 GB तक की फ्री स्टोरेज स्पेस की सुविधा प्रदान करता है।
- आप कभी भी और कही से भी बैठे बैठे अपने डिवाइस के माध्यम से गूगल ड्राइव से अपना फ़ाइल आसानी से एक्सेस कर सकते है।
- गूगल ड्राइव की मदद से आप फाइल्स को दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते है।
- आमतौर पर ये समस्या सभी के फ़ोन, लैपटॉप या कंप्यूटर में होने लग जाती है कि स्पेस की कमी के कारण ममेरी फुल हो जाती है जिससे आपको आगे फाइल्स सेव रखने में दिक्कत आती है। लेकिन ड्राइव की मदद से आप Cloud Storage पर अपने सभी फाइल्स और डाक्यूमेंट्स को आसनी से सेव कर सकते है।
- यहाँ आपको 15 जीबी तक का फ्री स्टोरेज मिल जाता है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स को Google Drive में Save कर सकते है।
- Microsoft Office की ही तरह आप गूगल ड्राइव में भी कई प्रकार के डाक्यूमेंट्स तैयार कर सकते है जिनमें Spreadsheet, Presentation, Slides और Forms आदि है।
- गूगल ड्राइव एप्लीकेशन आपको Android, Web Based, IOS, Window Version जैसे सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध मिल जाता है।
- गूगल ड्राइव में आपको Goggle Forms नाम की एक एप्लीकेशन भी मिल जाती है, जिसका इस्तेमाल सर्वे लेने के लिए भी किया जाता है। इसके द्वारा आप किसी भी Topic पर सर्वे की डिटेल्स रख सकते है।
- Google Drive आपको एक सुरक्षित डेटा स्टोरेज सर्विस प्रदान करता है। अपने स्मार्ट टेक्नोलॉजी के जरिये गूगल ड्राइव आपको आसान, तेज और सुरक्षित सेवा प्रदान करता है।
- गूगल ड्राइव में डाक्यूमेंट्स स्कैन करने का टूल्स भी उपलब्ध होता है, जिसकी मदद से आप किसी भी ग्राफ़िक, डाक्यूमेंट्स को ड्राइव में ही स्कैन करके पीडिएफ फॉर्मेट में Save कर सकते है।
- गूगल ड्राइव के साथ आप G Suit पैकेज में मिलने वाले सभी ऐप्पस का फ्री में उपयोग कर सकते है और साथ ही साथ बाकी जरूरी ऐप्पस को जोड़ भी सकते है।
- यहाँ पर आपको सर्च बार का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने जरूरी फाइल्स को खोज सकते है। आप सर्च बार में डाक्यूमेंट्स का नाम डालकर भी सर्च कर सकते है।
गूगल ड्राइव में डाक्यूमेंट्स को कैसे सेव करें
अगर आप भी गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना चाहते है तो आगे हम आपको इसकी पूरी डिटेल्स देने वाले है जिसे फॉलो करके आप Google Drive में Documents Save कर सकते है:-
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Drive नाम का ऐप ओपन कर लेना होता है।
- इसके बाद जीमेल आईडी से इसमें लॉगिन कर लीजिए।
- यहाँ नीचे की ओर आपको + का आइकॉन दिखेगा, जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने Create New का पेज ओपन हो जाएगा।
- आपको यहां पर कई ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से आपको Upload के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होता है।
- इस पर क्लिक करते ही अगले पेज पर आपके फोन की गैलरी या फोन मेमोरी ओपन हो जाती है।
- अब आप यहां से जिस भी डेटा या फाइल को Drive में Save करना चाहते है उसे सेलक्ट कर सकते है।
- इसके बाद आपकी फ़ाइल अपलोड होनी शुरू हो जाएगी।
- इस प्रकार आप गूगल ड्राइव में डाक्यूमेंट्स या फ़ाइल सेव कर सकते है।
Online Google Drive में Data कैसे Save करे
अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो भी बड़ी ही आसानी से गूगल ड्राइव में फ़ाइल सेव कर सकते है और इसके साथ ही साथ Notepad, Apps, Software, Videos, Photos, Zip, RAR, Pdf भी गूगल ड्राइव में डाल सकते है तो चलिए जानते है कि PC Me Google Drive का इस्तेमाल कैसे करे:
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र के जाकर Google Drive लिखकर सर्च कर लें।
- इसे ओपन करने के बाद आपको Go To Google Drive का विकल्प मिल जाएगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।
- इसके बाद आपको अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
- यहाँ पर आपको New के नीचे My Drive का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।
- इसके बाद आपको My Drive के सेक्शंन में अपलोड करने के दो विकल्प दिख जाते है, Upload Files और Upload Folder ।
- जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है अगर आप फ़ाइल सेव करना चाहते है तो Upload Files पर क्लिक करें और अगर आप फोल्डर सेव करना चाहते है तो Upload Folder के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
- इस प्रकार आप कंप्यूटर में Data या Files को Drive में सेव कर सकते है।
और पढ़ें:
Tata Neu App क्या है? और Tata Neu App के Features क्या है पूरी जानकारी
Google Drive में Save किये हुए Photos, Videos और डेटा /फाइल्स को डाउनलोड कैसे करें
अगर आपने Google Drive में Photos, Videos, Data सेव कर रखा है और अब आप इसे डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने फोन में Google Drive को ओपन कर लें।
- इसमें आपको वो सारे फाइल्स और डेटा दिखाई देंगे, जिसे आपने Google Drive में Save किया है।
- उदाहरण स्वरूप यहाँ पर आपको वो फ़ोटो दिखाई दे रहा है, जिसे आपने यहाँ सेव किया है तो आपको उस फ़ोटो के पास दिए हुए थ्री डॉट्स पर क्लिक कर लेना होता है।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे जिनमें से आपको Download के विकल्प पर क्लिक कर लेना होता है।
- अब वो ड्राइव में सेव की हुई फ़ोटो आपके फोन में डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।
- इस प्रकार आप अपने फ़ोन से Google Drive में सेव की हुआ फाइल्स, डेटा, फोटोज, वीडियोस डाउनलोड कर सकते है।
- यहाँ पर आपको बता दें कि अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते है तो ड्राइव में सेव की हुई फ़ाइल को वापिस डाउनलोड करने के लिए आपको File पर राइट क्लिक कर लेना होता है , जहाँ से आप अपनी जरूरत के अनुसार Files और Data डाउनलोड कर सकते है।
Conclusion
इस प्रकार आज के आर्टिकल के माध्यम से हमनें आपको Google Drive क्या है और इसका उपयोग कैसे करें से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियाँ देने की कोशिश की है ताकि आप तक Google Drive Kya Hai in Hindi से संबंधित सभी डिटेल्स पहुँच सकें। उम्मीद करते है कि आपके लिए हमारा ये आज का आर्टिकल जरूर फायदेमंद साबित होगा।
Google Drive से संबंधित कुछ प्रश्न (FAQ)
प्रश्न 1. गूगल ड्राइव में फ्री सर्विस में कितना जीबी तक इस्तेमाल कर सकते है?
उत्तर: गूगल ड्राइव में आपको 15 जीबी तक का फ्री स्टोरेज मिल जाता है लेकिन अगर आप इससे ज्यादा की सर्विस चाहते है सब्सक्रिप्शन प्लान भी ले सकते है।
प्रश्न 2. Google Drive को कब लांच किया गया था?
उत्तर: गूगल ड्राइव को Google द्वारा 24 अप्रैल, 2012 को लांच किया गया था।
प्रश्न 3. गूगल ड्राइव में मैक्सिमम कितने साइज की फाइल या डाक्यूमेंट्स सेव की जा सकती है?
उत्तर: Google Drive पर आप अधिकतम 5 TB तक की फाइल अपलोड कर सकते है।
और पढ़ें:
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे 2023 | Driving Licence Apply Online